प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने दो शिक्षकों को किया निलंबित

प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने दो शिक्षकों को किया निलंबित


उमरिया

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया में विधानसभा क्षेत्र 89-बांधवगढ़ के समस्त बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था, बीएलओ को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें नीलिमा कमल साहू माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल खलेसर उमरिया एवं बीएलओ भाग संख्या 131 , जरीन जफर माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला उफरी एवं बीएलओ भाग संख्या 156 उमरिया अनुपस्थित पाई गई । जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया , किंतु जवाब समाधान कारक एवं संतोष जनक नही पाए जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने नीलिमा कमल साहू, माध्यमिक शिक्षक शा. हाई स्कूल खलेसर उमरिया को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला उमरिया नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। इसी तरह जरीन जफर, माध्यमिक शिक्षक शा.मा. शाला उफरी जिला उमरिया को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला उमरिया नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget