पंचायत सचिव, सहायक सचिव, मोबिलाईजर संयुक्त रूप से ई-अटेंडेंस का किया विरोध
*मंत्री, सांसद, विधायक आये दिन बुलाते है मीटिंग, कराये जाते है अतिरिक्त कार्य*
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
मध्यप्रदेश पंचायत सचिव सहायक सचिव मोबिलाईजर संयुक्त मोर्चा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ ने विगत दिनों सामूहिक रूप से कलेक्टर अनूपपुर के नाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ को ई-अटेंडेंस को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उल्लेख किया गया की हम फिल्ड वर्ग के कर्मचारियों को ई- अटेंडेंस से मुक्त रखा जाय ।
*ये है मुख्य मांगे*
ज्ञापन के माध्यम से म०प्र० पंचायत सचिव संघ सहायक सचिव मोबलाइजर संघ संयुक्त मोर्चा पुष्पराजगढ़ ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि हम सभी कर्मचारी ग्रामों के अंतिम क्षोर में 24 घंटे तीसो दिन वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार विशेष अभियान के तौर पर बरसात हो या गर्मी हो ठंड हो या रात्री हो में बगैर किसी परवाह किये दिनरात असमय खेत खलिहान टोला मजरा मुहल्ला, घर-घर जाकर कार्य करते है, जिसमें समय की कोई पाबंदी नहीं होती है हम लोगो के कार्य आफिसियल वर्क न होकर सभी कार्य विशेष अभियान और टार्गेट बनाकर समय-सीमा में कराया जाता है। जिसमें हमारा जिला प्रदेश अपितु देश में अव्वल रहा है तथा कई बार सम्मानित भी हुआ है।
*कराये जाते है अतिरिक्त कार्य*
उन्होंने बताया की हम लोगों से विभागीय कार्य के साथ साथ और भी अतिरिक्त कार्य कराये जाते है जिसमे मनरेगा में सुबह 06.00 बजे साईड़ पर लेबर लगाना आनलाईन हाजरी दर्ज करना जियो टैग करना सार्वजनिक विकास कार्य सतय सीमा में पूर्ण कराना। प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियो का फोटो जियो टैग करना, जन्म-मृत्यु समग्र ई के वाईसी करना सीएम हेल्प लाईन बन्द कराना, अतिवृष्टि बाढ़ के समय लोगों को जागरूक करना। राजस्व अभियान -खसरा ई-केवाईसी फार्मर रजिस्ट्रेशन। स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान कार्ड वैविसनेयान कोरोना महामारी कार्य । महिला बाल विकास लाडली बहना योजना कुपोषण अभियान। कृषि विभग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शिक्षा विभाग बच्चों का जाति प्रमाण पत्र निर्वाचन दुर्गा पूजा गणेश विसर्जन एवं होली आदि त्यौहारों पर सौहार्द वातावरण निर्माण करना आदि स्थानीय मेला हाट बाजार व्यवस्था, व्हीआईपी आगमन पर कार्य कराया जाता है जिसमे समय की काई पाबंदी नही होती है। उपरोक्त कार्य प्रायः सभी आनलानई होते है जो समय सीमा में पूर्ण करना होता है परंतु दूर-दराज के गावों में नेटवर्किंग, बिजली की समस्या बनी रहती है।
*मंत्री, सांसद, विधायक आये दिन बुलाते है मीटिंग*
मंत्री सासंद विधायक अन्य प्रतिनिधि सगंठन के पदाधिकारी आये दिन किसी न किसी कार्य से शसन प्रसासन के वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा समय-समय पर बुलाया जाता है। जिसमें कोइ समय सीमा नहीं होती है। इसके साथ ही कोई न कोई कार्य विशेष अभियान चलाकर शासकीय अवकाश के दिनों में जब सभी कार्यालय बंद रहते है जैसे प्रत्येक शनिवार, रविवार को कार्य करने के साथ मिटिंग, प्रशिक्षण आदि आयोजित किया जाता है जिसमे जिला सहित जनपद में बुलाया जाता है।
*ई-अटेण्डेस लगाना नही है सम्भव*
पंचायत सचिव व रोजगर सहायकों का स्थानांतरण पदास्थापना लगभग 60 से 80 किलो मीटर दूर तक अन्य जनपदों में किया गया है जिस कारण आये दिन कोई न कोई समस्या आती रहती है जिस कारण आये दिन कई साथी दुर्घटना के शिकार हुये है और गम्भीर बिमारीयों से ग्रसित हुये है साथ ही प्रतिदिन सुबह 10.00 बजे व शाम को 6.00 बजे जाकर ई-अटेण्डेस लगाना सम्भव नही है।
ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया गया कि अटेण्डेस जो कर्मचारी कार्यालय में बैठकर अपने सेवाऐं दे रहें है उनके लिए उपयुक्त है परंतु हम फिल्ड के कर्मचारियों को ई-अटेण्डेंस से मुक्त रखा जाये कार्यवाही के अभाव से संयुक्त र्मोचा आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।