मेंटेनेंस कार्य के कारण 3 घंटे बिजली रहेगी बन्द
अनूपपुर
म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया है कि उपसंभाग अनूपपुर अंतर्गत 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र कोतमा रोड अनूपपुर में मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस कार्य के प्रभावी रूप से सम्पादन हेतु 24 अगस्त को 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र अनूपपुर से निकलने वाली 11 के.व्ही. जमुड़ी, अनूपपुर टाउन, मॉडल, कलेक्ट्रेट, सोनमौहरी, ओल्ड बम्हनी एवं परसवार फीडर से जुड़े समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के यहां विद्युत आपूर्ति प्रातः 8ः00 बजे से प्रातः 11ः00 बजे तक अवरुद्ध रहेगी। कार्य के अनुसार विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहने की समयावधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।