समाचार 01 फ़ोटो 01

नही मिला न्याय तो गरीब ने लगा ली फांसी? क्या मरने के बाद पुलिस दर्ज करेगी एफआईआर

*शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं की कार्यवाही, दबंग नेता का संरक्षण*

अनूपपुर

जिले के कोतमा थानांतर्गत निगवानी क्षेत्र के ग्राम छुलहा में गरीब के फांसी लगाते ही नेता जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी परिजन सभी ने एक सुर में पूरे मामले में कोतमा पुलिस को दोषी ठहराते हुए आरोप लगाए कि गरीब की पहले सुनवाई कर लिए होते तो वो फांसी तो नहीं लगाता, जब गरीब फांसी लगा लेता है तब पुलिस अपना पिंड छुड़ाने के लिए एफआईआर का आश्वासन देती है। घटना ग्राम छुलहा का मामला है। जहां बहोरी साहू पिता छोटवा साहु उम्र 45 साल निवासी ग्राम छुलहा थाना कोतमा ने अपनी पत्नी के छुलहा उप सरपंच पति रामलखन त्रिपाठी से अवैध संबंध के कारण फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है। घटना के बाद परिजन व ग्रामवासी मृतक के शव को कमरे में बंदकर धरना देकर बैठ गए।

*नही मिला न्याय गरीब ने लगा ली फांसी?*  

परिजनों व ग्रामवासियों का आरोप है कि युवक के साथ सरपंच पति और उनके पुत्रों ने 13 अगस्त को मारपीट की थी जिसकी शिकायत कोतमा थाने में की गई थी। जब परिजनों को 14 अगस्त को पता चला और उन्होंने लखन त्रिपाठी के लड़कों से मारपीट का कारण पूंछा तो गांव के 5 से 7 लड़कों के साथ पुनः मारपीट की गई जिसकी शिकायत 15 अगस्त को कोतमा थाना में की गई मगर दूसरे पक्ष के आते ही पीड़ितों का न मेडिकल कराया गया न उनकी एफआईआर दर्ज की गई न कोई कार्यवाही हुई। यहां तक कि थाना परिसर में ही युवकों को धमकी मिली। मगर कोतमा पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिस कारण युवक ने फांसी लगा ली। परिजन व ग्रामवासी शव को फांसी से नहीं उतरने दे रहे थे व धरना देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे। घटना स्थल पर पुलिस मौजूद रही जहां पुलिस के सामने मुर्दाबाद के नारे लगे हैं।

*ग्रामीणों का आक्रोश*

ग्रामीण और परिवार जनों का कहना है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि मृतक को न्याय मिले और साथ ही ग्रामीण जनों ने मांग की है कि मृतक परिवार को आर्थिक सहायता और सुरक्षा प्रदान की जाए। ग्रामीणों में आक्रोश और भारी भीड़ के साथ-साथ बिगड़ते हुए माहौल को देखते हुए धरना स्थल पर हालात बिगड़ते देख राजनगर,बिजुरी,कोतमा थानों के प्रभारी सहित पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही।

*जनप्रतिनिधियों ने खड़े किए सवाल*

इस घटना की सूचना पर कोतमा विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील सराफ एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंगलदीन साहू, कोतमा जनपद अध्यक्ष अभिषेक सिंह, भाजपा कोतमा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेश वर्मा,दीपनारायण उर्मलिया सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण धरने पर बैठे व कोतमा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए पुलिस की मौजूदगी में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगे। उक्त घटना से एक बार फिर प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि जब मृतक ने पहले ही शिकायत की थी, तब कार्रवाई क्यों नहीं की गई? ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक वे धरना जारी रखेंगे।

*इनका कहना है।

घटना की सूचना पर मौका स्थल पर आए है जहां अवैध संबंध के कारण आत्महत्या की बात सामने आ रही है। जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद है उनसे भी बात हुई है। पूर्व की शिकायत पर एफआईआर और मर्ग की जांच के बाद धारा बढ़ाने की बात पर शव उतारकर पोस्टमार्टम की सहमति बनी है। 15 अगस्त की शिकायत की जांच के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर डे ऑफिसर भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

*रत्नांबर शुक्ला, थाना प्रभारी, कोतमा*

समाचार 02 फ़ोटो 02

अस्पताल के अन्दर बुलेट चलाने व डाक्टर के साथ अभद्रता,गाली गलौज, मारपीट करने वाले आरोपी गिरप्तार

अनूपपुर

डाक्टर विपिन कुमार यादव पिता बिरेश प्रसाद यादव उम्र 33 साल निवासी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पसान का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द पसान में डियुटी के दौरान कुछ मरीजो का ईलाज कर रहा था, तभी एक बुलेट मोटर सायकल बिना नम्बर की सफेद रंग की जिसे मनु पिता रमेश निवासी पसान का चला रहा था, ओम पिता चरकू व दो अन्य लडके पीछे बैठे थे, जो मनु के व्दारा बुलेट को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये सीढी के बगल से बना रैम्प पर चढा कर अस्पताल के अंदर ले जाकर बरामदा से होते हुये डियूटी डाक्टर रूम तक बुलेट को चलाते हुये लाये और मनु पिता रमेश व ओम पिता चरकू दोनो मुझे माँ बहन की अश्लील गाली देते हुये बोले की अभी अस्पताल क्यो बंद कर रहे हो, डॉक्टर बोले कि बुलेट से मेरे कक्ष मैं अनाधिकृत रूप से क्यो घुस गये हो, तब चारो लडके मुझे माँ बहन की अश्लील गाली देते हुये बोले कि ज्यादा बोलेगा तो तुझे अभी यहाँ जान से खत्म कर देगे, धमकी दे कर मेरे साथ धक्का मुक्की करने लगे व मेरे गले में टगां आला को खीच कर बाहर फेंक दिये, रिपोर्ट पर अपराध क्र. 371/2025 धारा अपराध क्र. 371/2025 धारा 331(3), 296, 115(2), 351(3),324(4), 132, 121(1), 3(5) बी0एन0एस0 एवं 3,4 चिकित्सा सेवा संरक्षण अधिनियम 2008 कायम कर विवेचना में लिया गया । 

आरोपी कैशरुल अंसारी पिता मुमताज अहमद उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 जमुना, जैद खान पिता सरफराज खान उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 जमुना, हरीश तिवारी पिता रमेश प्रसाद तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 08 पसान को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपियों को जेल भेजा गया।

समाचार 03 फ़ोटो 03

वन विभाग के वृक्षारोपण में लगे चैनलिंक फेन्सिंग तार चोरी गिरोह का खुलासा, नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा वन विभाग के बिजौड़ी स्थित वृक्षारोपण में लगे चैनलिंक फेन्सिंग तार चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए नाबालिग सहित कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया बारवेट तार एवं तार कटर जप्त किया गया है।

वनरक्षक बीट गार्ड दैखल, अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि ग्राम बिजौड़ी अंतर्गत वन बीट दैखल पश्चिम के कक्ष क्रमांक RF 410 रकबा 25 हेक्टयर में मिश्रित वृक्षारोपण वर्ष 2024-25 में चैनलिंक तार से चारो तरफ फेन्सिंग कराई गई थी जो दिनांक 22.08.2025 की रात्रि में अज्ञात आरोपियों द्वारा फेन्सिंग तार कुल कीमती 25000 रूपये की काटकर चोरी कर ली गई है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्र. 424/25 धारा 303(2), 305(E),3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया।

टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय तेकाम, चालक प्रधान आरक्षक खेमराज मार्को, आरक्षक दिलीप सिंह की टीम के द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों वन रक्षक दुर्गेश कुमार पटेल, वन रक्षक राकेश रौतेल, चौकीदार हरिलाल विश्वकर्मा के साथ मिलकर पतासाजी की गई एवं उक्त फेन्सिंग तार चोरी करने में 17 वर्षीय नाबालिग अपचारी बालक के साथ आरोपी शिवप्रसाद कोल पिता गुलाब कोल उम्र करीब 19 साल निवासी ग्राम बिजौड़ी, रानू कोल पिता शोभाराम कोल उम्र करीब 24 साल निवासी ग्राम बिजीड़ी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया फेन्सिंग तार कीमती 25000 रूपये एवं वायर कटर जप्त किया गया है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

अंतरराज्यीय ईरानी गैंग के दो शातिर लुटरे गिरफ्तार, सोना चांदी के जेवरात सहित कट्टा, कारतूस जप्त

शहडोल

चोरी, लूट और ठगी की वारदातों से पूरे प्रदेश में सिरदर्द बने अंतरराज्यीय ईरानी गैंग के दो कुख्यात सदस्य आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गए। बांदा पुलिस ने मटौंध और कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस की गोली उनके पैरों में लगी और मौके से भारी मात्रा में आभूषण, हथियार, फर्जी पुलिस आईडी और मोटरसाइकिल बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान अली ईरानी और साहिल फिजां ईरानी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से शहडोल और बुढार क्षेत्र से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस रिकॉर्ड में दोनों आरोपी लंबे समय से फरार थे और यूपी-मध्यप्रदेश समेत कई जिलों में वांछित चल रहे थे। गिरोह पुलिस की वर्दी और फर्जी पहचान पत्र का सहारा लेकर वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपियों से सोने की चेन, अंगूठियां, झुमके-बाली, दो अवैध तमंचे, कारतूस, फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक और पुलिस का कूट रचित आईडी कार्ड बरामद किया है। माना जा रहा है कि ये आरोपी पहले की कई घटनाओं में भी शामिल रहे हैं, जिनकी कड़ी यूपी और एमपी के कई जिलों से जुड़ सकती है।

इस गिरफ्तारी के बाद शहडोल-बुढार के ईरानी परिवारों पर भी जांच का शिकंजा कसने की तैयारी है। लंबे समय से स्थानीय लोग आशंका जताते रहे हैं कि अस्थाई कारोबार की आड़ में कुछ परिवार चोरी और ठगी जैसी वारदातों में संलिप्त रहते हैं। अब पुलिस उनकी गतिविधियों की गहन जांच करेगी। आरोपियों से पूछताछ में और बड़े खुलासे होने की संभावना है। शहडोल जिले में पिछले वर्षों में हुई कई ठगी और चोरी की घटनाओं में भी इसी गिरोह का नाम सामने आया था, लेकिन ठोस सबूत न मिलने से कार्रवाई अटक जाती थी। इस बार बांदा पुलिस की बड़ी सफलता ने न सिर्फ दो खतरनाक अपराधियों को पकड़ लिया, बल्कि शहडोल-बुढार क्षेत्र से जुड़े ईरानी गिरोह की गुत्थी भी सुलझने की उम्मीद जगा दी है। आने वाले दिनों में कई और चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।

समाचार 05 फ़ोटो 05

प्रदूषण व पानी टंकी निर्माण को लेकर नगरवासियों का 4 दिनों से शांतिपूर्ण धरना, प्रदर्शन जारी

अनूपपुर

जिले के कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 10, 11 एवं 12 के निवासी, पार्षद नोहर सिंह, पूर्व पार्षद देवशरण सिंह, एडवोकेट दीपक पटेल सहित क्षेत्रवासी पिछले कई दिनों से प्रशासन की नाकामी को लेकर प्रशासन को पत्र दे चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, जमुना कोतमा क्षेत्र के कोल ट्रांसपोर्ट वाहनों व जैतहरी स्थित पावर प्लांट से जुड़े परिवहन वाहनों द्वारा लगातार प्रदूषण फैलने से वार्डवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने कई बार लिखित एवं मौखिक शिकायतें प्रशासन को दीं, किंतु कोई ठोस कार्यवाही न होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इधर, वार्ड क्रमांक 11 में पानी टंकी का निर्माण कार्य बिना किसी कारण रोक दिया गया, जिससे वार्डवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर क्षेत्रवासियों ने 20 अगस्त से जमुना कोतमा तिराहे पर शांतिपूर्ण अनशन व धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रशासन केवल मौखिक आश्वासन दे रहा है, जबकि उनकी मांग है कि लिखित रूप में कार्यवाही व समस्या के समाधान का आश्वासन दिया जाए। प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच समझौता न हो पाने के कारण आंदोलन लगातार जारी है। इधर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप झारिया, तहसीलदार दशरथ सिंह, थाना प्रभारी समेत पुलिस बल प्रदर्शन स्थल पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस विवाद का समाधान किस प्रकार करता है।

इनका कहना है।

यह मामला नगर पालिका परिषद कोतमा का है कुछ टेक्निकल कारण से पानी टंकी का निर्माण कार्य पर रोक लगा हुआ है, जिस संबंध में वार्तालाप जारी है।

*दशरथ सिंह, तहसीलदार, कोतमा*

समाचार 06 फ़ोटो 06

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत एवं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने किया नर्मदा पूजन-अर्चन

अनूपपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरण दास महंत तथा कोरबा संसदीय क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत ने आज पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंचकर पतित पावनी मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल पर दर्शन, पूजन एवं अर्चन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की मंगलकामनाएं मां नर्मदा से कीं। अमरकंटक प्रवास के दौरान उनके साथ मरवाही विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ.के.के. ध्रुव मनोज गुप्ता, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुखदेव सिंह ग्रेवाल, अशोक शर्मा, जिला पंचायत सदस्य बूंदा सिंह तथा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत एवं सांसद ज्योत्सना महंत ने स्थानीय गुरु नानक गुरुद्वारा में भी मत्था टेका तथा ग्रंथी सरदार जंग सिंह एवं विनय सिंह से भेंट कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। पत्रकारों से चर्चा के दौरान सांसद ज्योत्सना महंत ने इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार श्री रेड्डी की जीत की संभावना पर कहा कि “ऐसी संभावना प्रबल है। बिहार में हो रहे आम चुनावों में इस बार इंडिया गठबंधन 100% जीत दर्ज करेगा। राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव की रैलियों में उमड़ रही भारी भीड़ इस बात का संकेत है कि जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है।”

अमरकंटक प्रवास के दौरान स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने महंत दंपत्ति का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पत्रकार धनंजय तिवारी, मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष श्यामलाल सेन एवं नगर परिषद पार्षद देवानंद खत्री (अग्गू) सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

समाचार 07 फ़ोटो 07

बीमारी से परेशान युवक ने लगा ली फांसी मौत, मोबाइल लोकेशन से घटना स्थल तक पहुंचे परिजन

शहडोल

जिले के चौकी झीक बिजुरी थाना जैतपुरा अंतर्गत बीमारी से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है,घर से युवक लापता हुआ था जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की तब जा कर घटना सामने आई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू की है। घर से लापता होने पर परिजनों ने युवक को फोन किया, लेकिन जब उसने फोन नहीं उठा तब युवक के मोबाइल लोकेशन से परिजन घटना स्थल तक पहुंचे थे।

पुलिस ने बताया कि इंद्र भान यादव पिता काशी राम यादव (21) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला कि इंद्रभान पिछले एक सालों से बीमार चल रहा था,परिजन उसका इलाज अस्पताल में करवा चुके थे ,लेकिन उसको राहत नहीं मिल रही थी। जिससे वह काफी मानसिक तनाव में रहा करता था। कई बार वह घर से लापता भी हो गया था, इसके बाद परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर डली मेल आईडी को अपने घर के फोन पर डाल रखी थी, जब वह घर से लापता होता था तो उसकी तलाश मेल आईडी एड्रेस से परिजन कर लेते थे। घटना के दिन भी कुछ इसी तरह से परिजनों ने युवक का पता लगाया था। जब वह लापता हुआ तो परिजनों ने उसको फोन लगाया लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था, जिसके बाद भाई ने इंद्रभान के मोबाइल लोकेशन से उसे तलाशना शुरू किया, तो वह घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर जंगल में एक पेड़ पर फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए करवाही शुरू की है। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम किया।

समाचार 08 फ़ोटो 08

बंद पड़ी फैक्ट्री से मोटर चोरी मामले में सोहागपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, दो गिरफ्तार

शहडोल

सोहागपुर पुलिस ने बंद पड़ी फैक्ट्री से चोरी हुई मोटरों को जप्त कर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जिस लोडर ऑटो का चोरी में इस्तमाल करते थे, उसे भी पुलिस ने जप्त कर कार्यवाही की है।सोहागपुर में चोरी की घटनाओं को खोलने पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था, जिसने इस चोरी का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मई माह में सोहागपुर थाना क्षेत्र के अंडहाई गांव में एक बंद पड़ी फैक्ट्री से 13 नग मोटर की चोरी हुई थी। फैक्ट्री मालिक नवाब अंसारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। घटना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। टीम घटना स्थल पहुंची और कई सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों की सूचना पर कार्यवाही शुरू कर दी ।

वार्ड नंबर 29 के रहने वाले दो युवक जिनके नाम इमरान उर्फ गोलू एवं इरफान उर्फ कलमुले के पास तांबा की भारी मात्रा मौजूद है। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश की और आरोपियों के घर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी मौके से भाग गए। बीते दिनों आरोपियों का पुलिस को पता लगा कि वह दोनों पुरानी बस्ती में मौजूद है।तभी विशेष टीम ने घेरा बंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह 13 नग मोटर बंद फैक्ट्री से चुरा कर लोडर ऑटो से एक सुनसान जगह ले जा कर उससे तांबा निकल कर बेच दिए है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोटर जप्त की है। जिस लोडर ऑटो का चोरी ने घटना में उपयोग किया था उसे भी पुलिस ने जप्त किया था। मामले में दो चोरों की गिरफ्तार कर चार लाख का मशरूका बरामद किया गया है।

समाचार 09

लाइट सुधार करते समय लगा करेंट, 2 भाइयों की हुई मौत

जिले के बुढार थाना क्षेत्र के धनगवां गांव में करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की दुखद मौत का मामला सामने आया है। घर की बिजली सुधारने के दौरान ये हादसा हुआ। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। पहला भाई जब करंट की चपेट में आया तो दूसरे ने उसे बचाने का प्रयास किया और दोनों गंभीर घायल हो गए। परिजन दोनों को अस्पताल ले गए। जहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई है। धनगवां गांव के रहने वाले पी के सिंह घर की लाइट सुधार रहा था। तभी वह करंट की चपेट में आ गया। बगल में मौजूद बड़े भाई राकेश सिंह ने देखा कि छोटे भाई को करंट लग गया है। जिसे बचाने वह दौड़ा और दोनों को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। दोनों को करंट की चपेट में देख परिजनों ने बिजली की मुख्य सप्लाई बंद की। आनन फानन में दोनों को अस्पताल लाया गया। वहां दोनों की उपचार के दौरान दुखद मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार इस घटना में राकेश सिंह (40) और पीके सिंह (26) की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। 

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget