हाई स्कूल को मिली पीएम श्री की स्कूल की सौगात, शैक्षणिक विकास की ऐतिहासिक उपलब्धि

हाई स्कूल को मिली पीएम श्री की स्कूल की सौगात, शैक्षणिक विकास की ऐतिहासिक उपलब्धि


अनूपपुर

प्रधानमंत्री स्कूल विकास योजना (पीएम श्री) के अंतर्गत जिले के भालूमाड़ा हाई स्कूल को ‘पीएम श्री स्कूल’ के रूप में स्वीकृति मिल गई है, जिसकी विधिवत शुरुआत वर्तमान शैक्षणिक सत्र से होगी।इस निर्णय से क्षेत्र के विद्यार्थियों,अभिभावकों रहवासियों  व शिक्षकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

जिले के वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पांडे के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में यह उपलब्धि एक सकारात्मक परिवर्तन का संकेत है,जिससे न केवल स्थानीय छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिलेगा,बल्कि क्षेत्र की शैक्षणिक छवि भी सशक्त होगी।साथ ही भालूमाड़ा मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में उन्नत करने की दिशा में  श्रमजीवी पत्रकार परिषद संगठन के  संभागीय संरक्षक मंडल अध्यक्ष कैलाश पाण्डेय द्वारा किए गए लगातार प्रयास,प्रशासनिक अनुशंसा एवं सामुदायिक समर्थन ने इस उपलब्धि को संभव बनाया।यह हम नहीं जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ रमसा देवेश सिंह बघेल ने अनौपचारिक चर्चा में जानकारी देते हुए कहा की कैलाश पाण्डेय के प्रयास से यह हाई स्कूल हुई है,और हमें बहुत खुशी है कि एक पत्रकार के जनहित और शिक्षा के लिए जागरूक होने पर यह सौगात मिली है,जिसे हाई स्कूल भालूमाड़ा होने में तीन साल लग गए थे।लेकिन पांडे के सतत् प्रयास तथा समय-समय पर विभिन्न स्तरों पर पत्राचार,जनसमर्थन एवं शासन से संवाद स्थापित किए जाने के परिणामस्वरूप पहले हाई स्कूल और अब पीएम श्री स्कूल के रूप में मान्यता प्राप्त हुई।

पीएम श्री के रूप में अब विद्यालय में निम्नलिखित नवाचार और व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाएंगी जैसे स्मार्ट क्लासरूम एवं डिजिटल लर्निंग राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बहुआयामी मूल्यांकन प्रणाली कौशल आधारित (Skill-Based) शिक्षा का समावेश विज्ञान,गणित एवं भाषा प्रयोगशालाओं का विकास हरित एवं समावेशी शिक्षण वातावरण इत्यादि। यह विद्यालय अब भालूमाड़ा क्षेत्र के गरीब,वंचित व आदिवासी परिवारों के बच्चों के लिए एक शैक्षणिक वरदान बनकर उभरेगा।इससे न केवल विद्यार्थियों का पलायन रुकेगा बल्कि भविष्य में यह स्कूल पूरे जिले के लिए मॉडल शैक्षणिक संस्थान का स्वरूप ग्रहण करेगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget