पशु तस्करी में 8 नग जानवर पीकप सहित जप्त, आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के चौकी फुनगा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली है कि पिकअप वाहन क्रमांक MP 18 ZA 8176 में ठूस-ठूस कर भैंस पडा 08 नग लोड कर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है, जिसे पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पीकप को जप्त किया गया, पुलिस मो. हसनैन पिता मो. इसराइल उम्र 27 वर्ष निवासी चकनारा थाना मंझनपुर जिला कौशाम्बी उ.प्र., इस्तिखार कुरैशी पिता शकील कुरैशी उम्र 26 वर्ष निवासी धनपुरी जिला शहडोल , वाहन मालिक, नूर मोहम्मद कुरैशी निवासी धनपुरी , चौथराम चौधरी निवासी लपटा एवं सोनू खान निवासी किशनपुर उ.प्र. के विरुद्ध प्रथम दृष्टया पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 (घ), म.प्र. कृषक पशु परि.अधि. की धारा 4,6,6 (क),9,10,11 एवं माल वाहक मे मवेशियो का परिवहन करने से धारा 66/192A, 130/177(3) एम व्ही एक्ट का अपराध पाये जाने पर मामला दर्ज किया गया, मवेशियों को एवं पिकअप कुल कीमत 7 लाख 40 हजार आंकी गयी है। 08 नग भैसों पड़ो के खाने पीने की व्यवस्था देखरेख हेतु रामप्रसाद केवट निवासी फुनगा को सुपुर्द किया गया है जिसका पंचनामा तैयार किया गया है बाद पिकअप चौकी परिषर में सुरक्षार्थ खडा कराकर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपियो मोहम्मद हसनैन एवं इख्तिखार कुरैशी को न्यायालय में पेश किया गया।