समाचार 01 फ़ोटो 01

5 दिनों से जिले में घूम रहा है हाथी, खेत, बाड़ी व घरो को पहुँचा रहा नुकसान, लोगो को एलर्ट रहने की सलाह

*प्रशासन व वन विभाग एलर्ट, हाथी की कर रहा है निगरानी*

अनूपपुर

एक बार फिर दो दांत वाला एक बड़ा नर हाथी विगत 5 दिन पहले छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही की सीमा को पार करते हुए मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी,अनूपपुर वन परिक्षेत्र,थाना की सीमा से घूमता हुआ विगत तीन दिनों से वन परिक्षेत्र एवं थाना राजेंद्रग्राम के इलाके में घूम रहा है, दिन का समय जंगल में बिताते हुए शाम एवं रात होते ही जंगल से लगे ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर ग्रामीणों के मकान में तोड़फोड़ कर खेत एवं बांडियो में लगे विभिन्न प्रकार की फसलों को अपना आहार बना रहा है, बुधवार की सुबह यह हाथी राजेंद्रग्राम थाना एवं वन परिक्षेत्र के गुट्टीपारा बीट के जंगल में पहुंचकर ठहरा हुआ है।

दो दांत वाला एक नर हाथी 22 अगस्त की सुबह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके से सीमा को पार कर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी थाना एवं वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं वन बीट चोलना में प्रवेश कर, कुकुरगोड़ा में एक महिला यशोदा सिंह को घायल कर धनगवां के जंगल में ठहरते हुए, देर शाम एवं रात को कुसुमहाई गांव में पुरुषोत्तम सिंह का मकान तोड़ कर, लहरपुर के गोडानटोला में 46 वर्षीय हेमराज सिंह को घायल कर जैतहरी नगर के बस स्टैण्ड से तिपान नदी पार कर गोबरी के जंगल से ठेगरहा में कुन्ना कोल के घर का दरवाजा तोड़ कर अन्दर रखे सामान को निकाल कर खाते, फैलाते वन परिक्षेत्र अनूपपुर के दुधमनिया बीट के गौरेला पंचायत के वरटोला से लगे जंगल में ठहरे कर रात को गौरेला पंचायत के ठेही गांव में जयलाल सिंह के घर को तोड़ते जंगल हो कर बैहार पंचायत के दोखहाटोला में रामदास बैगा,मोहन बैगा के खेत/बांडी में लगे अनाज खाते देर रात राजेंद्रगाम के कछुवाकोनहा निवासी कोदूलाल सिंह, रघुनाथ सिंह एवं गुरुदयाल सिंह के घरों में तोड़फोड़ कर घर में रखे विभिन्न तरह के अनाजों को खाते हर्रई,गिरारी से सुबह होने पर वन बीट पटना के छुलहा,गढ़ी के जंगल में ठहर कर रात में बधार,गिरारीखुर्द,हर्षवाह से सुबह होने पर वन परिक्षेत्र जैतहरी के वन बीट बैहार के जंगल जो राजेंद्रग्राम के मझगवां पंचायत के भाटीबहरा गांव से लगा हैं, ठहरते रात होने पर मझगवां गांव में छोटू सिंह के घर में तोड़फोड़ कर लोहारिनटोला से जोहिला नदी पार कर बसनिहा से शहडोल अमरकंटक मुख्य मार्ग पार कर वरटोला में मनोहर सिंह का घर तोड़ते, छपानी में कृष्णा सिंह,कमल सिंह के घर को नुकसान पहुंचाते छींदपानी बीट,गाम पंचायत जीलंग के जंगल में ठहरे कर रात होने पर छींदपानी के बैगानटोला में राम सिंह एवं भोला सिंह के घरों में तोड़फोड़ कर घर में रखे विभिन्न तरह के अनाजों को खाते जंगल के अंदर 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तय कर बुधवार की सुबह वन बीट गुट्टीपारा पंचायत लमसरई के केशवानी गांव के आमाटोला से लगे जंगल में ठहरा हुआ है।

एक अकेले हाथों के निरंतर विचरण करने पर वनविभाग का गश्ती दल संबंधित वन परिक्षेत्र के वन अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ हाथी के विचरण पर निगरानी करते हुए हाथी के संभावित विचरण क्षेत्र में जाने वाले इलाके के ग्रामीणों को सुरक्षित रहने हेतु विभिन्न माध्यमों से अपील कर सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की है यह हाथी पूर्व में आए अपने तीन अन्य साथियों के विचरण क्षेत्र इलाके से राजेंद्रग्राम में आगे की ओर बढ़ रहा है‌।

समाचार 02 फ़ोटो 02

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

*कांग्रेस ने बीजेपी पर जनता के साथ धोखा करने का लगाया आरोप*

अनूपपुर

एक बार फिर ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत तेज हो गई है, कांग्रेस ने बीजेपी पर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है, ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार क्यों सर्वदलीय बैठक बुला रही है, हम तो 6 साल से कह रहे है 27 फीसदी आरक्षण दिया जाए। मुख्यमंत्री को खुद घोषणा करना चाहिए, हमने तो कानून बनाकर 27 फीसदी आरक्षण देने की व्यवस्था बनाई थी, सरकार सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहे कि हम आरक्षण दे रहे है, लेकिन सरकार अब 28 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुला रही है। उक्त मुद्दे को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा मध्यप्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने अपने जिलों में महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपे। इसी क्रम में आज दिनांक 27/08/2025 को जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के जिलाध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान के नेतृत्व में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम का एक ज्ञापन कलेक्टर अनूपपुर को सौंपा गया। सर्वप्रथम समस्त कांग्रेसजन जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय अनूपपुर में एकत्रित हुए और फिर कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर के लिए रवाना हुए। कलेक्टर कार्यालय पहुंच, नारे बाजी करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि दिनांक 08 मार्च 2019 को राज्य सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर ओबीसी आरक्षण 14% से बढ़ाकर 27% किया गया। इस अध्यादेश को एक छात्रा द्वारा न्यायालय में चुनौती दी गई। परिणामस्वरूप उच्च न्यायालय द्वारा केवल सीमित अंतरिम आदेश दिया गया। तत्पश्चात 14 अगस्त 2019 को विधानसभा में संशोधन अधिनियम पारित कर अधिसूचित किया गया। आज तक इस अधिनियम पर न तो उच्च न्यायालय और न ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कोई स्थगन आदेश पारित किया गया है। अतः यह कानून राज्य में शिक्षा एवं रोजगार दोनों क्षेत्रों में प्रभावी है। वर्तमान में लगभग 70 याचिकाएँ सर्वोच्च न्यायालय में लंबित हैं। इनमें से अधिकांश याचिकाएँ ओबीसी वर्ग द्वारा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दायर की गई हैं। परंतु राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना स्वयं कानून के विपरीत है, जिससे विवाद की स्थिति बनी हुई है। राज्य सरकार तत्काल उक्त अधिसूचना को वापस ले। यदि ऐसा किया जाता है तो 90% समस्या स्वतः समाप्त हो जाएगी और ओबीसी वर्ग को उसका विधिसम्मत लाभ मिल सकेगा। ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान ने किया। ज्ञापन सौंपने में पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन  राठौर, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष जिवेंद्र सिंह, जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंगलदीन साहू, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश जैन, पूर्व जिला कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पांडे सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समाचार 03 फ़ोटो 03

थाना चचाई पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के आरोपी को रायपुर छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार

अनूपपुर

फरियादी राम लखन गुप्ता पिता मुकुन्दी लाल गुप्ता उम्र 46 वर्ष निवासी सोडा फैक्ट्री बरगंवा थाना चचाई इस आशय का शिकायत किया कि मोबाईल फोन के माध्यम से धोखाधड़ी कर प्लास्टिक की बोरी (झाल) बनाने वाली बारदाना (कच्चा माल) भेजवाने का झांसा देकर राजेश अग्रवाल निवासी रायपुर के व्दारा फोन पे के माध्यम से 82 हजार रूपये खाता में ट्रांसफर करा लिया गया है, उसके व्दारा न तो कच्चा माल भेजा गया और न ही पैसा वापस किया जा रहा है। आवेदक के शिकायत आवेदन पत्र की जांच के उपरांत थाना चचाई में आरोपी राजेश अग्रवाल निवासी रायपुर (छ०ग०) के विरूद्ध अपराध क्र० 165/2025 धारा 318 (4) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना की गई। प्रकरण के आरोपी राजेश अग्रवाल पिता राम निवास अग्रवाल उम्र 48 वर्ष निवासी अवंती बिहार जगन्नाथ मंदिर के पास गोकुल अपार्टमेन्ट प्रथम तल जी 373 रायपुर थाना खम्हारडीह जिला रायपुर (छ०ग०) की पता तलाश हेतु  पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के मार्गदर्शन व निर्देशन में थाना प्रभारी चचाई के नेतृत्व में पुलिस टीम भेजकर रायपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय अनूपपुर के समक्ष पेश किया गया।

समाचार 04 फ़ोटो 04

पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखकर मांगा अखण्ड सौभाग्य का वरदान

अनूपपुर

जिले के समेत ग्रामीण व आसपास के क्षेत्रो में हरितालिका तीज विधि-विधान के साथ मनाया गया, जहां सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु एवं अखण्ड सौभाग्य की कामना की। वहीं युवतियों ने सुयोग्य वर के लिए यह व्रत किया।

लगभग 36 घंटे निर्जला उपवास रखकर पूजन-अर्चन किया गया और व्रत का पारणा किया गया। दिन में निर्जला व्रत रखने वाली महिलाओं और युवतियों ने रेत से भगवान का शिवलिंग बनाकर विधि-विधान से गौरपूजन किया। प्रथम पहर की इस पूजा के बाद देर शाम महिलाएं और युवतियां, विधि-विधान से भगवान शंकर और माता पार्वती का पूजन किए। यहां शिव जी को पूजन सामग्री और सुहागन महिलाएं, सुहाग का सामान चढ़ाया गया। साथ ही फल एवं व्यंजनों का भोग लगाया गया।

भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाए जाने वाले हरितालिका तीज का निर्जला व्रत मंगलवार को किया गया। भगवान शिव और माता पार्वती के अखंड जुड़ाव के प्रतीक इस दिन में भगवान शिव एवं माता पार्वती की विधिवत पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन गौरी-शंकर की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने से अखंड सौभाग्य और सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है। प्रथम पहर और द्वितीय पहर की पूजा में व्रत रखने वाली महिलाएं और युवतियां, भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करके पति की दीर्घायु और सुयोग्य वर की मनोकामना का आशीर्वाद मांगी। प्रथम पहर की दिन में हुई पूजा में गौरपूजन किया गया और सुंदर मंडप के नीचे गौर को विराजित कर उसका विधि-विधान से रात्रि में पूजन किया गया।

व्रतधारी महिलाएं 5 प्रकार के व्यंजन अर्पित कर रेत से भगवान शंकर और पार्वती के अक्श को हल्दी, कुमकुम, चंदन, बेलपत्र और भगवान शंकर और माता पार्वती को चढ़ने वाले फल सहित सुहाग की सामग्री चढ़ाकर शुभमुहुर्त पर भगवान शिव-माता पार्वती का पूजन की। रात्रि में व्रतधारी महिलाएं एक-दूसरे के घरों में पहुंचकर हल्दी कुमकुम का अखंड सौभाग्य का तिलक लगाई और रात्रि जागरण की। हरितालिका तीज के दूसरे दिन बुधवार को गौर का विसर्जन नगर एवं गांव के सरोवरों में किया गया।

समाचार 05 फ़ोटो 05

पावर प्लांट मे बिना वेरिफिकेशन श्रमिकों की एंट्री, संयत्र व जिले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर मंडरा रहा खतरा

*पुलिस और प्रबंधन की अनदेखी*

उमरिया

जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में सुरक्षा की गंभीर खामियां उजागर हुई हैं। यहां बड़ी संख्या में ठेका श्रमिकों को बिना पुलिस वेरिफिकेशन सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर गेट पास जारी किए जा रहे हैं। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह लापरवाही न केवल संयंत्र बल्कि पूरे जिले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा है। जानकारी के मुताबिक 9 अगस्त से शुरू हुए 60 दिनों के शटडाउन के दौरान विभिन्न यूनिटों के मेंटेनेंस कार्यों मे सैकड़ों श्रमिक जुटे हैं। इनमें स्थानीय के अलावा बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से आए श्रमिक भी शामिल हैं। बिना पुख्ता जांच और पहचान सत्यापन के इनका प्रवेश सीधे-सीधे सुरक्षा नियमों की अनदेखी है।

सुरक्षा अधिकारी एसके दुबे ने स्वीकार किया कि स्थाई कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य हैए लेकिन ठेका श्रमिकों को केवल आधार कार्ड पर ही पास दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह कोई नई व्यवस्था नहीं है, कई वर्षों से इसी तरह किया जा रहा है। 

वहीं,  पाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेगी और कंपनी प्रबंधन से बाहर से आए श्रमिकों की पूरी जानकारी मांगी जाएगी। उनका स्पष्ट कहना है कि बिना पुलिस वेरिफिकेशन पास जारी करना सुरक्षा नियमों के खिलाफ है।

स्थानीय नागरिकों और श्रमिक संगठनों ने भी प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि केवल आधार कार्ड देखकर किसी को भी प्रवेश देना खतरनाक हैए क्योंकि उसकी वास्तविकता मौके पर जांचे बिना साबित नहीं हो सकती।विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि इस लापरवाही से अपराधी या असामाजिक तत्व आसानी से प्लांट में घुस सकते हैंए जिससे न केवल ऊर्जा उत्पादन प्रभावित हो सकता है बल्कि आसपास के इलाकों की सुरक्षा पर भी गंभीर असर पड़ सकता है। साफ है कि यह व्यवस्था वर्षों से चली आ रही है और अब तक इस पर ठोस कदम नहीं उठाए गए। लेकिन अब जब मामला उजागर हुआ है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रबंधन और पुलिस मिलकर सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए क्या कदम उठाएंगे।

समाचार 06 फ़ोटो 06

प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती महिला को पैदल चलवाकर पहुँचाया अस्पताल

शहडोल

जिले के विकास की असली तस्वीर एक वीडियो के जरिए सामने आई है, जिसमें प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती महिला को ग्रामीणों ने आधा किलोमीटर तक पैदल ले जाकर अस्पताल पहुंचाया। मामला ब्यौहारी के बुढ़वा साकेत मोहल्ले का है, जहां सड़क न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि मोहल्ले में 18 घर और करीब 185 वोटर रहते हैं, लेकिन आज तक यहां सड़क नहीं बन पाई। कई बार प्रशासन को पत्र देकर मांग की गई, बावजूद इसके कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासी राजेश साकेत ने बताया कि कई बार गंभीर मरीजों को चार लोग खटिया पर उठाकर आधा किलोमीटर कच्चा रास्ता पार कर अस्पताल तक ले जाना पड़ता है।

इसी बीच सुबह प्रसव पीड़ा से जूझ रही प्रीति साकेत को उसके पति और परिजनों ने पैदल ही रास्ता तय कर अस्पताल पहुंचाया। परिजनों का कहना है कि महिला को इस दौरान काफी दिक्कत हुई। गर्भवती के पति रामप्रताप साकेत ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस रास्ते को जल्द से जल्द सड़क में तब्दील किया जाए ताकि मरीजों और ग्रामीणों को राहत मिल सके। फिलहाल प्रीति साकेत का इलाज अस्पताल में जारी है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

बिना नंबर के दौड़ रहे ट्रेक्टरों से प्रशासन बेखबर, रेत चोरों ने कार्यवाही से बचने खोजा आसान तरीका 

*रेत माफिया बेकाबू, प्रशासन मौन, कभी भी हो सकती है दुर्घटना*

उमरिया

जिले में अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त कारोबारियों ने कार्यवाही से बचने के लिए तरह -तरह के तरीके इजाद करते रहते हैं । इन दिनों रेत चोरी के कारोबार में संलिप्त अधिकांश ट्रेक्टर और टालिया बिना नंबर लिखायें ही सरपट दौड़ रही है और जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कभी ध्यान ही नहीं देते , जिससे  रेत चोर आजाद होकर इस काले व्यवसाय को खुले रूप से अंजाम दे रहे हैं । 

विदित होवे की उमरिया जिले में रेत उत्खनन पर शासन व्दारा रायल्टी पर पूर्ण रूप से 15 जून से रोक लगाते हुए रायल्टी पर पाबंदी लगा दी गयी है । तब से रेत माफिया के हौसले और ही ज्यादा बुलंद हो गये और वह कभी भी कहीं भी रेत चोरी करने के लिए आमदा हों गये है । उमरिया जिले के कोने-कोने से रेत चोरी की खबरें हर दिन की प्रमुख खबरों में प्रकाश में आती है , लेकिन उमरिया जिले के आलाकमान अधिकारियों ने कभी भी इन खबरों को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में नहीं लिया ।

उल्लेखनीय है की बिना रजिस्ट्रेशन या नंबर प्लेट के गाड़ियों के चलाने पर भारत देश में मोटर वाहन अधिनियम 1988  की धारा 192 के तहत कार्यवाही होती है ,जो की धारा 39 का उल्लंघन है । इस अपराध के लिए पहली बार पकड़े जाने पर पांच हजार तक का जुर्माना और वाहन को जब्त किया जा सकता है, और अगर संबंधित जन के व्दारा बार बार गलती पाये जाने पर दस हजार का जुर्माना और एक साल की सजा हो सकती है ।मोटर वाहन अधिनियम 192 कहती हैं की जो भी व्यक्ति बिना वैध पंजीकरण या नंबर प्लेट के वाहन चलाता है वह दण्डनीय अपराध है,इन वाहनों में दो पहिया से लेकर चार पहिया हों या व्यावसायिक वाहन शामिल हैं ।इसी तरह धारा 39 के अनुसार बिना नंबर प्लेट के कोई भी वाहन सार्वजनिक सड़कों पर नहीं चलाये जा सकते हैं , लेकिन आजकल रेत चोरी में बिना नंबर प्लेट के ही पीकप और ट्रेक्टर दौड़ाये जा रहें हैं , ताकि वाहन मालिकों को सहजता से पकड़ा न जा सके । ध्यान देने योग्य है कि पिछले दिनों एक प्रशासनिक अधिकारी ने रेत उत्खनन के मामले में चार ट्रेक्टरों को पकड़ा था , और चोरों ने अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकलने में कामयाब हो गए ,उन ट्रेक्टरों की फोटो प्रशासनिक अधिकारी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, लेकिन किसी भी वाहन में नंबर प्लेट न होने के कारण कार्यवाही नहीं की जा सकी ।

इस तरह के बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर कार्यवाही करने का अधिकार पुलिस, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के पास सुरक्षित रहता है और उनकी जिम्मेदारी बनती है की ऐसे वाहनों पर समय-समय पर कार्यवाही करते रहे , लेकिन उमरिया जिला प्रशासन की कार्यशैली के बारे में कुछ कहना, लिखना बेमानी बन गया है की आखिर कार उनकी नजरों में इस तरह की गड़बड़ियां दिखाई क्यों नहीं देती और इस तरह से क्षेत्र में चोर, उचक्कों ने माफिया राज कायम कर रखा है ।

माफिया राज के मकड़जाल को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन को अपनी आंख -कान खोलकर काम करने की जरूरत है , ताकि किसी बडी अप्रिय घटना घटित न हो सकें ‌

समाचार 08 फ़ोटो 08

कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन में जाम में फंसी एंबुलेंस, फटाखा फोड़ने में घायल

शहडोल 

जिला कांग्रेस ने नए अध्यक्ष अजय अवस्थी के चयन पर मंगलवार को रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया। जय स्तंभ चौक से शुरू होकर कांग्रेस भवन तक निकाली गई इस रैली में कार्यकर्ताओं का जोश चरम पर था। रैली के दौरान "अजय अवस्थी जिंदाबाद" और "कांग्रेस जिंदाबाद" के नारे गूंजते रहे।

हालांकि, इस दौरान शहर में अव्यवस्था भी देखने को मिली। जय स्तंभ चौक पर भीड़ बढ़ने से कलेक्ट्रेट के पास दो एंबुलेंस जाम में फंस गईं। जिससे मरीजों को अस्पताल पहुंचने में कठिनाई हुई, इससे परिजनों में आक्रोश फैल गया। वहीं, कांग्रेस भवन पहुंचने पर पटाखे फोड़ते समय भी एक हादसा होते-होते बच गया। रैली में की जा रही आतिशबाजी के दौरान अचानक एक पटाखा युवक के कान के पास जाकर फट गया, जिससे वह घायल हो गया। मौके पर मौजदू वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने हस्तक्षेप कर हालत संभाले। 

रैली के जरिए कांग्रेस ने संगठन की मजबूती का संदेश दिया, लेकिन अव्यवस्था से स्थानीय नागरिकों में नाराजगी भी देखने को मिली। नागरिकों का कहना है कि राजनीतिक उत्सवों में आम जनता की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

समाचार

राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ* 

अनूपपुर 

चतुर्थ ई.एम.आर.एस. राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन अनूपपुर जिले के एकलव्य विद्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खाड़ा में किया गया। चतुर्थ ई.एम.आर.एस. राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का खाड़ा में शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने किया। यह अवसर ग्राम पंचायत खाड़ा के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण रहा। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर आयोजित प्रथम मैच ई.एम.आर.एस. मैहर एवं ई.एम.आर.एस. छिंदवाड़ा की टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें छिंदवाड़ा की टीम विजयी रही। इस प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने सहभागिता की है, जिनमें 12 टीम बालक वर्ग तथा 6 टीम बालिका वर्ग की सम्मिलित हैं। इस अवसर पर रमेश सिंह, सहित शिक्षक, बच्चें एवं खिलाडी उपस्थित थे।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget