समाचार 01 फ़ोटो 01
चोरी की 15 बाइक, 4 चेंचिस जप्त, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
*कोतमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,जप्त मोटरसाइकिल की कीमत 7 लाख*
अनूपपुर
जिले के थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल ने थाना कोतमा की पुलिस टीम के साथ मोटर साइकल चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर चोरी की 15 मोटर साइकल व 04 मोटर साइकल चेंचिस सहित कुल 19 मोटर साइकल बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है ।
रमेश साहू पिता शुध्दू साहू निवासी बेलिया बड़ी की मोटर साइकल कोतमा बाजार से बत्तीस बंगला के पास से चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतमा में अज्ञात चोर के विरूध्द अपराध क्रमांक 168/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। वाहन चोरी की इस घटना तथा पूर्व मे भी कुछ मोटर साइकल चोरी होनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मोहदय अनूपपुर मोती उर रहमान ने पतासासी हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी। अज्ञात चोर व चोरी की मोटर साइकल की पतासाजी करते हुए विश्वस्त मुखबिर की सूचना पर से सैफ अहद पिता मो0 हुसैन उम्र 24 साल निवासी फिल्टर टोला कोतमा को चोरी की मोटर साइकल स्प्लेन्डर प्लस के साथ पकड़कर उससे पूछतांछ की गई, जिसने साथ ली हुई मोटर साइकल स्प्लेन्डर प्लस को दिनांक 08 अगस्त 2025 को कोतमा बाजार से अपने साथी सरफराज उर्फ सरफरोज निवासी धनपुरी तथा एक अन्य के साथ मिलकर चोरी करना, तथा मोटर साइकल की नम्बर प्लेट निकालकर उसमें दूसरी गलत नम्बर प्लेट लगाना बताया, साथ ही सख्ती से पूछतांछ करने पर आरोपी सैफ अहद ने बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर पूर्व में कोतमा बाजार से ही अलग-अलग जगहों से 04 मोटर साइकल चोरी किया है, जिसके इंजन व अन्य पार्ट्स निकालकर एलुमीनियम पार्ट्स एक बर्तन दुकान कोतमा मे तथा मोटर सायकल चेचिस 04 नग कबाड़ी बबलू उर्फ मुकेश जयसवाल निवासी मनमारी को बेचना बताया, जिस पर बबलू उर्फ मुकेश जयसवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटर साइकल की चार चेचिस बरामद की गई है, साथ ही बबलू उर्फ मुकेश जयसवाल के कबाड़ ठीहे बसखली ,कोतमा पर खड़ी चार संदिग्ध मोटर साइकिलें जिनके कोई दस्तावेज आरोपी के पास नही थे, उक्त चार मोटर साइकिलों को भी आरोपी बबलू उर्फ मुकेश जयसवाल के कब्जे से चोरी के संदेह में जप्त किया गया है । आरोपी सैफ अहमद ने पूछतांछ पर यह भी बताया कि उसका साथी राजेश जयसवाल निवासी जर्राटोला तथा सूरज केवट निवासी जर्राटोला भी पूर्व में कोठी बाजार (थाना बिजुरी) तथा कुछ अन्य जगहों से कुल 10 मोटर साइकिलें चोरी करके मेरे पास बेची थीं , जिनमें से मैने 07 मोटर साइकल घनपुरी के आटो डीलर मो0 कलाम उर्फ शारूफ को बेचा था तथा बेचने से मिले पैसे हमने बांट लियें थे । शेष तीन मोटर साइकिलें मैनें राजेश जयसवाल को वापस कर दी थी तथा मेरे पास रखी है। इस जानकारी पर पुलिस टीम ने धनपुरी (जिला शहड़ोल) जाकर आरोपी मोह. कलाम उर्फ शारूफ पिता स्व. सकूर मोहम्मद निवासी रजा मोहल्ला धनपुरी को पकड़कर उसके कब्जे से 06 मोटर साइकिलें बरामद की है, 01 मोटर साइकिल की बरामदगी शेष है। आरोपी राजेश जयसवाल से 02 मोटर साइकल तथा सैफ अहद से भी पुनः 02 मोटर साइकलें जप्त की गई है । मामले के एक आरोपी सूरज केवट निवासी जर्राटोला की मृत्यु हो चुकी है । इस प्रकार उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से अभी तक चोरी की कुल 15 मोटर साइकलें तथा 04 मोटर साइकल चेचिस कुल कीमती लगभग 7 लाख रूपयें की जप्त की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय पेशकर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है, ताकि उनसे और भी पूछतांछ की जा सके। जप्तशुदा मोटर साइकिलों में से कुछ थाना क्षेत्र बिजुरी, थाना रामनगर क्षेत्र तथा थाना मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र का होना पता चला है । जिस पर उक्त थाना की पुलिस को भी सूचित किया गया है ।
समाचार 02 फ़ोटो 02
अंतरराज्यीय ऑनलाइन सट्टा गैंग का भंडाफोड़, 03 आरोपियो को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के बिजुरी पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले अंतर राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। मोहम्मद बिलाल निवासी वार्ड क्रमांक 11, बिजुरी ने थाना आकर शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी सलमान मंसूरी निवासी अलीनगर, बिजुरी ने नौकरी का झांसा देकर उससे 45 हजारकी धोखाधड़ी की तथा उसके और उसके भाइयों के नाम पर एचडीएफसी बैंक में खाते खुलवाए और इन खातों का उपयोग ऑनलाइन सट्टे के लेन-देन में किया गया। जिस कारण बैंक द्वारा उनके खातों में होल्ड लगा दिया गया था।
शिकायत पर अपराध क्रमांक 251/2025, धारा 420 भा.द.वि. दर्ज कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान बिजुरी पुलिस की टीम द्वारा आरोपी सलमान मंसूरी को अपने साथी शुभम वर्मा निवासी कुसुम नगर, भिलाई और विकास उर्फ विक्की यादव निवासी भरौदा, भिलाई को भिलाई छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से 01 लैपटॉप, 01 टैबलेट, 08 मोबाइल फोन, 12 हजार नगद व अन्य दस्तावेज सहित कुल 1 लाख 50 हजार मूल्य का मशरुका जप्त किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे नए बैंक खातों के माध्यम से अवैध ऑनलाइन सट्टा खिलाने और भारी भरकम लेन-देन करने का कार्य करते थे। प्रकरण में धारा 34 भा.द.वि. एवं 4(क) सट्टा अधिनियम की धारा भी जोड़ी गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। विवेचना जारी है। अनूपपुर पुलिस द्वारा ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है। अनूपपुर पुलिस की आमजन से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति से अपने व्यक्तिगत अकाउंट की जानकारी साझा न करें। यदि कहीं ऑनलाइन सट्टा या जुआ गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाने या साइबर सेल को सूचित करें।
समाचार 03 फ़ोटो 03
15 साल से जूझ रहा किसान, जमीन चली गई, मिले झूठे वादे, अब मौत ही एकमात्र रास्ता
*पीड़ित किसान, खटखटा चुका हर जगह का दरवाजा*
अनूपपुर
जिले के जैतहरी तहसील हल्का पटवारी आमगांवा गांव के किसान संतोष राम राठौर पिता चरकू प्रसाद आज अपनी ही जमीन पर बेगाने हो चुके हैं। 15 साल पहले प्रशासन ने उनकी 10 एकड़ जमीन मोजर बेयर कंपनी को दे दी थी, वादे किए गए थे, आर्थिक स्थिति सुधारने और नौकरी देने की लेकिन आज वही संतोष राम न केवल जमीन विहीन हैं, बल्कि मानसिक रूप से इतने टूट चुके हैं कि मौत को गले लगाने को तैयार हैं।
संतोष राम बताते हैं हर दरवाजा खटखटा चुका हूँ, अनुविभागीय अधिकारी से लेकर कलेक्टर, पुनर्वास अधिकारी, विधायक, पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह लेकर सासंद तक हर बार झूठे आश्वासन मिले, लेकिन हक़ की एक पाई तक नहीं उनकी आवाज़ भर्रा जाती है, जब वह बताते हैं कि न तो बच्चों को पढ़ा पा रहे हैं, न परिवार का पेट भर पा रहे हैं, इस व्यवस्था से लड़ते-लड़ते थक चुका हूँ। अब लगता है इस दुनिया को अलविदा कह देना ही समस्या का अंत होगा वह कहते हैं, आँखों में निराशा लिए।
स्थानीय लोग बताते हैं कि संतोष अकेले नहीं हैं जो ऐसी विपत्ति झेल रहे हैं। कई अन्य किसान भी मोजर बेयर कंपनी और प्रशासन के खोखले वादों का शिकार हुए हैं। जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए मानवाधिकार संगठनों ने तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
संतोष राम ने आखिरी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर होंगे। उनकी इस हालत ने पूरे इलाके में एक बार फिर उस सवाल को जन्म दिया है जो अक्सर भूमि अधिग्रहण के मामलों में उठता रहा है - क्या विकास की कीमत गरीबों की जिंदगियाँ ही चुकानी होगी।
समाचार 04 फ़ोटो 04
15 अगस्त को शिक्षक ने फहराया झंडा, और स्कूल में ही चिलम सुलगा पीने लगे गांजा
शहडोल
जिले के बुढार जनपद अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला टेडीहा दमकी टोला में शिक्षा का मंदिर कलंकित होता नजर आ रहा है। यहां के एक शिक्षक का नशा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो 15 अगस्त के ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद का बताया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक, ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुरेश चतुर्वेदी अपने गांव के कुछ लोगों के साथ स्कूल परिसर में गांजा पी रहे थे। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक अक्सर गांजे के नशे में विद्यालय पहुंचते हैं। नशे की हालत में वे बच्चों को सही ढंग से पढ़ा भी नहीं पाते, जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतों पर ध्यान न दिए जाने से परेशान ग्रामीणों ने चोरी-छिपे वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
वहीं, वायरल वीडियों को लेकर शिक्षक सुरेश चतुर्वेदी ने कहा कि ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद वे कुछ ग्रामीणों के साथ स्कूल परिसर में बैठे थे। इस दौरान वह सिगरेट पी रहे थे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर फैला दिया। हालांकि, वीडियो में स्पष्ट रूप से गांजे की चिलम दिखाई दे रही है। मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से इस मामले में संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
समाचार 05 फ़ोटो 05
स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने हिमांशु व उनकी टीम को किया सम्मानित
उमरिया
अमर शहीद स्टेडियम उमरिया में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, जिला पंचायत उमरिया अध्यक्ष अनुजा पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायती सीईओ अभय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा टीम उमरिया के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने युवा टीम उमरिया की सराहना करते हुए कहा कि हिमांशु तिवारी व उनकी टीम जिले में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर जिले वासियों को जागरूक व प्रेरित करने में योगदान किया। युवा टीम के द्वारा मध्य प्रदेश शासन की अनेक योजनाओं की जानकारी व जागरूकता फैलाने का कार्य कर व एक पेड़ मां अभियान, स्वच्छता अभियान, जल गंगा संवर्धन अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, जल संरक्षण अभियान, महिला सशक्तिकरण, पौधारोपण, नशा मुक्ति, आदिवासी क्षेत्रों में निशुल्क कोचिंग क्लास, आदिवासी क्षेत्रों में सेनेटरी पैड निःशुल्क वितरण, निशुल्क प्याऊ जल, स्वास्थ्य जागरूकता, दागना कुप्रथा अभियान, पक्षी मित्र अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान जैसे आदि अभियानों में अपनी पूर्ण सहभागिता प्रदान की। प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते समय पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी, वैष्णवी बर्मन, शिखा बर्मन, अभिनव द्विवेदी,राहुल सिंह,अम्ब्रिका प्रसाद मेहर, उपस्थित रहे।
समाचार 06 फ़ोटो 06
हाथियों का आतंक, मकान में कई तोड़फोड़, लोगों में दहशत का माहौल, प्रशासन एलर्ट
शहडोल
जिले के ब्यौहारी नगर और उसके आसपास के क्षेत्र इन दिनों हाथी की मौजूदगी से दहशत में हैं। बीती रात एक हाथी ब्यौहारी-शहडोल मार्ग पर पहुंच गया और वन विहार ढावा व एमपीटी के रेस्टोरेंट के पास देखा गया। हाथी ने रास्ते में स्थित एक कच्चे मकान में घुसकर तोड़फोड़ भी की, जिससे ग्रामीण और नगरवासियों में भय का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एहतियातन आसपास के कच्चे घरों को खाली कराया गया और लोगों को सुरक्षित पक्के मकानों या अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया गया। इस दौरान हाथी के खतरे को देखते हुए शहडोल-रीवा मार्ग कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा। पूरी रात वन विभाग की टीमें हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाए रहीं। हाथी की मौजूदगी से नगर और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कई परिवार पूरी रात जागते रहे ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। वन विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है और जगह-जगह मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही हैं।
वन विभाग ने लोगों से हाथी से बचाव के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं।अंधेरे में अकेले बाहर न निकलें,घरों के आसपास पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें। हाथी के पास जाने या उसे उकसाने की कोशिश न करें।देर रात खेतों में काम करने से बचें।शोरगुल या पटाखे चलाने जैसे उपाय न करें, क्योंकि इससे हाथी और उग्र हो सकता है।हाथी दिखने पर तुरंत वन विभाग या पुलिस को सूचना दें। वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि लोगों की सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। सभी से सुरक्षा नियमों का पालन करने और किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरतने की अपील की गई है।
समाचार 07 a 07 b 07 c
शहडोल अनूपपुर व उमरिया जिले में आन-बान-शान, उमंग, उत्साह, उल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
*शहडोल में उप मुख्यमंत्री, अनूपपुर वन एवं पर्यावरण मंत्री व उमरिया में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण*
शहडोल/अनूपपुर/उमरिया
जिले में स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। अनूपपुर जिला मुख्यालय पर उमंग, उत्साह, उल्लास से भरे गरिमामय जिला स्तरीय मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने ध्वजारोहण किया और सलामी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन के सीधा प्रसारण को एलईडी के माध्यम से देखा एवं सुना गया।
मुख्य समारोह में विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी (एस.ए.एफ.) एफ कम्पनी सागर कैम्प चचाई, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), जिला होमगार्ड बल, एनसीसी सीनियर शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, एनसीसी जूनियर शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि., स्काउट गाइड सीनियर शा. मॉडल. उ.मा.वि. अनूपपुर, स्काउट गाईड सीनियर शा. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय अनूपपुर, स्काउट गाईड जूनियर शा. कन्या उ.मा.विद्यालय अनूपपुर, जूनियर रेडक्रास शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय अनूपपुर, स्काउट गाइड जूनियर सरस्वती उ.मा. विद्यालय अनूपपुर, रेडक्रास दल जूनियर शा. कन्या उ.मा. विद्यालय अनूपपुर, शौर्या दल तथा पुलिस बैंड दल ने मार्च पास्ट किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उत्कृष्ट परेड प्रस्तुत करने वाले दलों को कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
शहडोल जिले में 79वां स्वाधीनता दिवस जिले में पारम्पारिक हर्षोल्लास, उमंग और उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा परेड की सलामी ली। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने परेड का निरीक्षण कर परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ केदार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव भी साथ रहे। समारोह में उप मुख्यमंत्री ने अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-बिरंग के गुब्बारों को आकाश में मुक्त किया। समारोह में सुरक्षाबलों की टुकडियों ने हर्ष फायर कर राष्ट्रपति जी का जयघोष किया। समारोह में डीएसपी श्री ऋषभ घारी परेड कमांडर, 2आईसी परेड सूबेदार बृजलाल रोकडे, परेड-1 वासुदेव सिंह, जिला पुलिस बल शहडोल का नेतृत्व, उप निरीक्षक गंगा सिंह मार्कों, जिला पुलिस महिला बल परेड का नेतृत्व सूबेदार प्रिंयका शर्मा, होमगार्ड से प्लाटून कमांडर कोमल सिंह, वन विभाग की परेड से वनपाल महेंद्र सिंह परस्ते, एनसीसी सीनियर में गौरव मिश्रा, एनसीसी बालिका खुशी केवट जूनियर स्काउड, एनसीसी जूनियर शुभम शर्मा, स्काउट-1 ऋषभ वर्मा, स्काउट-2 षिवानी यादव, शौर्य दल से शाहीन खान, बैंडदल से प्रधान आरक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व आकर्षक मार्च पास्ट किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैनिकों, शहीद सैनिकों के परिवारजनों, लोकतंत्र के सेनानियों को शाल एवं श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का लाईव प्रसारण देखा एवं सुना गया।
उमरिया जिले में आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस जिले भर में अंत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उत्सव में जिले भर के शासकीय कार्यालयों, अशासकीय संस्थानों, शिक्षण संस्थानों में सुबह से ही नन्हे मुन्ने छात्रों ने विद्यालय पहुंच कर स्वतंत्रता दिवस पर प्रभात फेरी में भाग लिया। इन शिशुओं के लिए यह पर्व उत्साही रहा, वही पर देश की अस्मिता को अक्षुण्ण बनाने के लिए मन में प्रेरणा ली। आज देश भर में देश के आजादी के पर्व पर नागरिकों ने राष्ट की एकता, अखंडता और उसकी गरिमा को बनाये रखने के लिए अपना संकल्प दोहराया।
अमर शहीद स्टेडियम उमरिया में पूरे हर्षाेल्लास के बीच स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने ध्वजारोहण कर आकर्षक परेड की सलामी ली इसके बाद प्रदेश के लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल से मुख्यमंत्री डा0 मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह मे दिए गए संदेश का लाईव प्रसारण देखा एवं सुना गया, तत्पश्चात कलेक्टर ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने परेड का निरीक्षण किया एवं परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, परेड कमांडर अमित विश्वकर्मा भी साथ रहे ।
समाचार 08
पुलिस अधीक्षक राष्ट्रपति वीरता पदक से मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
अनूपपुर
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी भोपाल के ऐतिहासिक लाल परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान को बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बहादुरी और साहसिक कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में घोषणा 16 अक्टूबर 2023 को की गई थी, जिसमें 18 दिसंबर 2022 और 22 अप्रैल 2023 की घटनाओं में उत्कृष्ट वीरता दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है।
जानकारी के अनुसार अप्रैल 2023 में बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सलियों से मुठभेड़ कर बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की। कार्रवाई में कई वांछित नक्सली मारे गए और क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को करारा झटका लगा। इसी महीने की एक अन्य घटना में, गोंदिया बॉर्डर के पास पुलिस बल ने विशेष अभियान चलाकर नक्सलियों को घेर लिया। भीषण मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के ठिकानों को नष्ट कर भारी मात्रा में हथियार जप्त किये गए थे।