कोटमी में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे से रास्ता बंद, ग्रामीणों ने 181 पर शिकायत दर्ज कराई

कोटमी में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे से रास्ता बंद, ग्रामीणों ने 181 पर शिकायत दर्ज कराई


अनूपपुर 

जिले के वृत्त पसान के गाँव कोटमी में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण के कारण ग्रामीणों को रास्ता न मिलने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कई जगहों पर अतिक्रमण इतना बढ़ गया है कि सार्वजनिक रास्ते तक बंद हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  

खसरा क्र. 127 मुख्य सड़क से केदार के घर तक जाने वाला रास्ता अवैध कब्जे की भेंट चढ़ गया है। खसरा क्र. 227 गुलाब सिंह के घर से घोघरा नाला तक का रास्ता भी अतिक्रमण के चलते बंद हो गया है। हल्का पटवारी द्वारा जाँच व नक्शे में रास्ते का चिन्हांकन किया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।प्राथमिक विद्यालय अहिरान टोला शासकीय  भूमि खसरा 2166 विद्यालय के पीछे से गोडान मोहल्ला तक जाने वाला रास्ता भी अवैध कब्जे के कारण बंद हो गया है।  

ग्रामीणों ने की शिकायत, लेकिन नहीं हुई कार्रवाई ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने हल्का पटवारी और नायब तहसीलदार को बार-बार शिकायत दी, लेकिन अवैध कब्जा हटाने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराकर रास्ता मुक्त कराने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही अतिक्रमण हटाकर रास्ते नहीं खोले गए, तो उन्हें और आक्रामक तरीके से आवाज उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने जिला प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget