5 दिनों से जिले में घूम रहा है हाथी, खेत, बाड़ी व घरो को पहुँचा रहा नुकसान, लोगो को एलर्ट रहने की सलाह
*प्रशासन व वन विभाग एलर्ट, हाथी की कर रहा है निगरानी*
अनूपपुर
एक बार फिर दो दांत वाला एक बड़ा नर हाथी विगत 5 दिन पहले छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही की सीमा को पार करते हुए मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी,अनूपपुर वन परिक्षेत्र,थाना की सीमा से घूमता हुआ विगत तीन दिनों से वन परिक्षेत्र एवं थाना राजेंद्रग्राम के इलाके में घूम रहा है, दिन का समय जंगल में बिताते हुए शाम एवं रात होते ही जंगल से लगे ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर ग्रामीणों के मकान में तोड़फोड़ कर खेत एवं बांडियो में लगे विभिन्न प्रकार की फसलों को अपना आहार बना रहा है, बुधवार की सुबह यह हाथी राजेंद्रग्राम थाना एवं वन परिक्षेत्र के गुट्टीपारा बीट के जंगल में पहुंचकर ठहरा हुआ है।
दो दांत वाला एक नर हाथी 22 अगस्त की सुबह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके से सीमा को पार कर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी थाना एवं वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं वन बीट चोलना में प्रवेश कर, कुकुरगोड़ा में एक महिला यशोदा सिंह को घायल कर धनगवां के जंगल में ठहरते हुए, देर शाम एवं रात को कुसुमहाई गांव में पुरुषोत्तम सिंह का मकान तोड़ कर, लहरपुर के गोडानटोला में 46 वर्षीय हेमराज सिंह को घायल कर जैतहरी नगर के बस स्टैण्ड से तिपान नदी पार कर गोबरी के जंगल से ठेगरहा में कुन्ना कोल के घर का दरवाजा तोड़ कर अन्दर रखे सामान को निकाल कर खाते, फैलाते वन परिक्षेत्र अनूपपुर के दुधमनिया बीट के गौरेला पंचायत के वरटोला से लगे जंगल में ठहरे कर रात को गौरेला पंचायत के ठेही गांव में जयलाल सिंह के घर को तोड़ते जंगल हो कर बैहार पंचायत के दोखहाटोला में रामदास बैगा,मोहन बैगा के खेत/बांडी में लगे अनाज खाते देर रात राजेंद्रगाम के कछुवाकोनहा निवासी कोदूलाल सिंह, रघुनाथ सिंह एवं गुरुदयाल सिंह के घरों में तोड़फोड़ कर घर में रखे विभिन्न तरह के अनाजों को खाते हर्रई,गिरारी से सुबह होने पर वन बीट पटना के छुलहा,गढ़ी के जंगल में ठहर कर रात में बधार,गिरारीखुर्द,हर्षवाह से सुबह होने पर वन परिक्षेत्र जैतहरी के वन बीट बैहार के जंगल जो राजेंद्रग्राम के मझगवां पंचायत के भाटीबहरा गांव से लगा हैं, ठहरते रात होने पर मझगवां गांव में छोटू सिंह के घर में तोड़फोड़ कर लोहारिनटोला से जोहिला नदी पार कर बसनिहा से शहडोल अमरकंटक मुख्य मार्ग पार कर वरटोला में मनोहर सिंह का घर तोड़ते, छपानी में कृष्णा सिंह,कमल सिंह के घर को नुकसान पहुंचाते छींदपानी बीट,गाम पंचायत जीलंग के जंगल में ठहरे कर रात होने पर छींदपानी के बैगानटोला में राम सिंह एवं भोला सिंह के घरों में तोड़फोड़ कर घर में रखे विभिन्न तरह के अनाजों को खाते जंगल के अंदर 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तय कर बुधवार की सुबह वन बीट गुट्टीपारा पंचायत लमसरई के केशवानी गांव के आमाटोला से लगे जंगल में ठहरा हुआ है।
एक अकेले हाथों के निरंतर विचरण करने पर वनविभाग का गश्ती दल संबंधित वन परिक्षेत्र के वन अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ हाथी के विचरण पर निगरानी करते हुए हाथी के संभावित विचरण क्षेत्र में जाने वाले इलाके के ग्रामीणों को सुरक्षित रहने हेतु विभिन्न माध्यमों से अपील कर सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की है यह हाथी पूर्व में आए अपने तीन अन्य साथियों के विचरण क्षेत्र इलाके से राजेंद्रग्राम में आगे की ओर बढ़ रहा है।