सीवरेज लाइन हादसे में दो मजदूरों की हुई थी मौत, लापरवाह 5 लोगो पर हुआ मामला दर्ज
शहडोल
जिले के कोनी क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में दो मजदूरों की मृत्यु हो गई थी। ये दोनों मजदूर सीवरेज लाइन डालने के कार्य के दौरान मिट्टी में दब गए थे। इस मामले में पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सुपरवाइजर और सब इंजीनियर सहित पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
यह घटना शहडोल के वार्ड क्रमांक 1 कोनी में हुई, जहां अहमदाबाद की मेसर्स पी.सी. स्नेहल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. द्वारा सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। गड्ढे में कार्य करते समय अचानक मिट्टी खिसकने की वजह से कोटमा के निवाशी दो भाई मुकेश बैगा और महिपाल बैगा, की मौके पर ही मौत हो गई। प्रशासन को उनके शवों को निकालने में लगभग 12 घंटे लग गए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि स्थिति कितनी गंभीर थी।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के दौरान पाया कि मजदूरों की मौत कंपनी की लापरवाही का परिणाम थी। थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया, हमें पीएम रिपोर्ट मिली, जिसके आधार पर हमने उचित कदम उठाए हैं। जांच अभी जारी है और हम मामले को पूरे गंभीरता से देख रहे हैं।हालांकि पुलिस ने जिन पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमें ये शामिल है। आर राजू प्रोजेक्ट मैनेजर, मेसर्स पी.सी. स्नेहल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि., अहमदाबाद, नितेश मित्तल प्रोजेक्ट मैनेजर, मेसर्स पी.सी. स्नेहल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि., अहमदाबाद, राहुल साहू सुपरवाइजर, मेसर्स पी.सी. स्नेहल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि., अहमदाबाद, जेनेन्द्र सिंह यादव सब इंजीनियर, मप्र अरबन डेवलपमेंट कंपनी, शहडोल, पूजा नायक ओदरी बकेली थाना पाली, जिला उमरिया, इन सभी पर थाना सोहागपुर में 106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।