पुलिया निर्माण में गड़बड़ी, सरपंच, सचिव व एपीओ पर 5.44 लाख का वसूली आदेश जारी
अनूपपुर
जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कांसा में छट्टनटोला स्टापडैम हाथी पाथर के पास, चेक डेम निर्माण कार्य तथा आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य शिवचरण कोल के खेत के पास के कार्य में कुल 5 लाख 44 हजार 651 रुपये के शासन के राशि का दुरूपयोग करने पर तत्कालीन अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) जैतहरी अरविंद सिंह से 1 लाख 26 हजार 872 रुपये, तत्कालीन सरपंच कांसा तिहारू कोल से राशि 2 लाख 8 हजार 890 रुपये एवं तत्कालीन सचिव शिवचरण पटेल से राशि 2 लाख 8 हजार 890 रुपये की वसूली के आदेश अपर कलेक्टर (विकास) एवं विहित प्राधिकारी पंचायत जिला पंचायत अनूपपुर तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा जारी किए गए हैं। संबंधितों को जिला पंचायत अनूपपुर के खाते में वसूली राशि पन्द्रह दिवस के अन्दर जमा करने हेतु आदेशित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि छट्टनटोला स्टापडेम हाथी पाथर के पास चेकडेम निर्माण कार्य तथा शिवचरण कोल के खेत के पास आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता किए जाने पर दोषी संबंधित जनों के विरूद्ध जिला पंचायत द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। इसके पश्चात् भी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) द्वारा कोई जवाब पेश नही किया गया तथा सरपंच व सचिव अनुपस्थित रहे। जिस पर अपर कलेक्टर (विकास) एवं विहित प्राधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर द्वारा राशि वसूली के आदेश जारी किए गए हैं।