समाचार 01 फ़ोटो 01
निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के प्रकरण में 09 वर्षों से फरार ईनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा निवेश के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के प्रकरण में 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी रामनारायण चौधरी पिता धरमदास चौधरी उम्र 37 वर्ष निवासी खेपीटोला ग्राम बदरा थाना भालूमाडा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि आर.बी.एन.इन्फ्रास्टेक्चर इण्डिया लिमिटेड कम्पनी, ग्वालियर की ब्रांच का कार्यालय अनूपपुर में आकाश टावर के नीचे खोला गया था, जिसका संचालन 1 जनवरी 2011 से 31 मई 2016 तक किया गया, अनूपपुर शाखा मे उक्त कंपनी की आर.डी., एफ.डी. व पेंशन प्लान की पालिसियां कूटरचित तरीके से तैयार कर अनूपपुर जिला के स्थानीय क्षेत्रो में कंपनी की उक्त पालिसियो के माध्यम से बान्ड खोलते हुए लोगो को 05 साल में पैसा दोगुना करने का लालच पीडितों से आर.बी.एन. इन्फ्रास्टेक्चर इण्डिया लिमिटेड कम्पनी, ग्वालियर की ब्रांच शाखा, अनूपपुर में रुपए जमा कराया गए, बाद में कंपनी को बंद कर आरोपीगण के फरार हो जाने पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 381/2016 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भा.द.वि. एवं म.प्र. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 06 पंजीबद्ध किया गया था तथा प्रकरण के अन्य 08 आरोपियो रामनिवास पाल निवासी ग्वालियर, मनोज कुमार भदौरिया निवासी भिंड, शिवानंद सिंह निवासी भिंड , त्रिवेणी प्रसाद प्रजापति निवासी ग्राम प्यारी थाना भालूमाडा, रामपाल महरा निवासी ग्राम प्यारी थाना भालूमाडा, विनोद कुमार कुंवर निवासी नई दिल्ली, पंचूलाल प्रजापति जिला उमरिया, रवि उर्फ रविकांत पाल निवासी भिंड को गिरफ्तार किया जा चुका था।
आरोपी रामनारायण चौधरी निवासी बदरा अनूपपुर लम्बे समय से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा इनाम उद्घोषणा आदेश भी जारी किया गया है । 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी रामनारायण चौधरी पिता धरमदास चौधरी उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम बदरा थाना भालूमाडा को गिरफ्तार किया गया । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपों की गिरफ्तारी के लिए उद्घोषित ईनाम टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन एवं उनकी टीम को दिया जाएगा ।
समाचार 02 फ़ोटो 02
गर्भवती को अस्पताल पहुँचाने के लिए लेना पड़ा नाव का सहारा, निजी वाहन से पहुँचाया गया अस्पताल
शहडोल
जिले के पपौंध क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती सीमा केवट को प्रसव पीड़ा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने के लिए उसके परिजनों को नाव का सहारा लेना पड़ा। सीमा का गांव नदी के दूसरी ओर स्थित है, पुल नहीं होने के कारण उसे नाव से सोन नदी पार करवाई गई।
जानकारी के अनुसार, सीमा केवट ग्राम बरा बघेलहा की निवासी हैं। जब उन्हें प्रसव पीड़ा हुई, तो उनके परिजनों ने पहले उन्हें नाव से सोन नदी पार कराया। नदी पार करने के बाद परिजनों ने 108 एंबुलेंस पर फोन कर जानकारी दी कि एंबुलेंस नदी के किनारे आकर उन्हें अस्पताल ले जाए। लेकिन, एंबुलेंस चालक ने यह कहते हुए मना कर दिया कि कीचड़ के कारण वह वाहन को नदी के किनारे तक नहीं ला सकता।
सीमा के परिजनों का कहना है कि उन्होंने हर संभव प्रयास किया, लेकिन चालक ने एंबुलेंस लगभग एक किलोमीटर पहले ही रोक दी। कहा कि एंबुलेंस के कीचड़ में फंसने की आशंका के कारण वह आगे नहीं आ पाएगा। मजबूरी में उन्होंने एक निजी वाहन किराए पर लेकर गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया। प्रसूता की रिश्तेदार शशि केवट ने बताया कि सोन नदी पर पुल का निर्माण कार्य जारी है, लेकिन फिलहाल स्थानीय लोगों को अस्पताल या बाजार पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। अभी भी नदी के उस पार बसे कई गांवों के लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पूरी तरह नाव पर निर्भर हैं।
केवल सीमा केवट ही नहीं, बल्कि अन्य गर्भवती महिलाओं को भी इसी तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इससे साफ जाहिर होता है कि विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता दोनों में कमी है, जो ग्रामीण आबादी की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
नगर पालिका की सख़्ती, किराया नहीं चुकाने पर 6 दुकाने सील 3 लाख 50 हजार की वसूली
शहडोल
नगर पालिका परिषद ने किराया बकाया रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 31 जुलाई 2025 को दीनदयाल उपाध्याय कॉम्प्लेक्स और शहीद भगत सिंह कॉम्प्लेक्स की 6 दुकानों पर छापा मारकर सख्त कदम उठाया। इस कार्यवाही के दौरान 4 दुकानदारों ने मौके पर ही लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये का बकाया किराया जमा किया, जबकि बाकी तीन दुकानों को सील कर दिया गया।
नगर पालिका द्वारा जिन दुकानों में ताला जड़ा गया, उनमें राजेश अग्रवाल, नीरज सराफ और श्वेता पांडे की दुकानें शामिल हैं। इन तीनों किराएदारों ने समय सीमा बीत जाने के बाद भी किराया जमा नहीं किया, जबकि उन्हें कई बार नोटिस, सार्वजनिक घोषणाएं, और समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना दी जा चुकी थी।
नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि दुकानदारों को पहले कई बार मौखिक चेतावनी, अखबारों में सूचना प्रकाशन तथा नोटिस के माध्यम से किराया जमा करने के लिए कहा गया था, परंतु किराएदारों द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। राजस्व निरीक्षक मयंक मिश्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि अब से जल प्रभार, संपत्ति कर और दुकान किराया बकाया रखने वालों के खिलाफ नियमित कार्यवाही की जाएगी। नगर पालिका के अनुसार, फिलहाल करीब 50 लाख रुपये से अधिक का बकाया किराया नगर परिषद की दुकानों से वसूला जाना बाकी है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
कुल्हाड़ी से काट दिया कान, घर के सामने से गुजरने की सजा, आरोपी गया जेल
शहडोल
जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली और बेहद विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है, जो इंसानी सोच और सहनशीलता पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। मामला धनपुरी के वार्ड नंबर-3 आज़ाद मोहल्ले का है, जहां केवल किसी के घर के सामने से गुजरना एक व्यक्ति को इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपना कान गंवाना पड़ गया।
जानकारी के मुताबिक, मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद अख्तर जब सुरेश गोंड के घर के सामने से निकले, तो यह बात सुरेश को इतनी नागवार गुज़री कि वह अपना आपा खो बैठा। पहले तो उसने गाली-गलौज की, फिर बात इतनी बढ़ गई कि सुरेश ने अख्तर पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में अख्तर का एक कान बुरी तरह कट गया। हमले के दौरान आरोपी ने धमकी भी दी कि अगर दोबारा उसके घर के सामने से निकला, तो जान से मार देगा।
हमले के बाद लहूलुहान हालत में अख्तर किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचा और शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेश गोंड को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घायल अख्तर का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। थाना प्रभारी खेम चन्द्र पेंद्रो का कहना है कि जमीनी बात को लेकर दो लोगों में हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में युवक का कान कट गया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
कुलगुरु महर्षि कश्यप की पूजा अर्चना कर केशरवानी समाज ने मनाया हरियाली तीज
अनूपपुर
केसरवानी महिला मंडल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हरियाली तीज त्यौहार बड़े हर्ष उल्हास के साथ मनाया। महिला मंडल की मुख्य अतिथि के रूप में शहडोल से सत्यभामा केशरवानी एवं शांति केशरवानी रहीं। सर्वप्रथम कसौंधन समाज के कुलगुरु महर्षि कश्यप की पूजा अर्चना विधि विधान से करते हुए अतिथियों एवं वृद्ध महिलाओं का पुष्प एवं माल्यार्पण से स्वागत किया।
उपाध्यक्ष रेखा महेंद्र केसरवानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में केसावानी समाज की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम गीत, गजल ,नृत्यय अंताक्षरी ,जोक्स ,कुर्सी दौड़ के साथ ही कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के उपरांत प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया, तथा हरियाली तीज का महत्व बताया गया। इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष हेमलता उमेश केसरवानी, उपाध्यक्ष रेखा महेंद्र केसरवानी, अर्चना संतोष केसरवानी, प्रिया राजकुमार केसरवानी, सचिन कविता केशरवानी, सह सचिव निर्मला अनिल केसरवानी, कोषाध्यक्ष जूही सुनील केसरवानी, सदस्य ममता गणेश केसरवानी, राम शैलेंद्र केसरवानी, मधु प्रकाश केसरवानी, रेखा राजेश केसरवानी, लक्ष्मी केसरवानी, सुजाता केसरवानी, रीना केसरवानी, संजना केसरवानी, श्रद्धा केसरवानी, दीपा केसरवानी, अंजना केसरवानी, आरती केसरवानी, वीणा केसरवानी, प्रीति केसरवानी, कीर्ति केसरवानी सहित समाज की अन्य, महिलायें उपस्थित रहीं। अंत में अध्यक्ष के द्वारा आभार प्रदर्शन किया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती, व्यापारियों से सहयोग का आग्रह नप व समाजसेवी संस्थान का संयुक्त अभियान
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक में नगर परिषद एवं शुभम समाजसेवी संस्थान, अनूपपुर के संयुक्त तत्वावधान में नगर के व्यापारिक बंधुओं को सिंगल यूज प्लास्टिक, प्लास्टिक पॉलिथीन तथा 100 माइक्रोन से अधिक की पॉलिथीन पन्नियों का उपयोग न करने की कड़ी सलाह दी गई। सामग्री के लेन-देन में ऐसे घटिया एवं अमानक स्तर के प्लास्टिक का प्रयोग पर्यावरण और जन-जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।
अभियान के दौरान व्यापारियों से यह भी अपील की गई कि प्लास्टिक बोतलों, डिस्पोजल एवं अन्य प्लास्टिक उत्पादों का प्रयोग न करें और न ही किसी को करने दें। नगर परिषद ने स्पष्ट किया कि 100 माइक्रोन से अधिक की पॉलिथीन थैली का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है और इसके उल्लंघन पर वैधानिक कार्रवाई, चालान या प्रकरण पंजीबद्ध किया जा सकता है। अभियान दल ने दुकानदारों से प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग बंद करने और कपड़े के झोले के प्रयोग को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। दल में नगर परिषद अमरकंटक के बैजनाथ चंद्रवंशी, उमाशंकर परमार, लकी शुक्ला, तरुण सोनवानी एवं राजेश शुक्ला शामिल रहे।
वार्ड क्रमांक 10 एवं अन्य वार्डों के व्यापारियों ने भरोसा दिलाया कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे और कपड़े के झोले का ही उपयोग करेंगे। उन्होंने शासन-प्रशासन को पर्यावरण संरक्षण में पूर्ण सहयोग देने का वचन दिया।
समाचार 07 फ़ोटो 07
चिमनी से लगी आग, खेत के कमरे में सो रहे युवक की जलकर हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
शहडोल
जिले के पपौंध थाना क्षेत्र के जमुनी गांव में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई है। खेत में बने घर में युवक चिमनी जला कर सो रहा था। तभी कमरे में आग लग गई और वह उस आग की लपटों में समा गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। कमरे से उठता धुंआ देख लोग दौड़े तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि रामदास कोल पिता लाला कोल (27) की आग में जलने से मौत हुई है। जब मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि युवक का शव कमरे के अंदर रखे ड्रम के ऊपर था, जिसके नीचे जला हुआ कंबल भी मौजूद था। घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा है। पुलिस भी मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान में यह बात आई कि रामदास खेत में बने घर में सोने गया था, जिसमें बिजली कनेक्शन नहीं है। रोशनी के लिए उसने चिमनी जलाई होगी, और उससे ही कमरे में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। परिजनों के अनुसान परिवार के अन्य सदस्य दूसरे घर में थे, जो घटना वाले घर के नजदीक है। जिसमें रामदास सो रहा था, कमरे से जब धुआं उठा तब जा कर इसकी जानकारी परिजनों को लगी। लोग मौके पर पहुंचे और उसे निकलने की कोशिश की गई, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़ने में देरी हुई और युवक की मौत हो गई। थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। हम हर पहलू में जांच कर रहे हैं। आस पास के लोगों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे।
समाचार 08
राहवीर योजना के अंतर्गत 3 को मिला 25 हजार का सम्मान
अनूपपुर
जिले में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की समय पर सहायता करने वाले कमला प्रसाद और महेंद्र पनिका को शासन की “राहवीर योजना” के अंतर्गत सम्मानित किया गया है। दोनों नागरिकों को ₹25,000-₹25,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई, जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा की गई है। यह सम्मान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर की पहल पर प्रदान किया गया, जिनके निर्देश पर जिले में राहवीर योजना के अंतर्गत सक्रिय नागरिकों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। अनूपपुर जिले में यह योजना के अंतर्गत प्रदान किया गया पहला पुरस्कार है, जो अन्य नागरिकों के लिए एक प्रेरणा है।
समाचार 09
अवैध रेत उत्तखनन, परिवहन पर ट्रैक्टर जप्त
मुखबिर द्वारा सूचना मिली की की तिपान नदी गोबरी घाट मे एक आईसर 333 नीले कलर का ट्रेक्टर बिना नम्बर का चालक नदी के किनारे ट्रेक्टर खडा करके रेता चोरी करके लोड कर लिया है, और लेकर निकलने वाला है, सूचना पर पुलिस टीम जैसे ही तिपान नदी गोबरी घाट के पास पहुंचे की ट्रेक्टर का चालक पुलिस की गाडी आते देखकर ट्रेक्टर ट्राली खडी कर दूसरी तरफ भाग गया, जिसका पीछा किया गया तो वह जंगल मे घुस गया और जंगल झाडियो एवं अंधेरा का फायदा उठाकर दूर निकल गया, तब तिपान नदी गोबरी घाट से नीले रंग का एक आईसर 333 कम्पनी का ट्रेक्टर जिसके पीछे ट्राली लगी थी तथा ट्राली मे 03 घन मीटर चोरी का रेता लोड था, बिना नम्बर का ट्रेक्टर जिसका चेचिस नम्बर S324E50330 लिखा था उक्त ट्रेक्टर ट्राली को अवैध रेत लोड कर परिवहन करते पाये जाने पर मौके जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया, जप्तशुदा ट्रेक्टर ट्राली के वापस थाना सुरक्षार्थ लाया गया, उक्त ट्रेक्टर चालक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध धारा 303(2) बीएनएस, 4/21 खनिज अधिनियम का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।