जिंदा महिलाओं को मृत करने वाले सचिव को सीईओ ने किया निलंबित
उमरिया
जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम खलौंध मे एक वृद्ध महिला को मृत दर्ज करने के मामले में सीईओ ज़िला पंचायत अभय सिंह ने तत्कालीन सचिव सरोज गुप्ता को निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि विगत जनसुनवाई मे बेनीबाई लोहार पति रामसुजान लोहार नामक 72 वर्षीय वृद्धा ने शिकायत की थी कि सचिव गुप्ता द्वारा फरियादिया का नाम पोर्टल मे मृत दर्ज करने से उसे वृद्धावस्था पेंशन, राशन सहित किसी तरह का लाभ नहीं मिल रहा है।
वहीं प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ने सरोज गुप्ता पंचायत सचिव भरेवा, तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत खलौध जनपद पंचायत मानपुर को मध्यप्रदेश पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1993 के भाग दो निलंबन के प्रावधान तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
उक्त लापरवाही के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारीए जनपद पंचायत मानपुर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब लिया गया । वहीं सरोज गुप्ता, तत्कालीन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत खलौध तथा वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत भरेवा द्वारा संतोषप्रद जवाब नही दिया गया साथ ही डिलीट सामग्री आईडी के संबंध मे सीईओ जनपद पंचायत मानपुर को जानकारी नही दी गई ।