रिटायर्ड महिला कर्मचारी से साढ़े सात लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर युवक गिरफ्तार

रिटायर्ड महिला कर्मचारी से साढ़े सात लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर युवक गिरफ्तार

*मोबाइल से निकाली सिम और कर दिए लाखो पार*


शहडोल/जैतपुर

कॉलरी की एक रिटायर्ड महिला कर्मचारी से साढ़े सात लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर युवकों को जिले की जैतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन युवकों के पास से धोखाधड़ी की गई राशि में से 1 लाख 10 हजार रुपए नगद बरामद भी कर लिए हैं। इसके अलावा इन युवकों के पास से छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति की बैंक पासबुक और एटीएम भी बरामद किया गया है। जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक ने बताया कि झगड़ाखांड छत्तीसगढ़ कॉलरी से रिटायर्ड होने वाली सेमला बाई केवट का घर थाना क्षेत्र अंतर्गत मन्नी टोला में है। वह अपने पुराने घर में आकर रह रही थी कि तभी उसकी पहचान कदौड़ी गांव में रहने वाले युवक महेंद्र सिंह उर्फ मोहित से हुई। इसी बीच महेंद्र उर्फ मोहित ने 14 जून को मौका पाकर सेमला केवट के मोबाइल फोन से सिम निकाल कर उसमें अन्य खराब सिम लगा दी और उसे बताया कि तुम्हारा फोन खराब हो गया है। इसके बाद महेंद्र ने अपने एक अन्य दोस्त पुष्पराज सिंह के साथ मिलकर सेमला केवट की सिम और अन्य दस्तावेज के सहारे यूपीआई जनरेट कर लिया। फिर उन्होंने शहडोल, अनूपपुर, रामगढ़, अमझोर और जनकपुर के कियोस्क में जाकर वहां से कई किस्तों में सेमला केवट के खाते से साढे 7 लाख रुपए निकाल लिए। इन लोगों ने आखिरी बार राशि 27 जून को निकाली।

बैंक पहुंची महिला तो उड़ गए होश

28 जून को जब सेमला केवट रुपए निकालने बैंक गई तो बैंक कर्मचारियों ने बताया कि तुमने पूरा पैसा ऑनलाइन निकाल लिया है। अब तुम्हारे खाते में पैसा नहीं है। इतना सुनते ही उसके होश उड़ गए इसके बाद 4 जुलाई को उसने जैतपुर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जैतपुर पुलिस ने तत्काल साइबर सेल की मदद ली और विवेचना के दौरान कदौड़ी गांव के महेंद्र उर्फ मोहित का सुराग मिला। पुलिस ने जब महेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कई तरह की बातें निकलकर सामने आई। महेंद्र ने बताया कि उसने अपने एक अन्य दोस्त पुष्पराज सिंह के साथ मिलकर यूपीआई जनरेट की। और अलग-अलग स्थानों के कियोस्क में जाकर साढ़े सात लाख रुपए पूरे निकाल लिए। इसके बाद पुलिस ने पुष्पराज को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनके पास से छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति का पासबुक और एटीएम भी बरामद किया है। पुलिस ने इनके पास से 1 लाख दस हजार रुपए नगद और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

कर्ज पटाया और ऑनलाइन गेम खेला

पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि निकाले गए रुपए में से 2 लाख रुपए शादी का कर्ज़ पटा दिया। दोनों ने ऑन लाइन गेमिंग सट्टा भी खेला जिसमें वह दो लाख रुपए हार गए। पुलिस की पूछताछ में महेंद्र उर्फ मोहित ने यह भी बताया कि साइबर फ्रॉड का यह तरीका उसने यूट्यूब में देख कर सीखा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget