पेट्रोल खत्म होने के बहाने दरवाजा खुलवाकर की थी निर्मम हत्या, लूट व हत्या के मामले मे 4 गिरफ्तार
*पुलिस ने किया खुलासा, चाकुओं से किया था ताबड़-तोड़ हमला*
उमरिया
पुलिस ने बीते माह जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमिलिया मे एक कारोबारी की निर्मम हत्या और लूट के मामले मे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये सभी आरोपी शहडोल के हैं, जिन्होने बड़े ही पेशवराना तरीके से इस वारदात को अंदाज दिया था। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने बताया कि गत 4 जून की रात पाली-शहडोल रोड पर अमिलिया मे किराने की दुकान करने वाले शिवदयाल शुक्ला पिता रामधनी शुक्ला 62 की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं उन्होने मृतक की 90 वर्षीय वृद्ध मां पर भी जानलेवा हमला किया और अलमारी तोड़ कर घर से हजारों रूपये नगद, जेवरात, सीसी टीवी, डीवीआर, डीटीएच, मोबाईल तथा अन्य सामग्री लूट कर ले गये।
वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर घटना की जांच तथा कार्यवाही शुरू की। एसपी के मुताबिक सीमावर्ती जिलों की पुलिस के सांथ समन्वय तथा काफी मशक्कत से करीब एक मांह बाद इस अंधे कत्ल के आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी। अमिलिया की भयंकर घटना के आरोपियों के पकड़े जाने से क्षेत्र के ग्रामीणो ने राहत की सांस ली है।
पकड़े गये आरोपियों मे विनय उर्फ श्याम किशोर पिता श्याम सुंदर गुप्ता, दीपक पिता बालमुकुंद गुप्ता, अतुल पिता छोटेलाल बर्मन और ऑटो चालक आदित्य पिता आशीष उपाध्याय शामिल हैं। बताया गया है कि इस अपराध की साजिश शहडोल मे रची गई थी। घटना वाली रात बदमाश एक आटो पर सवार होकर अमिलिया पहुंचे। उन्होने शिवदयाल के दरवाजे पर दस्तक दी और छलपूर्वक कहा कि उनकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है। किसी राहगीर की सहायता के लिये दरवाजा खोलना शिवदयाल को भारी पड़ गया।
घर मे घुसते ही बेरहम दरिंदों ने शिवदयाल शुक्ला पर चाकुओं से ताबड़-तोड़ हमले शुरू कर दिये। कुछ ही देर मे कारेाबारी निस्तेज हो कर जमीन पर गिर गिये। इसके बाद बदमाशों ने उनकी वृद्ध माता को बुरी तरह घायल किया और घर का सामान लूट कर फरार हो गये। पोस्टमार्टम मे पाया गया कि मृतक के शरीर पर 34 संघातिक घाव थे, जो मृत्यु के कारण बने। यह भी पता चला है कि चारों आरोपी आदतन अपराधी हैं। पुलिस अब उनकी हिस्ट्री खंगालने मे जुट गई है।