जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार, 11.1 हजार नगद जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना रामनगर पुलिस ने गश्त के दौरान जुआ खेलते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रामनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पौराधार क्षेत्र में कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपये का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जिसमे कृष्ण कुमार यादव, पिंकू सिंह एवं संजय श्रीवास्तव सभी निवासी राजनगर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।पुलिस ने मौके से ₹11,120 नगद एवं ताश के पत्ते बरामद किए। आरोपियों के विरुद्ध थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 212/25 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, एचसी सनत द्विवेदी, एचसी अमित पटेल, एचसी निरंजन खलखो, आर अनुराग सिंह एवं आर अनुराग भार्गव की सक्रिय भूमिका रही।