अंतरराज्यीय ऑनलाइन सट्टा गैंग का भंडाफोड़, 03 आरोपियो को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार

अंतरराज्यीय ऑनलाइन सट्टा गैंग का भंडाफोड़, 03 आरोपियो को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के बिजुरी पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले अंतर राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। मोहम्मद बिलाल निवासी वार्ड क्रमांक 11, बिजुरी ने थाना आकर शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी सलमान मंसूरी निवासी अलीनगर, बिजुरी ने नौकरी का झांसा देकर उससे 45 हजारकी धोखाधड़ी की तथा उसके और उसके भाइयों के नाम पर एचडीएफसी बैंक में खाते खुलवाए और इन खातों का उपयोग ऑनलाइन सट्टे के लेन-देन में किया गया। जिस कारण बैंक द्वारा उनके खातों में होल्ड लगा दिया गया था।

शिकायत पर अपराध क्रमांक 251/2025, धारा 420 भा.द.वि. दर्ज कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान बिजुरी पुलिस की टीम द्वारा आरोपी सलमान मंसूरी को अपने साथी शुभम वर्मा निवासी कुसुम नगर, भिलाई और विकास उर्फ विक्की यादव निवासी भरौदा, भिलाई को भिलाई छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से 01 लैपटॉप, 01 टैबलेट, 08 मोबाइल फोन, 12 हजार नगद व अन्य दस्तावेज सहित कुल 1 लाख 50 हजार मूल्य का मशरुका जप्त किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे नए बैंक खातों के माध्यम से अवैध ऑनलाइन सट्टा खिलाने और भारी भरकम लेन-देन करने का कार्य करते थे। प्रकरण में धारा 34 भा.द.वि. एवं 4(क) सट्टा अधिनियम की धारा भी जोड़ी गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। विवेचना जारी है। अनूपपुर पुलिस द्वारा ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है। अनूपपुर पुलिस की आमजन से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति से अपने व्यक्तिगत अकाउंट की जानकारी साझा न करें। यदि कहीं ऑनलाइन सट्टा या जुआ गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाने या साइबर सेल को सूचित करें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget