अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति 21 अगस्त 2025 को करेगी आन्दोलन, बैठक सम्पन्न

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति 21 अगस्त 2025 को करेगी आन्दोलन, बैठक सम्पन्न

*एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना, प्रदर्शन*


अनूपपुर

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला अनूपपुर की बैठक सीटू कार्यालय जैतहरी में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष, (पूर्व जनपद सदस्य) पार्वती राठौर ने किया। समिति को मार्गदर्शन के लिए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष नीना शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। बैठक की शुरुआत सचिव सुमित्रा सिंह गौड़ ने की उन्होंने  एजेंडे रखने के साथ ही बताया कि विगत 3-4 वर्षों से  हाथी  जंगली सुअर ,बंदर के उत्पात से अनूपपुर जिला के कई गांव की जनता परेशान एवं भयभीत है। शासन प्रशासन एवं वनविभाग आज दिनांक तक स्थाई समाधान निकालने में असफल रहा है। उन्होंने बताया कि हाथियों के उत्पात से क्षेत्र के अन्दर जान माल की हानी हुई है। जहां एक तरफ ग्रामीणों का लाखों रुपए का नुक़सान हुआ किन्तु प्रशासन 2-4 हजार रूपए देकर खाना पूर्ति कर लेती है, सवाल उठता है कि हमारे ग्रामीण जन बाकी की भरपाई कहां से करें यह तात्कालिक उभरती सवाल है।

सुमित्रा ने अपने रिपोर्ट में बताया कि ग्रामीणों का प्रदेश के बाहर प्रवास को रोकने के लिए मनरेगा जैसे जनकल्याणकारी कानून बनाया गया है लेकिन गलत तरीके से संचालन होने के कारण ग्रामीण मजदूरों के बजाय मशीन से काम करवाया जा रहा है और खाली जाव कार्ड धारकों के जाव कार्ड में हाजरी डालकर राशि का ख़यानत करते हैं और जो श्रमिक वास्तविक रूप से काम करते हैं उन्हें वर्षों से भुगतान नहीं हो रहा है जिसके कारण मनरेगा जैसे जनकल्याणकारी कानून से मोह भंग हो रहा है, यह चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि जैतहरी थाना के पुलिस लुटेरे एवं अपराधियों से याराना निभा रही है और यही वजह है कि 22 फरवरी 2024 को माइक्रोफाइनेंस कम्पनी के प्रबंधन एवं दलाल के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध होने के बावजूद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। कम्पनियों की लूट‌ के खिलाफ  दिल्ली में होने वाली जनसुनवाई में जिले की साथी शामिल होगी। महिलाओं ने‌  किसान सभा  अनूपपुर के आव्हान पर 21अगस्त 2025 को एसडीएम कार्यालय जैतहरी के समक्ष  प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने का निर्णय लिया गया। बैठक में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने 2025मे़‌ 2000 सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget