अनुशासनिक मिसाल, नगर पालिका परिषद पसान बना अन्य निकायों के लिए प्रेरणा
अनूपपुर
जब अधिकांश नगरीय निकायों में कर्मचारियों की लचर ड्रेस कोड व्यवस्था और कार्य अनुशासन पर सवाल उठते हैं, वहीं अनूपपुर जिले की नगर पालिका परिषद पसान एक अनुकरणीय मिसाल बनकर उभर रही है। जिले की यह एकमात्र नगर पालिका है जहाँ कर्मचारियों को निर्धारित ड्रेस कोड में कार्य करना अनिवार्य किया गया है।
पसान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रामअवध सिंह के नेतृत्व में न सिर्फ स्वच्छता जैसे ज़मीनी कार्यों में अनुशासन का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है, बल्कि कार्यालयी कार्य प्रणाली में भी सुव्यवस्था कायम की गई है। सभी कर्मचारियों को समयबद्ध उपस्थिति, तय वर्दी में रहकर कार्य करना और शासकीय नियमों का पूर्ण पालन करना अनिवार्य किया गया है।
अनुशासन ही किसी भी संस्था की पहचान होता है। जब कर्मचारी अपनी ड्यूटी को पूरी गरिमा और एकरूपता के साथ निभाते हैं, तभी जनता का विश्वास बढ़ता है और नगर की छवि भी निखरती है। पसान परिषद का यह प्रयास न केवल कार्य संस्कृति को बेहतर बना रहा है, बल्कि अन्य नगर पालिकाओं के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। स्थानीय नागरिक भी परिषद के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं।