चोरी की 15 बाइक, 4 चेंचिस जप्त, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
*कोतमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,जप्त मोटरसाइकिल की कीमत 7 लाख*
अनूपपुर
जिले के थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल ने थाना कोतमा की पुलिस टीम के साथ मोटर साइकल चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर चोरी की 15 मोटर साइकल व 04 मोटर साइकल चेंचिस सहित कुल 19 मोटर साइकल बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है ।
रमेश साहू पिता शुध्दू साहू निवासी बेलिया बड़ी की मोटर साइकल कोतमा बाजार से बत्तीस बंगला के पास से चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतमा में अज्ञात चोर के विरूध्द अपराध क्रमांक 168/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। वाहन चोरी की इस घटना तथा पूर्व मे भी कुछ मोटर साइकल चोरी होनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मोहदय अनूपपुर मोती उर रहमान ने पतासासी हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी। अज्ञात चोर व चोरी की मोटर साइकल की पतासाजी करते हुए विश्वस्त मुखबिर की सूचना पर से सैफ अहद पिता मो0 हुसैन उम्र 24 साल निवासी फिल्टर टोला कोतमा को चोरी की मोटर साइकल स्प्लेन्डर प्लस के साथ पकड़कर उससे पूछतांछ की गई, जिसने साथ ली हुई मोटर साइकल स्प्लेन्डर प्लस को दिनांक 08 अगस्त 2025 को कोतमा बाजार से अपने साथी सरफराज उर्फ सरफरोज निवासी धनपुरी तथा एक अन्य के साथ मिलकर चोरी करना, तथा मोटर साइकल की नम्बर प्लेट निकालकर उसमें दूसरी गलत नम्बर प्लेट लगाना बताया, साथ ही सख्ती से पूछतांछ करने पर आरोपी सैफ अहद ने बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर पूर्व में कोतमा बाजार से ही अलग-अलग जगहों से 04 मोटर साइकल चोरी किया है, जिसके इंजन व अन्य पार्ट्स निकालकर एलुमीनियम पार्ट्स एक बर्तन दुकान कोतमा मे तथा मोटर सायकल चेचिस 04 नग कबाड़ी बबलू उर्फ मुकेश जयसवाल निवासी मनमारी को बेचना बताया, जिस पर बबलू उर्फ मुकेश जयसवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटर साइकल की चार चेचिस बरामद की गई है, साथ ही बबलू उर्फ मुकेश जयसवाल के कबाड़ ठीहे बसखली ,कोतमा पर खड़ी चार संदिग्ध मोटर साइकिलें जिनके कोई दस्तावेज आरोपी के पास नही थे, उक्त चार मोटर साइकिलों को भी आरोपी बबलू उर्फ मुकेश जयसवाल के कब्जे से चोरी के संदेह में जप्त किया गया है । आरोपी सैफ अहमद ने पूछतांछ पर यह भी बताया कि उसका साथी राजेश जयसवाल निवासी जर्राटोला तथा सूरज केवट निवासी जर्राटोला भी पूर्व में कोठी बाजार (थाना बिजुरी) तथा कुछ अन्य जगहों से कुल 10 मोटर साइकिलें चोरी करके मेरे पास बेची थीं , जिनमें से मैने 07 मोटर साइकल घनपुरी के आटो डीलर मो0 कलाम उर्फ शारूफ को बेचा था तथा बेचने से मिले पैसे हमने बांट लियें थे । शेष तीन मोटर साइकिलें मैनें राजेश जयसवाल को वापस कर दी थी तथा मेरे पास रखी है। इस जानकारी पर पुलिस टीम ने धनपुरी (जिला शहड़ोल) जाकर आरोपी मोह. कलाम उर्फ शारूफ पिता स्व. सकूर मोहम्मद निवासी रजा मोहल्ला धनपुरी को पकड़कर उसके कब्जे से 06 मोटर साइकिलें बरामद की है, 01 मोटर साइकिल की बरामदगी शेष है। आरोपी राजेश जयसवाल से 02 मोटर साइकल तथा सैफ अहद से भी पुनः 02 मोटर साइकलें जप्त की गई है । मामले के एक आरोपी सूरज केवट निवासी जर्राटोला की मृत्यु हो चुकी है । इस प्रकार उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से अभी तक चोरी की कुल 15 मोटर साइकलें तथा 04 मोटर साइकल चेचिस कुल कीमती लगभग 7 लाख रूपयें की जप्त की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय पेशकर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है, ताकि उनसे और भी पूछतांछ की जा सके। जप्तशुदा मोटर साइकिलों में से कुछ थाना क्षेत्र बिजुरी, थाना रामनगर क्षेत्र तथा थाना मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र का होना पता चला है । जिस पर उक्त थाना की पुलिस को भी सूचित किया गया है ।