बैडमिंटन खिलाड़ियों के चयन में अनियमितता, INTUC संगठन ने जताई आपत्ति

बैडमिंटन खिलाड़ियों के चयन में अनियमितता, INTUC संगठन ने जताई आपत्ति


अनूपपुर/कोतमा

कोल इंडिया की सह कंपनी एसईसीएल  जमुना कोतमा क्षेत्र में बैडमिंटन खिलाड़ियों के चयन को लेकर गंभीर अनियमितताओं का आरोप सामने आया है। इंटक संगठन द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि चयन प्रक्रिया को पारदर्शिता के बिना, गुपचुप तरीके से केवल कुछ पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए अंजाम दिया गया। संगठन ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय जेसीसी या उनके द्वारा नियुक्त खेल प्रभारी को नजरअंदाज करते हुए यह चयन किया गया। 24 जुलाई को शाम 4 बजे चयन की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन किसके द्वारा चयन किया जाएगा, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। प्रबंधन को भी इस चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया, और न ही संगठन को सूचना दी गई।

कुछ खिलाड़ियों को अपने अनुसार चुनकर चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। जब संगठन ने इस पर आपत्ति जताई तो बताया गया कि अब चयन 28 जुलाई को किया जाएगा, लेकिन तब भी बिना किसी सूचना के चुपचाप चयन कर लिया गया। इंटक संगठन ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे प्रबंधन और संगठन को जानबूझकर दरकिनार किया गया है, और यह प्रक्रिया पूर्व नियोजित पक्षपात का प्रतीक है। संगठन की मांग की है कि चयन प्रक्रिया को रद्द कर पुनः आयोजित किया जाए। इस बार चयन संगठन और प्रबंधन की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से हो। पूर्व में चयनित खिलाड़ियों की सूची सार्वजनिक की जाए। इस मामले को लेकर क्षेत्र में नाराजगी का माहौल है और कर्मचारी संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget