अस्पताल के अन्दर बुलेट चलाने व डाक्टर के साथ अभद्रता,गाली गलौज, मारपीट करने वाले आरोपी गिरप्तार

अस्पताल के अन्दर बुलेट चलाने व डाक्टर के साथ अभद्रता,गाली गलौज, मारपीट करने वाले आरोपी गिरप्तार


अनूपपुर

डाक्टर विपिन कुमार यादव पिता बिरेश प्रसाद यादव उम्र 33 साल निवासी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पसान का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द पसान में डियुटी के दौरान कुछ मरीजो का ईलाज कर रहा था, तभी एक बुलेट मोटर सायकल बिना नम्बर की सफेद रंग की जिसे मनु पिता रमेश निवासी पसान का चला रहा था, ओम पिता चरकू व दो अन्य लडके पीछे बैठे थे, जो मनु के व्दारा बुलेट को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये सीढी के बगल से बना रैम्प पर चढा कर अस्पताल के अंदर ले जाकर बरामदा से होते हुये डियूटी डाक्टर रूम तक बुलेट को चलाते हुये लाये और मनु पिता रमेश व ओम पिता चरकू दोनो मुझे माँ बहन की अश्लील गाली देते हुये बोले की अभी अस्पताल क्यो बंद कर रहे हो, डॉक्टर बोले कि बुलेट से मेरे कक्ष मैं अनाधिकृत रूप से क्यो घुस गये हो, तब चारो लडके मुझे माँ बहन की अश्लील गाली देते हुये बोले कि ज्यादा बोलेगा तो तुझे अभी यहाँ जान से खत्म कर देगे, धमकी दे कर मेरे साथ धक्का मुक्की करने लगे व मेरे गले में टगां आला को खीच कर बाहर फेंक दिये, रिपोर्ट पर अपराध क्र. 371/2025 धारा अपराध क्र. 371/2025 धारा 331(3), 296, 115(2), 351(3),324(4), 132, 121(1), 3(5) बी0एन0एस0 एवं 3,4 चिकित्सा सेवा संरक्षण अधिनियम 2008 कायम कर विवेचना में लिया गया । 

आरोपी कैशरुल अंसारी पिता मुमताज अहमद उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 जमुना, जैद खान पिता सरफराज खान उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 जमुना, हरीश तिवारी पिता रमेश प्रसाद तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 08 पसान को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपियों को जेल भेजा गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget