आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी गिरफ्तार, चेक बाउंस पर फरार 2 आरोपी गिरफ़्तार
अनूपपुर
थाना भालूमाड़ा के मर्ग क्रमांक 58/2025 धारा 194 बीएनएस की जांच की गई दौरान जांच आरोपीगण गणेश प्रजापति व दीपक प्रजापति तथा अर्जुन प्रजापति के द्वारा गांव में अजय कुमार कोल को धमकी देकर बार बार बोलते थे कि तुम्हारी मम्मी सरपंच है, साफ सफाई वह अन्य मदों का पैसा निकाल कर खा जाती है, साफ सफाई व गांव का काम नहीं करती है, इसी बात को लेकर दिनांक 16 अगस्त 2025 को आरोपी गण मृतक के साथ विवाद कर मारपीट किए थे, उसका मोबाइल फोन तोड़ दिए थे, इसके बाद जब भी आरोपी गण मृतक से मिलते थे, बोलते थे कि तुम्हारी मम्मी सरपंच है, तुम्हारा मामा सरपंच है, लेकिन तुम लोग हम लोगों का कुछ बिगाड़ नही पाये बोलकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, मृतक अत्यधिक क्षुब्ध परेशान व प्रताड़ित था, जिसके कारण दिनांक 23 अगस्त 2025 के शाम को अजय कुमार कोल के द्वारा मानसिक रुप से प्रताड़ित होकर अपने घर के आटारी में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । मर्ग जांच पर आरोपीगण गणेश प्रजापति व दीपक प्रजापति तथा अर्जुन प्रजापति के विरूध्द अप.क्र. 379/2025 धारा 108, 115(2), 324(4), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खलको की नेतृत्व में आरोपीगणों की पता तलास साईबर सेल की मदद से की गई, आरोपी गणेश प्रजापति एवं अर्जुन प्रजापति दोनो निवासी लतार का ग्राम पडौर में पकड़कर जिन्हे गिरफ्तार किया, जिन्हें न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपीगणों को जेल भेजा गया है।
*चेक बाउंस के फरार 2 आरोपी गिरफ़्तार*
अनूपपुर जिले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना रामनगर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना रामनगर पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। इनमें से एक आरोपी 3 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी था। न्यायालय जेएमएफसी कोतमा के प्रकरण क्रमांक 10/22 धारा 138 पराक्रम्या अधिनियम के तहत वसूली वारंटी राम दास चौधरी पिता दौलू उर्फ नान दौलू चौधरी उम्र 48 वर्ष निवासी रामनगर को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय जेएमएफसी कोतमा के प्रकरण क्रमांक 23/20 धारा 138 पराक्रम्या अधिनियम के तहत 3 साल से फरार स्थायी वारंटी देवशरण पिता हेतराम प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी बरबसपुर थाना भालूमाड़ा को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।