स्वच्छ सर्वेक्षण में नगरपालिका के प्रथम स्थान आने पर व्यापारी संघ ने किया सम्मान
*अध्यक्ष सीएमओ सहित कर्मचारियों का किया गया सम्मान*
अनूपपुर/पसान
नगर पालिका परिषद पसान को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में रैंकिंग में 3 स्टार एवं संभाग में प्रथम स्थान आने पर नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह, सी.एम.ओ शशांक आर्मो. वरिष्ठ अभियंता उमेश त्रिपाठी स्वच्छता अविनाश मरकाम एवं सफाई कर्मियों का जमुना कालरी व्यापार संघ के द्वारा शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। नगर के व्यापारी सचिन जायसवाल ने कहा कि पसान नगर पालिका के अध्यक्ष राम अवध सिंह एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा उनकी टीम के द्वारा नगर की साफ सफाई को हमेशा प्राथमिकता दी गई जिसका परिणाम है कि आज हमारा नगर संभाग में प्रथम स्थान स्वच्छता के मामले में हासिल किया है व्यापारियों ने नगर पालिका के पूरी टीम को बधाई देते हुए उन्हें नगर की साफ सफाई व्यवस्था में इसी प्रकार हमेशा सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की तो वही नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने इस सफलता के पीछे समस्त नगर वासियों एवं व्यापारियों को धन्यवाद प्रेषित किया उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी एवं क्षेत्र की जनता के सहयोग से स्वच्छता में प्रथम स्थान हासिल हुआ है एक-एक व्यक्ति नगर की स्वच्छता के प्रति ध्यान देता है तब जाकर हम अपने नगर को अपनी टीम के साथ स्वच्छ रखने में सफलता हासिल करते हैं। श्री सिंह ने स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक रहने की अपील की और सहयोग की अपेक्षा की जिससे कि नगर को इसी प्रकार स्वच्छ और सुंदर बनाए रखा जा सके। स्वागत सम्मान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्यापार संघ के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह तथा अशोक लाल ,राजेश सिंह, दिवाकर विश्वकर्मा ,सचिन जायसवाल, मुशर्रफ,सरताज,प्रमोद गुप्ता ,रमन झा, धर्मेंद्र प्रजापति जानकी ,राजीव रंजन, राकेश गुप्ता ,संतोष गुप्ता तथा नगर के अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।