टाईगर रिजर्व में अवैध प्रवेश करने पर छह दोपहिया वाहनों के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार

 टाईगर रिजर्व में अवैध प्रवेश करने पर छह दोपहिया वाहनों के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार


उमरिया

क्षेत्र  संचालक एवं उपसंचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया  के निर्देशन में  मानसून गस्ती के दौरान पतौर परिक्षेत्र के कोर क्षेत्र अंतर्गत मझोली बीट एवं पतौर बीट के कंपार्टमेंट नंबर 399,403 एवं 404 में अलग अलग स्थान पर  आरोपीयो के द्वारा पिहरी उखाड़कर मोटरसाइकिल पर रखकर ले जाते हुए एवं वन्य प्राणियों का पीछा करते हुए गस्ती टीम के सदस्यों को मौके पर पाए गए।

व्यक्तियों से अवैध प्रवेश एवं हैबिटेट नुकसान करने के संबंध में पूछताछ की गई, जिस पर उनके व्दारा कोई वैध कागजात न होने पर 12 आरोपियों के विरुद्ध पीओआर दर्ज किया गया तथा पिहरी और 6 नग मोटरसाइकिल की जब्ती बनाकर न्यायालय उमरिया में सभी 12 आरोपियों को पेश किया गया।

इस मामले में हिरासत में लिए गए आरोपियों के नाम छोटेलाल पिता अवधशरण सिंह उम्र 33 वर्ष ग्राम बरतराई पोस्ट सरसवाही थाना उमरिया, ,धर्मेन्द्र पिता बसंत सिंह उम्र 32 वर्ष ग्राम बरतराई पोस्ट सरसवाही थाना उमरिया,सुमित पिता लाल सिंह उम्र 22 वर्ष ग्राम बरतराई पोस्ट सरसवाही , रघुवीर पिता हरिदीन सिंह उम्र 45 वर्ष ग्राम बरतराई पोस्ट सरसवाही ,गुलाब पिता नमई सिंह उम्र 40 वर्ष ग्राम बरतराई पोस्ट सरसवाही ,अर्जुन पिता हेतई बर्मन उम्र 61 वर्ष ग्राम पलझा, पोस्ट चिल्हारी थाना इंदवार, , राहुल पिता रमेश प्रसाद बर्मन उम्र 22 वर्ष ग्राम पोड़िया पोस्ट खाँद थाना इंदवार, विजय पिता देवशरण बर्मन उम्र 28 वर्ष ग्राम पोड़िया पोस्ट खाँद थाना इंदवार, दिकपाल साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 24 वर्ष ग्राम पोड़िया पोस्ट खाँद थाना इंदवार, ,पिंकू पिता पुनौआ बर्मन उम्र 21 वर्ष ग्राम पोड़िया पोस्ट खलौंद थाना इंदवार, प्रदीप पिता सोहनलाल चौधरी उम्र 34 वर्ष ग्राम पोस्ट पड़वार थाना इंदवार एवं हीरालाल पिता अशोक चौधरी उम्र 30 वर्ष ग्राम पोस्ट पड़वार थाना इंदवार शामिल है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget