3 घंटे बिजली रहेगी बंद, भारी बारिश से विद्यालय की रहेगी छुट्टी घोषित
अनूपपुर
म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया है कि 220 के.व्ही. म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड चचाई (अनूपपुर) के 33 के.व्ही. एम.डी.एल. फीडर के नट वोल्ट के हॉट प्वाईंट को अटैण्ड करने के लिए 33 केव्ही मुख्य बसवार 220 केव्ही चचाई में 40 एमव्हीए ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त मुख्य बस जम्फर का स्थापन कूलर और 33 केव्ही मुख्य बस कार्य के लिए शटडाउन की आवश्यकता है। इस कार्य के प्रभावी रूप से सम्पादन हेतु 26 जुलाई को 220 के.व्ही. से निकलने वाले 33 के.व्ही. अनूपपुर, जैतहरी, शांतिनगर, चचाई, डी.ओ.सी.एम. फीडर की विद्युत आपूर्ति प्रातः 6:00 बजे से प्रात: 9:00 बजे तक अवरुद्ध रहेगी। कार्य के अनुसार विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहने की समयावधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।
*विद्यालय रहेगी बंद*
जिला अनूपपुर में लगातार अतिवृष्टि जारी है तथा मौसम विभाग ने आगामी समय में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। अतः विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी, जोखिम एवं विद्यार्थियों के हित को देखते हुये दिनांक 26 जुलाई 2025 को जिले में संचालित समस्त शासकीय अशासकीय मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई, नवोदय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिये अवकाश घोषित किया जाता है। अवकाश के कारण बाधित शैक्षणिक पाठ्यक्रम की पूर्ति अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कालखण्ड लगाकर की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। यह आदेश जिला कलेक्टर के अनुमोदन पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किए हैं।