ऑन लाईन रैकेट चलाने वाले आरोपी की जमानत याचिका निरस्त, गेमिंग बेवसाईट के माध्यम से करते थे ठगी

 ऑन लाईन रैकेट चलाने वाले आरोपी की जमानत याचिका निरस्त, गेमिंग बेवसाईट के माध्यम से करते थे ठगी

*रुपया दुगना, तिगुना करने का देते थे झांसा*


अनूपपुर

सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 318 (4) एवं 3 (5) बी.एन.एस.एस. गेमिंग बेवसाईट के माध्यम से ऑन लाईन रैकेट चलाकर ठगी करने वाले एक आरोपित 22 वर्षीय घनश्यााम बसोर पुत्र मोटू बसोर निवासी कोतमा की जमानत आवेदन बुधवार को ने खारिज कर दी। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की।

लोक अभियोजक ने बताया कि फरियादी दीपक राठौर को तहसील कार्यालय के पास उसे 02 व्यक्ति मिले बातचीत करते करते जान पहचान हो गई जिन्होने अपना नाम संस्कार जयसवाल एवं घनश्याम बसोर बताया। दोनो ने दीपक राठौर से कहा कि आपके पास पैसा हो तो दे दो वे पैसा दो गुना तिगुना कर के देंगें, तब वह बोला कैसे करोगे तो दोनो आरोपियों ने बताया कि वो और लोग IIX और My fair Play नाम की गेमिंग बेवसाईट में कार्य करते हैं जहाँ लोग पैसा लगाते हैं, यदि तुम हमें पैसा दोगे, तो वे लोग पैसा गेम में लगाकर डबल और तिवल करके देंगें। तब दीपक ने 5000/-रू0 नगद दे दिया, फिर कई बार संस्कार जायसवाल के मोबाईल पर संपर्क किया तो उसके द्वारा फोन नही उठाया, फिर वह 12 जुलाई 2025 को उसके मोबाईल पर फोन लगाया तो संस्कार बोला कि पैसा वापस नही होगा। जिस पर दीपक ने थाना कोतवाली अनूपपुर में शिकायत की जिसके आधार पर अपराध की धारा 318(4) एवं 3(5) बी.एन.एस.एस. पंजीबद्ध किय गया। विवेचना के दौरान आरोपियों से कुछ नगदी और कई मोबाईन जप्त किये गये। जिस पर गिरफ्तार कर पूछताछ में कई आरोपियों के नाम सामने आये, जिन्हे पुलिस ने अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी घनश्याम बसोर की ओर से सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल के न्यायालय में जमानत पर छोड़े जाने हेतु याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए सत्र न्यायाधीश ने लोक अभियोजक द्वारा रखे गए तर्कों और सहमत होते हुए साथ ही गम्भीरता एवं परिस्थितियों को देखते हुए आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दी।

ज्ञात हो कि जिले में गेमिंग एप में दोगुना तिगुना रकम देने का लालच देकर धोखाधड़ी करने एवं आनलाईन सट्टा खिलाने के थाना कोतवाली अनूपपुर में पंजीबद्ध प्रकरण में अंतरराज्यीय गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं। जिसमे गिरोह के 06 अन्य आरोपियों को पुणे (महाराष्ट्र) से रंगे हाथों पकड़ा कर गिरफ्तार किया। जिनसे अबतक, 2 लैपटॉप, 5 टैब, 29 मोबाइल और 70 से अधिक सिम कार्ड, 40 पासबुक, 55 एटीएम कार्ड और 25,000 रुपये नकद मिले हैं। गिरोह के सरगना कैफ खान और रिजवान खान छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं। दोनों पुणे से 11x play और Myfairplay नाम के गेमिंग एप चलाते थे। लोगों को दोगुना-तिगुना पैसा देने का लालच देते थे। दोनों सरगना अभी फरार हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget