कबाड़ियों ने सब स्टेशन की केबल काटी
अनूपपुर
जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर कोलांचल में एक बार फिर से कबाड़ी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं, जहां दरमियान रात्रि कबाड़ियों ने बाबू लाइन स्थित सब स्टेशन से सेंध मार कर बिजली के केबल वायर काट कर चुरा ले गए, जिस रात भर लोगों को अंधेरे में गुजारनी पड़ी तो घरों में पानी की सप्लाई भी नहीं हो पाई, जिसे लेकर लोगों ने काफी नाराजगी व्यक्ति की है, पुलिस प्रशासन से अपेक्षा किया है कि पुलिस प्रशासन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें।