निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के प्रकरण में 09 वर्षों से फरार ईनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा निवेश के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के प्रकरण में 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी रामनारायण चौधरी पिता धरमदास चौधरी उम्र 37 वर्ष निवासी खेपीटोला ग्राम बदरा थाना भालूमाडा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि आर.बी.एन.इन्फ्रास्टेक्चर इण्डिया लिमिटेड कम्पनी, ग्वालियर की ब्रांच का कार्यालय अनूपपुर में आकाश टावर के नीचे खोला गया था, जिसका संचालन 1 जनवरी 2011 से 31 मई 2016 तक किया गया, अनूपपुर शाखा मे उक्त कंपनी की आर.डी., एफ.डी. व पेंशन प्लान की पालिसियां कूटरचित तरीके से तैयार कर अनूपपुर जिला के स्थानीय क्षेत्रो में कंपनी की उक्त पालिसियो के माध्यम से बान्ड खोलते हुए लोगो को 05 साल में पैसा दोगुना करने का लालच पीडितों से आर.बी.एन. इन्फ्रास्टेक्चर इण्डिया लिमिटेड कम्पनी, ग्वालियर की ब्रांच शाखा, अनूपपुर में रुपए जमा कराया गए, बाद में कंपनी को बंद कर आरोपीगण के फरार हो जाने पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 381/2016 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भा.द.वि. एवं म.प्र. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 06 पंजीबद्ध किया गया था तथा प्रकरण के अन्य 08 आरोपियो रामनिवास पाल निवासी ग्वालियर, मनोज कुमार भदौरिया निवासी भिंड, शिवानंद सिंह निवासी भिंड , त्रिवेणी प्रसाद प्रजापति निवासी ग्राम प्यारी थाना भालूमाडा, रामपाल महरा निवासी ग्राम प्यारी थाना भालूमाडा, विनोद कुमार कुंवर निवासी नई दिल्ली, पंचूलाल प्रजापति जिला उमरिया, रवि उर्फ रविकांत पाल निवासी भिंड को गिरफ्तार किया जा चुका था।
आरोपी रामनारायण चौधरी निवासी बदरा अनूपपुर लम्बे समय से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा इनाम उद्घोषणा आदेश भी जारी किया गया है । 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी रामनारायण चौधरी पिता धरमदास चौधरी उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम बदरा थाना भालूमाडा को गिरफ्तार किया गया । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपों की गिरफ्तारी के लिए उद्घोषित ईनाम टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन एवं उनकी टीम को दिया जाएगा ।