समाचार 01 फ़ोटो 01
बाणसागर डैम के गेट खुलने से नदी का अचानक बढ़ा जल स्तर, बीच धार में फंसा युवक
*युवक को बचाने के लिए, डैम के बंद करने पड़े गेट, नदी में मछली पकड़ने गया था*
शहडोल
जिले के बाणसागर डैम के गेट खुलते ही मछली पकड़ रहा युवक नदी के बीच धार में फंस गया। घटना की जानकारी गांव के लोगों को मिली तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव दल के साथ रेस्क्यू शुरू किया। दौरान डैम के सभी गेट बंद करने पड़े थे। छह घंटे चले रेस्क्यू के बाद एसडीआरएफ की टीम एवं पुलिस ने युवक को सुरक्षित निकाल लिया है।घटना देवलौंद थाना क्षेत्र के कुमहिया गांव की है।
जानकारी के अनुसार बाणसागर डैम के 6 गेट बुधवार शाम चार बजे खोले गए थे। जिले के आस पास हो रही बारिश की वजह से बाणसागर डैम का जलस्तर बढ़ गया है। इस कारण डैम के गेट खोले गए। तभी देवलौद के कुमहिया गांव में नदी के बीच मछली पकड़ रहा युवक अचानक नदी में आई बाढ़ में फंस गया। पुलिस के अनुसार अल्ताफ खैरवार पिता बिंदु खैरवार (34) निवाशी रामपुरवा का रहने वाला है। युवक जब नदी में अचानक बाढ़ आई तो वह नदी के बीच टापू में खड़ा हो गया और मदद के लिए आवाज देने लगा। घटनास्थल के पास नदी के किनारे गांव के कुछ लोग मवेशियों को ले कर घर जा रहे थे। तभी लोगों ने किसी की चिल्लाने की आवाज सुन नदी में देखा तो टापू में एक युवक अपनी शर्ट हाथ में लेकर उसे हिला कर मदद के लिए आवाज लगा रहा था। युवक को नदी के बीच फंसा देख गांव के लोगों ने मामले की जानकारी देवलौंद पुलिस को दी।
जानकारी के बाद थाना प्रभारी सुभाष दुबे मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम का मौके पर बुलाया गया। नदी के बीच में फंसे युवक की जानकारी थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जानकारी के बाद अधिकारियों ने बाणसागर डैम प्रबंधन से इस मामले में चर्चा की और डैम के खुले छह गेटों को तत्काल बंद कराया गया। बुधवार रात तकरीबन 8:00 बजे पानी का जलस्तर कुछ काम हुआ, इसके बाद पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। 6 घंटे के रेस्क्यू के बाद युवक को नदी से बाहर निकल गया है। अल्ताफ खैरवार ने बताया कि वह मछली पकड़ने सोन नदी गया हुआ था। तभी अचानक बाणसागर डैम के गेट खुल गए और नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया, जिससे बचने वह नदी के बीच टापू में खड़ा हो गया और अपने बचाव के लिए मदद मांगने लगा। तभी मवेशी लेकर जा रहे गांव के लोगों ने उसकी आवाज सुनी और इसके बाद जाकर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और युवक को सुरक्षित बाहर निकला गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुनः बाणसागर डैम के गेट खोल दिए गए हैं।
थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि हमें गांव के लोगों ने जानकारी दी थी कि नदी के बीच में एक युवक फंसा हुआ है। तब हमने वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले पर चर्चा कर बाणसागर डैम के खुले गेट को बंद कराया और रेस्क्यू ऑपरेशन कर युवक को बाहर निकल गया।
समाचार 02 फ़ोटो 02
स्कॉर्पियो वाहन की टक्कर से गाय की मौत, तेज रफ्तार वाहनों पर नही लग रही है लगाम
अनूपपुर
जिले के कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 05 पुरानी बस्ती में बीती रात लगभग 11:58 बजे एक दर्दनाक घटना घटित हुई। स्कॉर्पियो N वाहन की टक्कर से एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की गति काफी तेज थी, जिससे यह दुर्घटना हुई। नगर के भीतरी क्षेत्रों में इस प्रकार की तेज रफ्तार वाहन चलाना बेहद खतरनाक माना जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जहां एक ओर वाहन चालक की लापरवाही स्पष्ट है, वहीं मवेशियों के मालिकों की जिम्मेदारी को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता। कई लोग सिर्फ दूध के लालच में गायों को पालते हैं और दूध देने की अवधि समाप्त होते ही उन्हें खुला छोड़ देते हैं। परिणामस्वरूप ये मवेशी गलियों और सड़कों पर घूमते रहते हैं, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।
नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में दोहरी जिम्मेदारी तय की जाए। गाय पालकों पर उचित जुर्माना और दंड शुल्क लगाया जाए, जिनकी गाय सड़क पर घूमते हुए पाई जाए। साथ ही नगर क्षेत्र में तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
समाचार 03 फ़ोटो 03
आगजनी के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार,नाम बदल कर अन्य जिले में कर रहा था काम
शहडोल
जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में 16 वर्ष पहले हुई आगजनी की घटना का आरोपी सागर जिले से गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। लंबे समय से आरोपी का वारंट जारी था, जिसकी गहन तलाश कर उसे सागर से पकड़ा है।
आरोपी देवलौंद थाना क्षेत्र के सामान बुढ़वा गांव का रहने वाला है, पुलिस ने बताया कि गांव में आरोपी अशोक कोल ने पुरानी रंजिश को रखते हुए एक घर में आग लगा दी थी, और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि घटना दिनांक को पीड़ित ने आरोपी की पहचान कर मामले की शिकायत पुलिस से की थी।पुलिस ने मामले पर नाम जद आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की,आरोपी घटना दिनांक से ही फरार हो गया था, मामला न्यायालय पहुंचा और न्यायालय से काफी समय से आरोपी अशोक का स्थाई वारंट न्यायालय ने जारी किया।
16 वर्षों से फरार चल रहे अशोक की तलाश के लिए थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने गहन तलाश करवाई और आरोपी का पता लगाया, थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सागर जिले में रहकर अपना नाम बदलकर काम करने लगा था, पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली,पुलिस मौके पर पहुंची पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना सही नाम बताया इसके बाद सागर जिले से उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस ने बताया कि अशोक कोल सागर जिले के एक मजिस्ट्रेट के यहां काम करता था, कई सालों से वह वहीं रहने लगा था। आरोपी ने घटना के बाद से गांव आना ही छोड़ दिया था, जिससे पुलिस को उसे तलाशने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, स्थाई वारंट न्यायालय ने जारी किया और थाना प्रभारी और उनकी टीम ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपी का पता तलाश कर उसे गिरफ्तार किया है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने दो शिक्षकों को किया निलंबित
उमरिया
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया में विधानसभा क्षेत्र 89-बांधवगढ़ के समस्त बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था, बीएलओ को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें नीलिमा कमल साहू माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल खलेसर उमरिया एवं बीएलओ भाग संख्या 131 , जरीन जफर माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला उफरी एवं बीएलओ भाग संख्या 156 उमरिया अनुपस्थित पाई गई । जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया , किंतु जवाब समाधान कारक एवं संतोष जनक नही पाए जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने नीलिमा कमल साहू, माध्यमिक शिक्षक शा. हाई स्कूल खलेसर उमरिया को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला उमरिया नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। इसी तरह जरीन जफर, माध्यमिक शिक्षक शा.मा. शाला उफरी जिला उमरिया को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला उमरिया नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
समाचार 05 फ़ोटो 05
टाईगर रिजर्व में अवैध प्रवेश करने पर छह दोपहिया वाहनों के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार
उमरिया
क्षेत्र संचालक एवं उपसंचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया के निर्देशन में मानसून गस्ती के दौरान पतौर परिक्षेत्र के कोर क्षेत्र अंतर्गत मझोली बीट एवं पतौर बीट के कंपार्टमेंट नंबर 399,403 एवं 404 में अलग अलग स्थान पर आरोपीयो के द्वारा पिहरी उखाड़कर मोटरसाइकिल पर रखकर ले जाते हुए एवं वन्य प्राणियों का पीछा करते हुए गस्ती टीम के सदस्यों को मौके पर पाए गए।
व्यक्तियों से अवैध प्रवेश एवं हैबिटेट नुकसान करने के संबंध में पूछताछ की गई, जिस पर उनके व्दारा कोई वैध कागजात न होने पर 12 आरोपियों के विरुद्ध पीओआर दर्ज किया गया तथा पिहरी और 6 नग मोटरसाइकिल की जब्ती बनाकर न्यायालय उमरिया में सभी 12 आरोपियों को पेश किया गया।
इस मामले में हिरासत में लिए गए आरोपियों के नाम छोटेलाल पिता अवधशरण सिंह उम्र 33 वर्ष ग्राम बरतराई पोस्ट सरसवाही थाना उमरिया, ,धर्मेन्द्र पिता बसंत सिंह उम्र 32 वर्ष ग्राम बरतराई पोस्ट सरसवाही थाना उमरिया,सुमित पिता लाल सिंह उम्र 22 वर्ष ग्राम बरतराई पोस्ट सरसवाही , रघुवीर पिता हरिदीन सिंह उम्र 45 वर्ष ग्राम बरतराई पोस्ट सरसवाही ,गुलाब पिता नमई सिंह उम्र 40 वर्ष ग्राम बरतराई पोस्ट सरसवाही ,अर्जुन पिता हेतई बर्मन उम्र 61 वर्ष ग्राम पलझा, पोस्ट चिल्हारी थाना इंदवार, , राहुल पिता रमेश प्रसाद बर्मन उम्र 22 वर्ष ग्राम पोड़िया पोस्ट खाँद थाना इंदवार, विजय पिता देवशरण बर्मन उम्र 28 वर्ष ग्राम पोड़िया पोस्ट खाँद थाना इंदवार, दिकपाल साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 24 वर्ष ग्राम पोड़िया पोस्ट खाँद थाना इंदवार, ,पिंकू पिता पुनौआ बर्मन उम्र 21 वर्ष ग्राम पोड़िया पोस्ट खलौंद थाना इंदवार, प्रदीप पिता सोहनलाल चौधरी उम्र 34 वर्ष ग्राम पोस्ट पड़वार थाना इंदवार एवं हीरालाल पिता अशोक चौधरी उम्र 30 वर्ष ग्राम पोस्ट पड़वार थाना इंदवार शामिल है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
खदानों में ठेकेदारों द्वारा श्रमिकों का शोषण, कंपनी प्रबंधन पर उठे रहे हैं सवाल
अनूपपुर
जमुना कोतमा क्षेत्र की खदानों में संचालित आमाड़ाड खुली खदान एवं बरतराई भूमिगत खदानों में श्रमिकों के शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार इन दोनों महत्वपूर्ण खदानों में कंपनी द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए करोड़ों रुपये के ठेके दिए गए हैं, जिन्हें ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से आवंटित किया जाता है।
सूत्रों के मुताबिक ठेकेदारों द्वारा 50 प्रतिशत से अधिक दर गिराकर कार्य अपने नाम कर लिया जाता है, जिसके बाद श्रमिकों को निर्धारित मानदेय 1350 रुपये के स्थान पर मात्र 300-400 रुपये का भुगतान किया जाता है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार और क्षेत्रीय प्रबंधन की मिलीभगत से यह शोषण जारी है, जिससे न केवल श्रमिकों की आर्थिक हानि हो रही है, बल्कि उनके पीएफ और अकाउंट विवरण जैसी सुविधाओं का भी भुगतान नहीं हो रहा है।
श्रमिकों का कहना है कि ठेकेदारों के इस रवैये से न तो कर्मचारी पूरी निष्ठा से कार्य कर पा रहे हैं और न ही अपनी आजीविका सुरक्षित कर पा रहे हैं। श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि ठेकेदारों एवं प्रबंधन की सांठगांठ की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
समाचार 07 फ़ोटो 07
इंजीनियर मजदूरों का कर रहा है शोषण, हाजिरी के अनुसार नही मिल रही है मजदूरी
अनूपपुर
जिले के ग्राम पंचायत बदरा द्वारा संचालित नर्सरी में कार्य चल रहा है, मनरेगा के तहत कार्यरत महिला एवं पुरुष मजदूरों ने बताया है कि हम लोग बदरा नर्सरी में लगभग 10 वर्षों से कार्य कर रहे हैं, लेकिन इतनी महंगाई के समय में उचित मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है, इसका कारण यहां की इंजीनियर साहब है जो प्रतिदिन हाजिरी का सिर्फ ₹180 एवं अधिकतम ₹200 ही मूल्यांकन कर रहे हैं, इतना ही नहीं नर्सरी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का कार्य है, जो सप्ताह के सातों दिन चलता है, लेकिन हमें मजदूरी सिर्फ 5 या 6 दिन की ही दी जाती है, बाकी एक या दो दिन की मजदूरी हमारी काट दी जा रही है, एक तो शासन द्वारा मजदूरी का भुगतान दो मां तीन माह में होती है, जिसका कोई निश्चित नहीं है, इस पर हमारी मेहनत का उचित मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है, जबकि हम सभी मजदूर आठ से 9 घंटे कर करते हैं, हम लोग मेहनत कर रहे हैं लेकिन इंजीनियर साहब हमारी मेहनत का उचित मजदूरी भी नहीं दे रहे हैं, हम अपना परिवार किस तरह चलाएं, अधिकारियों से कई बार शिकायत भी किया लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं है, ग्राम पंचायत रोजगार सहायक को बताए तो उनका कहना है कि हम इंजीनियर साहब को कई बार बता चुके हैं वे मेरी बात को ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ग्राम पंचायत बदरा द्वारा इस नर्सरी को संचालित किया जा रहा है, लेकिन इंजीनियर द्वारा मजदूरों का सिर्फ शोषण किया जा रहा है, अन्य जगह 250 रुपए से लेकर 300 रुपए तक लोगो को मजदूरी मिल रही हैं। मजदूरों ने जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से निवेदन किया है कि मजदूरों को न्याय दिलाए।
समाचार 08 फ़ोटो 08
आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी गिरफ्तार, गए जेल
अनूपपुर
थाना भालूमाड़ा के मर्ग क्रमांक 58/2025 धारा 194 बीएनएस की जांच की गई दौरान जांच आरोपीगण गणेश प्रजापति व दीपक प्रजापति तथा अर्जुन प्रजापति के द्वारा गांव में अजय कुमार कोल को धमकी देकर बार बार बोलते थे कि तुम्हारी मम्मी सरपंच है, साफ सफाई वह अन्य मदों का पैसा निकाल कर खा जाती है, साफ सफाई व गांव का काम नहीं करती है, इसी बात को लेकर दिनांक 16 अगस्त 2025 को आरोपी गण मृतक के साथ विवाद कर मारपीट किए थे, उसका मोबाइल फोन तोड़ दिए थे, इसके बाद जब भी आरोपी गण मृतक से मिलते थे, बोलते थे कि तुम्हारी मम्मी सरपंच है, तुम्हारा मामा सरपंच है, लेकिन तुम लोग हम लोगों का कुछ बिगाड़ नही पाये बोलकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, मृतक अत्यधिक क्षुब्ध परेशान व प्रताड़ित था, जिसके कारण दिनांक 23 अगस्त 2025 के शाम को अजय कुमार कोल के द्वारा मानसिक रुप से प्रताड़ित होकर अपने घर के आटारी में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । मर्ग जांच पर आरोपीगण गणेश प्रजापति व दीपक प्रजापति तथा अर्जुन प्रजापति के विरूध्द अप.क्र. 379/2025 धारा 108, 115(2), 324(4), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खलको की नेतृत्व में आरोपीगणों की पता तलास साईबर सेल की मदद से की गई, आरोपी गणेश प्रजापति एवं अर्जुन प्रजापति दोनो निवासी लतार का ग्राम पडौर में पकड़कर जिन्हे गिरफ्तार किया, जिन्हें न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपीगणों को जेल भेजा गया है।
समाचार 09
जिले में डायल 112 पुलिस सेवा हुई प्रारंभ, 10 FRV व्हीकल होंगे तैनात
अनूपपुर
जिले में राज्य मंत्री दिलीप जयसवाल, सांसद हिमाद्री सिंह, विधायक बिसाहू लाल द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया शुभारंभ। 14 अगस्त 2025 से संपूर्ण मध्य प्रदेश में डायल 112 को इमरजेंसी नंबर के रूप में किया जाएगा उपयोग। अनूपपुर जिले के थानों में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 10 FRV व्हीकल होंगे तैनात। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 14 अगस्त 2025 से डायल 100 के अपग्रेडेड वर्जन डायल 112 सेवा प्रारंभ की गई है, जिसके माध्यम से नागरिकों को तेजी से सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी, इन एफआर व्ही व्हीकल में आधुनिक सुविधाओं के रूप में मोबाइल डाटा टर्मिनल, डऐस कैमरा रहेगा ,जिससे रिस्पांस टाइम सुधरेगा और लोगों को सहूलियत होगी ।शहरी क्षेत्र में अधिकतम रिस्पांस टाइम 15 मिनट एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 20 से 25 मिनट तक होगा। इसके अलावा एफआर व्ही स्टाफ को बॉडी बोर्न कैमरा दिए जाएंगे जिससे कार्यवाही में पारदर्शिता आएगी। जिले को पुलिस मुख्यालय द्वारा 10 एफआर व्ही व्हीकल आवंटित किए गए हैं कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि अधिकारी, रेडियो शाखा एवं पुलिस लाइन का स्टाफ उपस्थित रहा।
समाचार 10
चेक बाउंस के फरार 2 आरोपी गिरफ़्तार
अनूपपुर
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना रामनगर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना रामनगर पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। इनमें से एक आरोपी 3 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी था। न्यायालय जेएमएफसी कोतमा के प्रकरण क्रमांक 10/22 धारा 138 पराक्रम्या अधिनियम के तहत वसूली वारंटी राम दास चौधरी पिता दौलू उर्फ नान दौलू चौधरी उम्र 48 वर्ष निवासी रामनगर को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय जेएमएफसी कोतमा के प्रकरण क्रमांक 23/20 धारा 138 पराक्रम्या अधिनियम के तहत 3 साल से फरार स्थायी वारंटी देवशरण पिता हेतराम प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी बरबसपुर थाना भालूमाड़ा को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।