समाचार 01 फ़ोटो 01

ऑन लाईन रैकेट चलाने वाले आरोपी की जमानत याचिका निरस्त, गेमिंग बेवसाईट के माध्यम से करते थे ठगी

*रुपया दुगना, तिगुना करने का देते थे झांसा*

अनूपपुर

सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 318 (4) एवं 3 (5) बी.एन.एस.एस. गेमिंग बेवसाईट के माध्यम से ऑन लाईन रैकेट चलाकर ठगी करने वाले एक आरोपित 22 वर्षीय घनश्यााम बसोर पुत्र मोटू बसोर निवासी कोतमा की जमानत आवेदन बुधवार को ने खारिज कर दी। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की।

लोक अभियोजक ने बताया कि फरियादी दीपक राठौर को तहसील कार्यालय के पास उसे 02 व्यक्ति मिले बातचीत करते करते जान पहचान हो गई जिन्होने अपना नाम संस्कार जयसवाल एवं घनश्याम बसोर बताया। दोनो ने दीपक राठौर से कहा कि आपके पास पैसा हो तो दे दो वे पैसा दो गुना तिगुना कर के देंगें, तब वह बोला कैसे करोगे तो दोनो आरोपियों ने बताया कि वो और लोग IIX और My fair Play नाम की गेमिंग बेवसाईट में कार्य करते हैं जहाँ लोग पैसा लगाते हैं, यदि तुम हमें पैसा दोगे, तो वे लोग पैसा गेम में लगाकर डबल और तिवल करके देंगें। तब दीपक ने 5000/-रू0 नगद दे दिया, फिर कई बार संस्कार जायसवाल के मोबाईल पर संपर्क किया तो उसके द्वारा फोन नही उठाया, फिर वह 12 जुलाई 2025 को उसके मोबाईल पर फोन लगाया तो संस्कार बोला कि पैसा वापस नही होगा। जिस पर दीपक ने थाना कोतवाली अनूपपुर में शिकायत की जिसके आधार पर अपराध की धारा 318(4) एवं 3(5) बी.एन.एस.एस. पंजीबद्ध किय गया। विवेचना के दौरान आरोपियों से कुछ नगदी और कई मोबाईन जप्त किये गये। जिस पर गिरफ्तार कर पूछताछ में कई आरोपियों के नाम सामने आये, जिन्हे पुलिस ने अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी घनश्याम बसोर की ओर से सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल के न्यायालय में जमानत पर छोड़े जाने हेतु याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए सत्र न्यायाधीश ने लोक अभियोजक द्वारा रखे गए तर्कों और सहमत होते हुए साथ ही गम्भीरता एवं परिस्थितियों को देखते हुए आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दी।

ज्ञात हो कि जिले में गेमिंग एप में दोगुना तिगुना रकम देने का लालच देकर धोखाधड़ी करने एवं आनलाईन सट्टा खिलाने के थाना कोतवाली अनूपपुर में पंजीबद्ध प्रकरण में अंतरराज्यीय गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं। जिसमे गिरोह के 06 अन्य आरोपियों को पुणे (महाराष्ट्र) से रंगे हाथों पकड़ा कर गिरफ्तार किया। जिनसे अबतक, 2 लैपटॉप, 5 टैब, 29 मोबाइल और 70 से अधिक सिम कार्ड, 40 पासबुक, 55 एटीएम कार्ड और 25,000 रुपये नकद मिले हैं। गिरोह के सरगना कैफ खान और रिजवान खान छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं। दोनों पुणे से 11x play और Myfairplay नाम के गेमिंग एप चलाते थे। लोगों को दोगुना-तिगुना पैसा देने का लालच देते थे। दोनों सरगना अभी फरार हैं।

समाचार 02 फ़ोटो 02

मेडिकल कालेज के रेस्टोरेंट के अंदर गुंडागर्दी करने वाले छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

*पढ़ाई कर रहे मेडिकल छात्रों के चरित्र पर उठ रहे सवाल*

शहडोल

शासकीय बिरसा मुंडा चिकित्सा महाविद्द्यालय के गुंडागर्दी करने वाले आधा दर्जन से अधिक एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले आरोपी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। सोहागपुर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है । आरोपियों में दीपक जाट, भगवान सिँह, अजय नाकुल,समेत आधा दर्जन अन्य छात्र शामिल हैं। जिनके विरुद्ध बीएन एस की धारा 296,351 (3), 115 (2), 189(2) तथा ,191(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है ।आरोपी छात्रों द्वारा गुंडागर्दी करते हुए मेडिकल कालेज के समीप स्थित रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ व संचालक के साथ मारपीट की गयी थी । जिसका वीडियों भी शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है ,जिसमे स्पस्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि किस तरह दर्जन भर से अधिक आरोपी छात्र एक साथ रेस्टोरेंट के अंदर धावा बोलकर तोड़फोड़ ,गाली गलौज व रेस्टोरेंट संचालक के साथ मारपीट कर रहें हैं । उनकी इस हरकत से अंदाज लगाया जा सकता है कि वह शहडोल मेडिकल कालेज में पढ़ाई करने नहीं बल्कि गुंडागर्दी करने आए हैं ।

विदित हो कि मेडिकल कालेज के समीप नंदलाल नागर द्वारा रेस्टोरेंट का संचालन किया जाता है ,आरोपी छात्रों का उक्त रेस्टोरेंट से टिफिन जाता था। महीना पूरा हो जाने के बाद जब रेस्टोरेंट संचालक द्वारा अपने पैसे की मांग की गयी तो आरोपी छात्र भड़क गये । जिसके बाद सोमवार की देर शाम दर्जन भर से अधिक छात्र रेस्टोरेंट आ धमके ,जहां गाली गलौज करते हुए संचालक श्री नागर के साथ जमकर मारपीट की । जब आरोपी छात्रों की नजर वहाँ लगे सी सी टीवी पर पड़ी तो वह रेस्टोरेंट संचालक को बंधक बनाकर किसी सूनसान जगह ले गये ,वहाँ आरोपियों ने एक राय होकर संचालक को इतनी बेरहमी के साथ पीटा की वह बेहोश हो गया। घटना के बाद गंभीर हालत में रेस्टोरेंट संचालक को पहले मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया लेकिन परिजनों ने यहाँ उनकी जान को ख़तरा बताया और उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया । जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा है।

मेडिकल कालेज में अद्ध्यनरत छात्रो की गुंडागर्दी का वीडियो शोसल मीडिया में वायरल होने तथा आरोपी छात्रो के खिलाफ मारपीट व बलवा जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज होने के घंटो बाद भी आरोपी छात्रों को कालेज से रिस्टीकेट नहीं किया गया है ।मेडिकल कालेज प्रबंधन इस मामले में चुप्पी साध रखी है ।इस सम्बन्ध में बात करने के लिए मेडिकल कालेज के डीन डाक्टर गिरीश बी रामटेके से भी सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी ।

इस घटना के बाद आरोपियों के चरित्र को लेकर सवाल खड़े हो रहें हैं कि क्या ऐसे गुंडागर्दी करने वाले युवा डाक्टर बनने के लायक है। जब पढ़ाई के दौरान उनका ऐसा गुंडागर्दी करने वाला चरित्र है तो फिर भविष्य में वह कैसे किसी मरीज की सेवा कर सकतें हैं।उनकी इस प्रकार की गुंडागर्दी से शहडोल मेडिकल कालेज का नाम प्रदेश में कलंकित हो गया है । प्रबंधन को चाहिए कि छात्र के भेष में शहडोल मेडिकल कालेज में प्रवेश लेने वाले इन गुंडों मवालियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए ,ताकि भविष्य में फिर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो ।

समाचार 03 फ़ोटो 03

जंगल में बाघ ने दिया दस्तक, जानवर का किया शिकार, लोगों में डर का माहौल, कोपरा कोटा का मामला

शहडोल

जिले में जंगली हाथियों के बाद अब बाघ ने दस्तक दी है। बाघ के हमले से एक मवेशी की मौत के बाद बाघ के आमद की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई,जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने मामले की जानकारी दी, मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच कर क्षेत्र में मुनादी करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों को खेत व जंगल में बाघ के पखमार मिले है। जिससे लोगों में काफी डर का माहौल है। मामला केशवाही वन परिक्षेत्र का है।

केशवाही वन परिक्षेत्र के रुपौला के पास स्थित कोपरा कोटा के रहने वाले परमेश्वर सिंह ने बताया कि वह अपने घर से मवेशियों को चराने के लिए पास में स्थित कोपरा कोटा जंगल गए थे, शाम के वक्त उन्होंने अपने मवेशियों को घर की ओर खदेड़ा तो उसमें एक मवेशी कम था। इसके बाद परमेश्वर सिंह अन्य मवेशियों को लेकर घर पहुंचा और घर के लोगों को एक मवेशी कम होने की जानकारी दी, गांव के लोग इकट्ठा हुए और मवेशी की तलाश में जुड़ गए। 

और कोपरा कोटा के जंगल में लापता मवेशी मृत अवस्था में मिला, जिसे देख ग्रामीण डर गए , क्यों की मवेशी के शरीर में बाघ के हमले के निशान दिखाई दिए। परमेश्वर सिंह ने बताया कि जहां पर मवेशी मृत अवस्था में पड़ा था,वही पास में गीली मिट्टी में बाघ के कई पखमार दिखे । गांव के कुछ लोगों ने बाघ के पखमार की फोटो ली और मौके से भाग निकले, गांव आने के बाद लोगों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी,जानकारी के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। केशवाही रेंजर अंकुर तिवारी ने बताया कि कोपरा कोटा में एक पिछले एक सालों से अपना डेरा बनाए हुए है। बाघ ने इसे अपना कॉरिडोर बना लिया है। हम आसपास के गांव में मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं, कि लोग जंगल की ओर न जाए। बाघ ने एक मवेशी का शिकार किया है। हम अपनी प्रक्रिया कर रहे हैं।

समाचार 04 फ़ोटो 04

चाय की दुकान पर रिश्वत लेने पहुंचे पटवारी गिरफ्तार

उमरिया

लोकायुक्त रीवा की टीम ने जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत इंदवार ग्राम मे हितग्राही से रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को ट्रैप किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरी टोला हलके का पटवारी भूपेंद्र सोनी एक किसान इन्दवार निवासी महेंद्र यादव से जमीन बटनवारे के केस में पैसे मांग रहा था। जिसकी शिकायत उसके द्वारा लोकायुक्त से की गई थी।

मामला सात हजार रुपये मे फिक्स होने के बाद बुधवार को शिकायतकर्ता ने पटवारी को अमरपुर गांव मे स्थित एक चाय की दुकान पर बुलाया, जहां लोकायुक्त की टीम पहले से ही मौजूद थी। जैसे ही महेंद्र यादव ने पटवारी को नोट सौंपे, आसपास खड़े लोकायुक्त के अमले ने उन्हें धर-दबोचा। आरोपी पटवारी से बांधवगढ़ रेस्ट हाउस में पूछताछ की जा रही है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

मालगाड़ी से कोयला चोरी, बड़े हादसे की आशंका कोल प्रबंधन एवं रेलवे प्रशासन मौन

अनूपपुर/कोतमा

कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल की जमुना कोतमा क्षेत्र की गोविंद साइडिंग से प्रतिदिन उत्पादन कर कोयला देश के विभिन्न हिस्सों में मालगाड़ी के माध्यम से भेजा जाता है। लेकिन इस प्रक्रिया में कोल प्रबंधन और रेलवे प्रशासन की लापरवाही अब जानलेवा साबित हो सकती है।

जानकारी के अनुसार, गोविंदा साइडिंग से कोयले से लदी मालगाड़ियाँ जब देश के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में भेजे जाने के लिए कोतमा रेलवे स्टेशन परिसर में रुकती हैं, तब मजदूर खतरनाक ढंग से मालगाड़ियों के ऊपर चढ़कर कोयले को समतल करने (लेवलिंग) का काम करते हैं। यह कार्य खुलेआम बिना किसी सुरक्षा उपकरण और दिशा-निर्देश के किया जाता है, जबकि उसी स्थान पर हाई वोल्टेज विद्युत तार फैले होते हैं, जो कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।

मजदूरों द्वारा की जा रही यह जोखिमपूर्ण कार्यप्रणाली कोल प्रबंधन की लापरवाही और रेलवे प्रशासन की निष्क्रियता को उजागर करती है। यह जानते हुए भी कि ओवरहेड वायर से करंट लगने का खतरा हमेशा बना रहता है, कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि सामान्यतः यह कार्य गोविंदा साइडिंग में ही किया जाना चाहिए, लेकिन वहां भी सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। कोतमा रेलवे स्टेशन परिसर में बिना सुरक्षा उपकरणों के कोयला लेवल करने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। ऐसे में प्रश्न उठता है कि यदि कोई बड़ा हादसा होता है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?स्थानीय प्रशासन से इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेने की मांग की जा रही है ताकि मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और भविष्य में किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

समाचार 06 फ़ोटो 06

वन्यजीव हांथी के उत्पात से आहत ग्रामीणों ने लिया आन्दोलन करने का निर्णय

अनूपपुर

जिले के जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पड़रिया के ग्राम चोई में किसान एवं ग्रामीण जनों का बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में ग्रामीणों ने विगत 3-4 वर्ष से लगातार वन्यजीव हांथी का आवागमन एवं उत्पात से हुए जान-माल की क्षति एवं प्रशासनिक रवैया पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। किसानों ने कहा कि प्रशासन अभी तक वन्यजीव हांथी के आवागमन को रोके जाने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, जिसके कारण किसान एवं ग्रामीणों का लाखों रुपए का फ़सल, मकान एवं जान-माल का लगातार क्षति पहुंच रही है और प्रशासन 2-4 हजार रूपए की राहत राशि देकर अपने जिम्मेदारी का खाना पूर्ति कर लेती है।

बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब राहत राशि से काम नहीं चलेगा वल्कि जिन ग्रामीणों का वन्यजीव हांथी के उत्पात से फसल, घर एवं जान-माल की क्षति पहुंचाया है उसका क्षतिपूर्ति तय कर भुगतान करे एवं उत्पात से मरने वाले के परिजनों को कम से कम एक करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने बिना लेट लतीफी किये कार्यवाही करे। किसान एवं ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उक्त मांगे हमारे समय रहते नहीं मानी जाती है तो दिनांक 13 अगस्त 2025 से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय जैतहरी के समक्ष डेरा डालों घेरा डालो आंदोलन चलाए जाने के लिए बाध्य होंगे।

बैठक में जैतहरी पुलिस की अपराधियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी को लेकर भी गहरा रोष व्यक्त किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम चोई के महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले माइक्रोफाइनेंस कंपनी प्रबंधन एवं दलाल के खिलाफ फरवरी 2024 में मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है, किन्तु अपराधियों को जैतहरी थाना के पुलिस खुलीं हवा में सांस लेने के लिए आजाद कर रखी है, पीड़ित महिलाएं लगातार शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग कर रही है लेकिन जैतहरी थाना के पुलिस महिलाओं की मांग को लेकर गम्भीर नहीं है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

त्योहारों से पहले नकली और मिलावटी सामान का बढ़ा कारोबार, स्वास्थ्य के लिए बन रहा खतरा

अनूपपुर/कोतमा

जैसे-जैसे त्योहारी सीज़न नज़दीक आ रहा है, शहर में नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री एक बार फिर से तेज़ हो गई है। खासतौर पर नकली तेल, मैदा और अन्य सस्ते अवयवों से तैयार खाद्य उत्पाद बाज़ारों में खुलेआम बिक रहे हैं। यह न केवल उपभोक्ताओं को धोखा देने का मामला है, बल्कि यह उनके स्वास्थ्य के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। जानकारों के अनुसार नकली और दूषित खाद्य पदार्थों का सेवन मानव आयु को घटा रहा है। विशेष रूप से युवा पीढ़ी मैदा और तेल से बने उत्पादों जैसे कि मोमोज़, चाउमीन, समोसे, पकोड़े आदि की ओर अत्यधिक आकर्षित हो रही है। इन खाद्य सामग्रियों में उपयोग हो रहे घटिया तेल और रासायनिक तत्व पाचन तंत्र, हृदय और लीवर पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं।

चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे पदार्थों का लगातार सेवन करने से कैंसर, हार्ट अटैक, मोटापा, डायबिटीज़ जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। शहर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस पर चिंता जताते हुए लोगों से जागरूक रहने और बाजार से किसी भी संदिग्ध वस्तु को न खरीदने की अपील की है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि त्योहारों से पहले सख्त कार्रवाई करते हुए खाद्य सामग्री की जांच कराएं और नकली सामग्री बेचने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही करें, ताकि आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर जोखिमों से बचाया जा सके।

जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण कोयलांचल क्षेत्र में लगातार दूषित खाद्य पदार्थ होटलों में खुले में बेची जा रहे हैं  जिसके सेवन से गंभीर बीमारी पैदा होकर लोगों को बीमार कर परेशान कर रहा है एक और यहां डॉक्टर की उपस्थिति कम है वहीं मरीज की संख्या दूषित भोजन पदार्थ से बढ़ती जा रही है जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि समय रहते कड़ी कार्रवाई करते हुए आम लोगों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

समाचार 08 

जियो कंपनी का कार्ड चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

उमरिया 

जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत जियो कम्पनी के कार्ड चोरी मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए टीआई बालेन्द्र शर्मा ने बताया फरियादी सौरभ कुमार शर्मा ने सूचना दी थी कि ग्राम बरही एवं करकेली मे जियो कंपनी के मोबाइल टावरों मे 5जी नेटवर्क को सुचारू रूप मे चलाने वाले 02 नग 5जी बीबीयू (ईएनओडीईबी)अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गये हैं। जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 305 (ए)बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही राहुल रजक पिता पुरूषोत्तम रजक 28 निवासी पाली  तथा सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा पिता शिवप्रसाद विश्वकर्मा 22 निवासी ग्राम सूखा थाना पाली को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई। जिसके उन्होने जुर्म स्वीकार कर लिया। पकड़ा गया एक आरोपी राहुल रजक इससे पहले पुणे की टावर कंपनी मे काम करता था, जिसे  टावर मे लगे उपकरण की जानकारी थी। पुलिस ने चोरीशुदा दोनो बीबीयू, जिनका बाजारू मूल्य 6 लाख 40 हजार रूपये है, बरामद कर आरेापियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।

समाचार

पाइप चोरी के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

मुकेश कुमार पिता ओमप्रकाश आर्य उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नेहुआपर पोस्ट खैरा थाना परवलपुर जिला नालंदा बिहार हाल राईस मिल के पास नंद कुमार धुर्वे का मकान ग्राम बेनीबारी सुपरवाईजर नीरज पाठक के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै एम.एस.रॉय सचिन जे.बी पटना की कम्पनी  में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत हूँ, हमारी कम्पनी पिछले तीन वर्षो से पुष्पराजगढ क्षेत्र के 28 ग्रामो में हर घर जल मिशन के तहत नल जल  कनेक्शन की फिटिंग की काम करा रही है । हमारा कैम्प तुलरा में गोंविद सिंह के जमीन पर है । जहां पर नल फिटिंग के पाईप के काफी बंडल रखे थे । जिनकी देख-रेख जमीन मालिक गोविंद सिंह करता था । गोविंद सिंह फोन से बताया कि कोई पीकप वाहन वाला पाईप लोड कर रहा है । तब मुझे लगा कि कोई चोरी कर रहा होगा , तब मेरे साथी सुपरवाईजर नीरज पाठक के साथ ग्राम तुलरा जाकर मौके पर देखे तो एक पीकप क्रमांक MP-65-ZA-4130 का चालक तुलरा कैम्प से हमारी कम्पनी के प्लास्टिक की काले रंग की एचडीपी 75 एमएम की पाईप के दो बडंल  कीमती -75,000 करीबन को चोरी कर ले गये है । रिपोर्ट पर अपराध धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले की विवेचना में चोरी गये माल व अपराधी विसाहन लाल चौधरी, संतोष कन्नौजिया, सीता राम मरावी तीनो निवासी  देवरा थाना राजेन्द्रग्राम, विकास कुमार यादव निवासी ग्राम कांसा अनूपपुर को पकडा जाकर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget