समाचार 01 फ़ोटो 01
तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, 5 की हुई मौत, 3 गंभीर घायल
*घर मे घुसकर पलटी कार*
अनूपपुर
जिले के बिजुरी के पास बेंलिया गांव की सड़क पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। झिरिया टोला से बेंलिया की ओर तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे बाइक सवार को इतनी बेरहमी से कुचला कि उसका चेहरा पहचानना तक मुश्किल हो गया। टक्कर के बाद वाहन करीब 100 मीटर तक बेकाबू दौड़ता हुआ एक घर में घुसकर पलट गया। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार सात में से 5 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। वाहन चालक बाइक को टक्कर मारने के बाद डर गया और भागने के चक्कर मे तेज रफ्तार घर मे घुसने के कारण बड़ा हादसा हुआ, अगर वाहन चालक गाड़ी रोक देता तो 5 मौते नहीं होती।
बाइक चालक की पहचान गाड़ी के नंबर से निगवानी निवासी अमृत लाल चौधरी के रूप में हुई। वह बैंड बजाने के काम से मरवाही जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही काल के गाल में समा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक के परखच्चे चारों ओर बिखर गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के बाद पूरे बेंलिया गांव में मातम पसर गया। चीख-पुकार और रोने-बिलखने की आवाजों से माहौल गमगीन हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल निकटतम अस्पताल रवाना किया गया।
पुलिस ने मृतकों के शव को कोतमा व बिजुरी अस्पताल भेजा, जहाँ पोस्टमार्टम उपरांत उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा। हादसे की सूचना मिलते ही नगर परिषद डोला के सफाई मित्र भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह दर्दनाक मंजर बेंलिया ही नहीं, आसपास के क्षेत्रों को भी झकझोर गया है। लोग अब भी सवाल कर रहे हैं, अगर रफ्तार पर लगाम होती, तो शायद पांच जिंदगियाँ बच जातीं।
समाचार 02 फ़ोटो 02
कोटमी में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे से रास्ता बंद, ग्रामीणों ने 181 पर शिकायत दर्ज कराई
अनूपपुर
जिले के वृत्त पसान के गाँव कोटमी में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण के कारण ग्रामीणों को रास्ता न मिलने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कई जगहों पर अतिक्रमण इतना बढ़ गया है कि सार्वजनिक रास्ते तक बंद हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
खसरा क्र. 127 मुख्य सड़क से केदार के घर तक जाने वाला रास्ता अवैध कब्जे की भेंट चढ़ गया है। खसरा क्र. 227 गुलाब सिंह के घर से घोघरा नाला तक का रास्ता भी अतिक्रमण के चलते बंद हो गया है। हल्का पटवारी द्वारा जाँच व नक्शे में रास्ते का चिन्हांकन किया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।प्राथमिक विद्यालय अहिरान टोला शासकीय भूमि खसरा 2166 विद्यालय के पीछे से गोडान मोहल्ला तक जाने वाला रास्ता भी अवैध कब्जे के कारण बंद हो गया है।
ग्रामीणों ने की शिकायत, लेकिन नहीं हुई कार्रवाई ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने हल्का पटवारी और नायब तहसीलदार को बार-बार शिकायत दी, लेकिन अवैध कब्जा हटाने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराकर रास्ता मुक्त कराने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही अतिक्रमण हटाकर रास्ते नहीं खोले गए, तो उन्हें और आक्रामक तरीके से आवाज उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने जिला प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से छात्रा महक को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
अनूपपुर
जिले के जैतहरी के सरस्वती शिशु मंदिर की 12वीं की छात्रा महक शिवहरे को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आईबीसी 24 के मंच में प्रशस्ति पत्र और स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया है। गौरतलब है कि आईबीसी 24 के स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप के तहत प्रदेश की टॉपर छात्रा को आगे की उच्च शिक्षा के लिए एक लाख रुपए जबकि जिले की टॉपर छात्राओं को 50 हजार रुपय की सहायता राशि दी जाती है। साथ ही स्टेट टॉपर छात्रा के स्कूल को भी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि मिलती है।
समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप को शिक्षा के क्षेत्र में मददगार पहल बताते हुए आईबीसी24 के प्रयासों की सराहना की। आईबीसी 24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल के साथ आयोजित संवाद सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश को विकास की दिशा में तेजी से अग्रसर राज्य बताया। उन्होंने महिलाओं को उद्योग के क्षेत्र में आगे आने की अपील करते हुए महिला उद्यमी को 2 फीसदी कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराने की घोषणा की। गोयल ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन सुरेश गोयल और डॉयरेक्टर दिनेश गोयल ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पहले गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन सुरेश गोयल ने अपने स्वागत भाषण में स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में संवाद सत्र भी आयोजित हुए जिसमें खेल एवं युवा मंत्री विश्वास सारंग, पब्लिक हेल्थ, फैमली वेलफेयर राज्यमंत्री नरेंद शिवाजी पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग आदि क्षेत्रों से जुड़ी विशिष्ट हस्तियों ने अपने विचार रखे। आईबीसी 24 की ओर से दी जा रही स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप का ये ग्याहरवां साल था। इस साल स्टेट टॉपर छात्रा प्रियल द्विवेदी को 1 लाख रुपए जबकि जिलों की 62 टॉपर्स छात्राओं को 50 हजार की स्कॉलरशिप प्रदान की गई।
समाचार 04 फ़ोटो 04
बालिका की अस्पताल में हुई मौत, मिठाई खाने के बाद बिगड़ी थी तबियत, पुलिस जांच में जुटी
शहडोल
जिले ब्यौहारी के चरखरी गांव में मिठाई खाने के बाद बालिका की तबीयत बिगड़ी और उपचार के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई है।घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर ने कहा की पीलिया बीमारी से ग्रसित थी बालिका।
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के चरखरी गांव की रहने वाली ईशानी कहार पिता पप्पू कहार (10) की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिसमें यह बात आई है कि बालिका ने रविवार सुबह 9:00 बजे मिठाई खाई थी, और उसके बाद से बालिका के पेट में तेज दर्द शुरू हुआ ।जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले कर पहुंचे।जहां रविवार शाम बालिका ने दम के तोड़ दिया।
बालिका की मौत के बाद अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान लिए तो बयान में यह बात आई की बालिका ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में आई रक्षाबंधन की मिठाई को खाया था, बालिका मिठाई खाने के बाद से पेट में दर्द की शिकायत करने लगी। जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे थे, कुछ घंटे चले इलाज के बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।परिजनों के अनुसार मिठाई घर के अन्य बच्चे भी खाए थे,लेकिन उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं हुई।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश मिश्रा से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मिठाई खाने के बाद बालिका की तबीयत बिगड़ी थी, उसके पेट में दर्द होने से परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे,उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। डॉ मिश्रा ने कहा ब्यौहारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर से इस संबंध में मेरी बात हुई है। उन्होंने यह भी बताया है कि बालिका पिछले कुछ दिनों से पीलिया की बीमारी से ग्रसित थी, और इस बीमारी में तेल और मिठाई खतरनाक हो सकती है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
समाचार 05 फ़ोटो 05
रेत माफिया ने तहसीलदार से की गाली-गलौच, झूमा झटकी, तालाब में खाली कराई रेत
*पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली किया जप्त*
शहडोल
जिले के ब्यौहारी के साखी गांव में तहसीलदार के साथ रेत माफिया ने गाली गलौज कर अभद्रता की,और रेत से भरा ट्रैक्टर तालाब में उतार कर माफिया ने तहसीलदार के सामने ही ट्राली से तालाब में रेत गिरा दी,घटना के बाद तहसीलदार ने मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारी के साथ पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर थाने में खड़ा करवारकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
ब्यौहारी तहसीलदार शनि द्विवेदी ने बताया कि वह साखी गांव में एक जमीनी विवाद के मामले में जा रहे थे, जहां उन्हें सीमांकन की प्रक्रिया करवानी थी, तभी रास्ते में राजस्व की भूमि से एक ट्रैक्टर में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। तहसीलदार के वाहन चालक ने ट्रैक्टर से साइड लेने के लिए हूटर बजाय तो रेत का ट्रैक्टर चला रहे चालक ने फोन कर अपने वाहन मालिक आशीष तिवारी को इसकी जानकारी दी, आशीष तिवारी गांव का ही रहने वाला है। तहसीलदार के वाहन को साइट देते हुए ट्रैक्टर चालक वाहन को खड़ा कर मौके से भाग गया। जब तक ट्रैक्टर मालिक आशीष तिवारी मौके पर पहुंच गया। ट्रैक्टर मालिक को लगा कि तहसीलदार उसके वाहन को जप्त करने पहुंचे हैं।
तभी रेत माफिया ने तहसीलदार शनि द्विवेदी से झगड़ा शुरू कर अपने भतीजे को बुला कर तहसीलदार से गाली गलौज करने लगा,और ट्रैक्टर में लोड रेत को लेकर आरोपी का भतीजा पास में स्थित तालाब में वाहन को उतार कर लोड रेत को तालब के पानी में गिरा दिया। तब तहसीलदार ने बताया कि वह सीमांकन के मामले में यहां पहुंचे थे,तुम्हारे वाहन को जप्त करने नहीं आए हैं । तब आरोपियों ने तहसीलदार से झगड़ते हुए कहने लगे कि तुम्हें अधिकार नहीं है, तुम मेरे वाहन को जप्त करो,इस बीच तहसीलदार शनि द्विवेदी के साथ माफिया ने गाली गलौज कर झूमा झपटी की है।मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्राली को पुलिस ने आरोपी के घर से जप्त किया है। रेत तो आरोपी ने पहले ही तालाब के पानी में गिरा दी थी, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
तहसीलदार शनि द्विवेदी ने कहा रेत माफिया ने विवाद करते हुए मुझसे झूमा झपटी की और पास में स्थित तालाब में रेत खाली कर ट्रैक्टर ट्राली को माफिया अपने घर ले गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने माफिया के घर से ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर कार्यवाही शुरू की है।घटना के बाद माफिया अब उलटा तहसीलदार पर मारपीट का आरोप लगा रहा है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकली 100 मीटर तिरंगा की रैली, 1 हजार लोगों ने लगाए भारत माता की जय के नारे
उमरिया
हर घर तिरंगा अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के मार्गदर्शन पर नौरोजाबाद पुलिस व युवा टीम उमरिया द्वारा शासकीय विद्यालय निपानिया, नौरोजाबाद परिसर से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।तिरंगा यात्रा को नौरोजाबाद थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय परिसर से रवाना किए।तिरंगा रैली रेलवे स्टेशन चौराहे होते हुए विद्यालय परिसर में समापन की गई। इस दौरान पूरा क्षेत्र तिरंगे के रंगों से सराबोर हो गया।रैली में स्कूल के छात्र और स्टाफ सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया।छात्रों ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूक किया। बाजार में मौजूद दुकानदारों ने भी रैली में शामिल होकर देशभक्ति के नारे लगाए।
नौरोजाबाद पुलिस थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को हम 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम स्वतंत्रता दिवस को पर्व के रूप में मनाते हैं और इसी के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि इसी अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया है।
हर घर तिरंगा अभियान वालंटियर हिमांशु तिवारी ने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनता में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना और प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है। रैली में सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारों के साथ फ्लैग मार्च किया।इस आयोजन ने शहर में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा दिया। साथ ही युवाओं में राष्ट्रीयता, एकता और गर्व की भावना को भी मजबूत किया।
समाचार 07 फ़ोटो 07
बांधवगढ़ में मिला मृत वन्यजीव का अवशेषअमले ने शुरू की जांच
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे गत दिवस एक मृत वन्यजीव के अवशेष पाये गये हैं। विभाग के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया है कि बीटीआर क्षेत्र अंतर्गत पनपथा रेंज की सलखनिया बीट के घोघरा नाला मे गश्तीदल को मृत वन्य प्राणी का शव दिखाई दिया। घटना की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। सांथ ही निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार डॉग स्क्वाड और मेटल डिटेक्टर से इलाके की सर्चिंग कराई गई। डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम के दौरान वन्य प्राणी के सभी अंग मौजूद पाये गए। पीएम के दौरान बिसरा एकत्रित किया गया, जिसे परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही वन्य प्राणी की प्रजाति संबंधी जानकारी मिल सकेगी। इस कार्यवाही मे उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, एनटीसीए के प्रतिनिधि, वन प्राणी स्वास्थ्य चिकित्सक, डॉक्टर वेटरनरी, डॉक्टर मानपुर, सहायक संचालक पनपथा, रेंज ऑफिसर पनपथा बफर सहित फील्ड स्टाफ उपस्थित था।
समाचार 08 फ़ोटो 08
10 स्कूली वाहनों पर पुलिस ने लगाया जुर्माना
शहडोल
यातायात पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत स्कूली वाहनों की जांच की, जिसमें 35 वाहनों की जांच के दौरान 10 वाहनों में विभिन्न कमियां पाए जाने पर जुर्माना लगाया गया। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात प्रभारी शिवेंद्र राम भगत एवं सूबेदार प्रियंका शर्मा द्वारा की गई। जांच का मुख्य उद्देश्य स्कूली वाहनों की सुरक्षा मानकों और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना था। उन्होंने कहा, सीखने और जागरूकता फैलाने के लिए यह आवश्यक है कि हम नियमित जांच करें। सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। जांच के दौरान कॉन्वेंट स्कूल के सामने स्थित 35 स्कूली वैन की बारीकी से जांच की गई, जिसमें से 10 वाहनों में आवश्यक कागजात और सुरक्षा मानकों की कमी पाई गई। सूबेदार प्रियंका शर्मा ने बताया कि इस दौरान इन 10 वाहनों से कुल पांच हजार रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया है।