स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से छात्रा महक को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से छात्रा महक को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित


अनूपपुर 

जिले के जैतहरी के सरस्वती शिशु मंदिर की 12वीं की छात्रा महक शिवहरे को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आईबीसी 24 के मंच में प्रशस्ति पत्र और स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया है। गौरतलब है कि आईबीसी 24 के  स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप के तहत प्रदेश की टॉपर छात्रा को आगे की उच्च शिक्षा के लिए एक लाख रुपए जबकि जिले की टॉपर छात्राओं को 50 हजार रुपय की सहायता राशि दी जाती है। साथ ही स्टेट टॉपर छात्रा के स्कूल को भी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि मिलती है। 

समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप को शिक्षा के क्षेत्र में मददगार पहल बताते हुए आईबीसी24 के प्रयासों की सराहना की। आईबीसी 24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल के साथ आयोजित संवाद सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश को विकास की दिशा में तेजी से अग्रसर राज्य बताया। उन्होंने महिलाओं को उद्योग के क्षेत्र में आगे आने की अपील करते हुए महिला उद्यमी को 2 फीसदी कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराने की घोषणा की। गोयल ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन सुरेश गोयल और डॉयरेक्टर दिनेश गोयल ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पहले गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन सुरेश गोयल ने अपने स्वागत भाषण में स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में संवाद सत्र भी आयोजित हुए जिसमें खेल एवं युवा मंत्री विश्वास सारंग, पब्लिक हेल्थ, फैमली वेलफेयर राज्यमंत्री नरेंद शिवाजी पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग आदि क्षेत्रों से जुड़ी विशिष्ट हस्तियों ने अपने विचार रखे।  आईबीसी 24 की ओर से दी जा रही स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप का ये ग्याहरवां साल था। इस साल स्टेट टॉपर छात्रा प्रियल द्विवेदी को 1 लाख रुपए जबकि जिलों की 62 टॉपर्स छात्राओं को 50 हजार की स्कॉलरशिप प्रदान की गई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget