केवाईसी में लापरवाही, 35 पंचायत सचिव व जीआरएस को नोटिस जारी

केवाईसी में लापरवाही, 35 पंचायत सचिव व जीआरएस को नोटिस जारी


शहडोल

जनपद पंचायत ब्यौहारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय सिंह ने पंचायत सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों (GRS) की कार्यशैली पर सख्त रुख अपनाते हुए समग्र ई-केवायसी कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस लापरवाही को लेकर 35 पंचायतों के सचिव और GRS को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। सीईओ विजय सिंह ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि जिन पंचायतों में समग्र ई-केवायसी कार्य में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है, उनके जिम्मेदार पदाधिकारी 2 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करें, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

जनकपुर, जमुनी, नौढ़िय, मगरदहा, दलको कोठार, कुओं, धधोकुई, चचाई, सुखाड, गोदारी, हिरवार, चरखरी, बुड़वा, समान, धरीनं.2, खड्डा, तिखवा, पपौंध, ओदरी, आखेटपुर, पपोंड, वैरिहाई, गाढ़ा, भन्नी, महदेवा, खुटेहरा, चरका, साखी, सरसी, चौरी, खैरा, तेदुआ, पपरेड़ी और देवरी शामिल है । सरकारी योजनाओं के पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए समग्र ई-केवायसी जरूरी है। अगर इसमें कोताही बरती गई तो अब कड़ी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget