बिना नम्बर की कार से एसटीएफ ने पकड़ा 119 किलो मादक पदार्थ गांजा, 3 आरोपी गिरफ्तार
उमरिया
वैसे तो जिले मे नशीले पदार्थो की सप्लाई की खबरे लगातार आती रहती हैं, परंतु गत दिवस एसटीएफ द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही मे कई चौकाने वाले तथ्य सामने आये हैं। आरोपियों द्वारा अधिकारियों को दी गई जानकारी के मुताबिक ओडि़शा से लाया गया गांजा उमरिया मे डंप कर यहीं से इसे प्रदेश के विभिन्न शहरों मे सप्लाई किया जाता है। दरअसल विगत दिवस स्पेशल टास्क फोर्स जबलपुर की टीम ने अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों की घेराबंदी कर उनके कब्जे से 119.26 किलो गांजे का जखीरा बरामद किया है।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए एसटीएफ निरीक्षक निकिता शुक्ला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा ताला मे बिना नंबर की एक कार को रोका गया। इस दौरान वाहन मे इंद्र बहादुर सिंह वैश्य उर्फ शिवम निवासी बुढ़ार, करण सिंह चंदेल निवासी सोहागपुर शहडोल तथा प्रदीप कुमार पटेल निवासी मानपुर जिला उमरिया बैठे हुए थे। जिन्हे उतार कर जब कार की तलाशी ली गई तो अंदर चार बोरी गांजा रखा मिला।
पकड़े गये आरोपियों के मुताबिक यह गांजा ओडि़शा से लाया जा रहा था। उन्होने बताया कि वे उमरिया मे गांजे का स्टॉक करते थे। जिसे यहीं से उमरिया के अलावा जबलपुर, कटनी, शहडोल, रीवा, सीधी तथा अन्य जिलों के तस्करों को बेचा जाता था। इस खुलासे ने एक बार फिर जिले मे नशे के बढ़ते कारोबार को उजागर किया है। बहरहाल एसटीएफ द्वारा गांजा बरामद करने के सांथ गिरफ्तार आरोपियों पर एनडीपीसी एक्ट के तहम अपराध पंजीबद्ध किया है।