ट्रक ने मारी टक्कर, एक युवक की मौत, एक घायल
उमरिया
जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत बरही के समीप बीती रात करीब 10 बजे हुई दुर्घटना मे एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का नाम सोनू कोल पिता छोटे कोल 25 निवासी ग्राम सरसवाही बताया गया है, जो अपने साथी सागर कोल के सांथ बाईक पर पिनौरा से वापस आ रहे थे। इसी दौरान सामने से एक ट्रक ने लापरवाहीपूर्ण तरीके से उन्हे टक्कर मार दी। इस हादसे मे सोनू कोल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सागर बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया तथा घायल युवक और मृतक के शव को जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है। इस मामले मे अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई है।