समाचार 01 फ़ोटो 01

बागेश्वर पूजन, आस्था के महाकुंभ में 12 वैश्य जोड़े सहित हजारों कसौधन वैश्य बंधुओ ने लगाई डुबकी

*महोत्सव में शिव भक्तों ने किया अभिषेक*

शहडोल

सावन मास के इस पावन अवसर पर जहां जगह-जगह भोलेनाथ के भक्त अपने अलग-अलग अंदाज में भक्ति भाव में जुटे हुए हैं, वहीं कोलांचल नगरी बुढार के सिंधी धर्मशाला मे संभाग के वैश्य समाज द्वारा बाबा बागेश्वर का अभिषेक पूजन बड़े धूमधाम से किया गया। भोलेनाथ की भव्य झांकी सजाकर शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था, बोल बम के जयकारो के साथ निकली शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु जमकर झूमे एवं नगर के वरिष्ठ जनो ने जगह-जगह कहीं पुष्प वर्षा कर तो कहीं शोभायात्रा मे शामिल श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

बुढार मे बाबा बागेश्वर पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया, ज्ञात हो की हर वर्ष श्रावण मास में कसौधन वैश्य समाज द्वारा बागेश्वर पूजन महोत्सव का आयोजन कर महादेव को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद लिया जाता है, इस वर्ष भी बुढार स्थित सिंधी धर्मशाला मे पूजन महोत्सव का भव्य आयोजन आयोजन किया गया, इस  दौरान विविध प्रकार धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

सर्वप्रथम बाबा भोले नाथ का रुद्राभिषेक किया गया जिसमें समाज के 12 जोड़ो द्वारा 12 ज्योतिर्लिंग का ध्यान कर अनुष्ठान में शामिल हुए, रुद्राभिषेक एवं पूजन उपरांत भोजन प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया, उसके उपरांत सायं 4:00 बजे सिंधी धर्मशाला से शोभायात्रा निकाली गई जो की नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए धर्मशाला मे आकर शोभायात्रा पूर्ण हुई, सायं 6:00 बजे मंचीय कार्यक्रम का आगाज समाज के वरिष्ठजनो को शाल श्रीफल से सम्मानित कर किया गया, वही स्वागत गीत प्रीति गुप्ता एवं स्वागत नृत्य अनन्या गुप्ता माही व अनन्या गुप्ता पप्पू की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया, बागेश्वर पूजन महोत्सव में शिव भक्तों ने किया अभिषेक,  सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान उपरांत शाम 7:00 बजे हाई टी ,का स्वाद लेकर वैश्य बंधु ,महोत्सव से विदा लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए कार्यक्रम का सफल संचालन संभागीय उपाध्यक्ष रवि गुप्ता बुढार  एवं संभागीय सचिव बृजेंद्र गुप्ता द्वारा किया।

*इनका किया गया सम्मान*

भव्य धार्मिक अनुष्ठान में बतौर अतिथि के रूप में वैश्य समाज के बीच  शामिल होने के लिए प्रदेश भर के विभिन्न शहरों से पहुंचे कसौधन वैश्य समाज के अतिथियों का सम्मान आयोजन समिति द्वारा अतिथि देवो भव, की तर्ज पर किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से रामचंद्र गुप्ता वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, (सतना) गणेश गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष (जबलपुर) अश्वनी गुप्ता इकाई अध्यक्ष (जबलपुर) विजय गुप्ता कोषाध्यक्ष( जबलपुर) सुरेश गुप्ता इकाई सदस्य (जबलपुर) सावित्री गुप्ता महिला इकाई अध्यक्ष( सतना) मनोरमा गुप्ता महिला इकाई अध्यक्ष (कटनी) सरिका गुप्ता संयोजिका महिला इकाई (मध्य प्रदेश) अमलाई गीता गुप्ता अध्यक्ष नगर परिषद बरगवां अमलाई

*मेधावी बच्चों का हुआ सम्मान*

शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की सूची में प्रमुख रूप से अनय गुप्ता पिता रविशंकर गुप्ता क्लास 9वीं 93%.6 अन्वेष गुप्ता पिता नवीन क्लास 8वीं 95% आरोही गुप्ता पिता आशीष गुप्ता 10वीं 89% श्रेयांशी गुप्ता पिता सुरेंद्र गुप्ता 12वीं 89% स्तुति गुप्ता पिता मनीष गुप्ता 12वीं 86% आर्यवीर गुप्ता पिता अमित गुप्ता क्लास 9वीं 91% अन्वी गुप्ता पिता सचिन गुप्ता 94% शौर्य गुप्ता पिता संजय गुप्ता 11वीं 98% अलंकृत गुप्ता पिता अनिल गुप्ता एलएलएम डिग्री सिद्धांत गुप्ता पिता बृजेंद्र गुप्ता सीडीसीसी क्वालीफाई के नाम शामिल है

*इनकी रही मुख्य भूमिका*

बागेश्वर पूजन महोत्सव के सफल आयोजन के पीछे निश्चित तौर पर आयोजन समिति बुढार की कड़ी मेहनत, बेहतर रूपरेखा एवं संभागीय अध्यक्ष मनोज गुप्ता के दिशा निर्देश व कुशल नेतृत्व की छाप दिखाई देती है। आयोजन समिति में प्रमुख रूप से रवि गुप्ता संभागीय उपाध्यक्ष संजय गुप्ता देव गुप्ता पीयूष गुप्ता संतोष गुप्ता विकास गुप्ता विक्की गुप्ता मुख्य भूमिका रही।

*इनकी रही उपस्थित*

संभागीय महिला इकाई अध्यक्ष ममता गुप्ता  ,भारती गुप्ता, रंजना गुप्ता, सरला गुप्ता ,शालिनी गुप्ता  बरखा गुप्ता, शोभा गुप्ता  मीनू गुप्ता, वंदना गुप्ता ,विभा गुप्ता, संध्या गुप्ता , माया गुप्ता ,प्रीति गुप्ता ,मनीष गुप्ता ,नीलम गुप्ता, सचिन गुप्ता, बृजेंद्र गुप्ता ,प्रमोद गुप्ता  अरविंद गुप्ता ,अभिषेक गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता ,नीरज गुप्ता ,रामनरेश गुप्ता, छोटेलाल गुप्ता की रही उपस्थिति।

समाचार 02 फ़ोटो 02

रिटायर्ड महिला कर्मचारी से साढ़े सात लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर युवक गिरफ्तार

*मोबाइल से निकाली सिम और कर दिए लाखो पार*

शहडोल/जैतपुर

कॉलरी की एक रिटायर्ड महिला कर्मचारी से साढ़े सात लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर युवकों को जिले की जैतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन युवकों के पास से धोखाधड़ी की गई राशि में से 1 लाख 10 हजार रुपए नगद बरामद भी कर लिए हैं। इसके अलावा इन युवकों के पास से छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति की बैंक पासबुक और एटीएम भी बरामद किया गया है। जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक ने बताया कि झगड़ाखांड छत्तीसगढ़ कॉलरी से रिटायर्ड होने वाली सेमला बाई केवट का घर थाना क्षेत्र अंतर्गत मन्नी टोला में है। वह अपने पुराने घर में आकर रह रही थी कि तभी उसकी पहचान कदौड़ी गांव में रहने वाले युवक महेंद्र सिंह उर्फ मोहित से हुई। इसी बीच महेंद्र उर्फ मोहित ने 14 जून को मौका पाकर सेमला केवट के मोबाइल फोन से सिम निकाल कर उसमें अन्य खराब सिम लगा दी और उसे बताया कि तुम्हारा फोन खराब हो गया है। इसके बाद महेंद्र ने अपने एक अन्य दोस्त पुष्पराज सिंह के साथ मिलकर सेमला केवट की सिम और अन्य दस्तावेज के सहारे यूपीआई जनरेट कर लिया। फिर उन्होंने शहडोल, अनूपपुर, रामगढ़, अमझोर और जनकपुर के कियोस्क में जाकर वहां से कई किस्तों में सेमला केवट के खाते से साढे 7 लाख रुपए निकाल लिए। इन लोगों ने आखिरी बार राशि 27 जून को निकाली।

*बैंक पहुंची महिला तो उड़ गए होश*

28 जून को जब सेमला केवट रुपए निकालने बैंक गई तो बैंक कर्मचारियों ने बताया कि तुमने पूरा पैसा ऑनलाइन निकाल लिया है। अब तुम्हारे खाते में पैसा नहीं है। इतना सुनते ही उसके होश उड़ गए इसके बाद 4 जुलाई को उसने जैतपुर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जैतपुर पुलिस ने तत्काल साइबर सेल की मदद ली और विवेचना के दौरान कदौड़ी गांव के महेंद्र उर्फ मोहित का सुराग मिला। पुलिस ने जब महेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कई तरह की बातें निकलकर सामने आई। महेंद्र ने बताया कि उसने अपने एक अन्य दोस्त पुष्पराज सिंह के साथ मिलकर यूपीआई जनरेट की। और अलग-अलग स्थानों के कियोस्क में जाकर साढ़े सात लाख रुपए पूरे निकाल लिए। इसके बाद पुलिस ने पुष्पराज को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनके पास से छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति का पासबुक और एटीएम भी बरामद किया है। पुलिस ने इनके पास से 1 लाख दस हजार रुपए नगद और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

*कर्ज पटाया और ऑनलाइन गेम खेला*

पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि निकाले गए रुपए में से 2 लाख रुपए शादी का कर्ज़ पटा दिया। दोनों ने ऑन लाइन गेमिंग सट्टा भी खेला जिसमें वह दो लाख रुपए हार गए। पुलिस की पूछताछ में महेंद्र उर्फ मोहित ने यह भी बताया कि साइबर फ्रॉड का यह तरीका उसने यूट्यूब में देख कर सीखा है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

राघव बियानी ने अपने जन्मदिन पर किया रक्तदान, कहा रक्तदान महादान है, रक्तदान अवश्य करें

अनूपपुर

19 वे जन्मदिन पर युवा तरुणाई राघव बियानी ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचकर रक्तदान कर पुण्य का कार्य किया।इस अवसर पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के डॉक्टर एस.सी.राय,लायन अशोक शर्मा,लायन राजेंद्र बियानी,नगर पालिका परिषद अनूपपुर की पार्षद राधिका सुनीता बियानी एवं लैब टेक्नीशियन जिला चिकित्सालय अनूपपुर भाईलाल पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। राघव बियानी ने रक्तदान करने के पश्चात कहा कि रक्तदान महादान है।यह बहुत बड़ा दान है जो जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचाने में मदद करता है।यह एक ऐसा कार्य है जो किसी बीमारी या घायल व्यक्ति को नया जीवन दे सकता है और इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं।

उन्होंने कहा कि रक्तदान एक व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करता है,खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें रक्त की आवश्यकता होती है,जैसे कि दुर्घटना पीड़ितों,सर्जरी से गुजरने वाले मरीजों या गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए। नियमित रक्तदान से रक्त की मोटाई कम हो सकती है,जिससे हृदय रोग और स्ट्रोक का खतरा कम हो सकता है।रक्तदान करने से शरीर में आयरन के स्तर को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है। रक्तदान करने से दूसरों की मदद करने की संतुष्टि मिलती है,जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद हो सकता है।रक्तदान करने से शरीर में वसा जमा होने से रोकता है और रक्त बनाने की क्षमता बनी रहती है जिससे व्यक्ति स्वस्थ महसूस करता हैं। रक्तदान एक महान कार्य है,जो जीवन बचाने और दूसरों की मदद करने का एक शानदार तरीका है।यदि आप स्वस्थ हैं,तो रक्तदान करने पर विचार करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें।

समाचार 04 फ़ोटो 04

मिनी स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत बनी सड़क हुआ जर्जर, दुर्घटना को दे रही है आमंत्रण, प्रशासन मौन

अनूपपुर/अमरकंटक

"मिनी स्मार्ट सिटी" के सपनों को ढोती अमरकंटक नगर की सड़कों की वास्तविकता कुछ और ही बयान करती है। नगर के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित मुख्य मार्ग की जर्जर स्थिति आज न केवल इस क्षेत्र की पहचान पर प्रश्नचिन्ह बन चुकी है, बल्कि वार्ड क्रमांक 1, 3 और 4 सहित नगर को स्टेट हाईवे से जोड़ने वाले इस प्रमुख मार्ग पर चलना लोगों के लिए रोज़ की चुनौती बन गया है।

स्थानीय रहवासियों की पीड़ा स्पष्ट है, बार-बार की शिकायतों के बावजूद प्रशासनिक उदासीनता बनी हुई है। नागरिकों का आरोप है कि निर्माण कार्य में ठेकेदारों ने केवल लीपापोती कर, मानो खानापूर्ति कर दी हो। परिणामस्वरूप, पहली ही बारिश में सड़क की ऊपरी परतें उखड़ गईं और पूरे मार्ग ने कीचड़ एवं गड्ढों का रूप धारण कर लिया। इस मार्ग से प्रतिदिन नन्हे स्कूली बच्चे, बुजुर्ग नागरिक और अस्पताल जाने वाले मरीज गुजरते हैं। उनके लिए यह सड़क अब एक त्रासदी बन चुकी है। गड्ढों की भरमार और हर कदम पर फिसलन संभावित दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है।

चिंताजनक बात यह है कि यह सड़क "मिनी स्मार्ट सिटी अमरकंटक योजना" के अंतर्गत बनाई गई थी, जिसका उद्देश्य शहर को सुविधाजनक एवं सुरक्षित बनाना था। परंतु समय पर देखरेख के अभाव ने इस महत्वाकांक्षी योजना की साख पर गहरा आघात किया है। क्षुब्ध नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग की तत्काल मरम्मत कराई जाए, वह भी उच्च गुणवत्ता के साथ। साथ ही, लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की योजनाएं केवल कागजों में सीमित न रह जाएं।

समाचार 05 फ़ोटो 05

एकेडमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स व इनर व्हील के बैनर तले सीपीआर के दी ट्रेंनिंग

शहडोल

जिला अस्पताल शहडोल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील हथगेल के द्वारा इनर व्हील विराट की सदस्यों एवं शिवानी पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं व अन्य उपस्थित जनों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में इनर व्हील क्लब की सचिव ज्योतिका श्रीवास्तव ने बताया कि आज हमारी संस्था द्वारा जिला चिकित्सालय में जाकर सीपीआर के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर सुनील हथगेल ने बताया कि सीपीआर एक जीवनदान है, इसे जानना बहुत जरूरी है कि कैसे हम सीपीआर के माध्यम से किसी के जीवन को बचा सकते हैं, लेकिन सही और अच्छे तरीके से डॉक्टर हथगेल ने बताया कि सीपीआर देते समय हमारी पोजीशन कैसी होनी चाहिए, कितने समय तक कितनी बार हमें सीपीआर देना है, स्टेप बाय स्टेप उन्होंने हमें सीपीआर देने का तरीका बताया, कार्यक्रम में जिला अस्पताल के सीनियर डॉक्टर टी एन चतुर्वेदी, डॉ उमेश नामदेव, डॉ विसनदासानी, डॉ सुधा नामदेव, कपिल चतुर्वेदी एवं इनर व्हील विराट की अध्यक्ष गीतिका खोडियार, उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा, सचिव ज्योतिका श्रीवास्तव, एडिटर हिमांशी गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीतू मौर्य, आइ एस ओ संध्या शर्मा, क्लब की सदस्य दीपिका निगम, रुखसाना खान, दशमीत कौर, मीना श्रीवास्तव, रत्ना गुप्ता व अन्य सम्मिलित रहे।

समाचार 06 फ़ोटो 06

खाद एवं धान बीज का अवैध भंडारण पर प्रबंधक यादुवेंद्र गौतम व लिपिक पर मामला दर्ज

अनूपपुर

जिले के विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत तहसील अनूपपुर के उप तहसील फुनगा के आदिम जाति सहकारी समिति के प्रबंधक यादुवेंद्र गौतम ने अपने कार्यालय एवं खाद्य गोदाम से दूर एक अवैध गोदाम में सैकड़ो बोरी खाद एवं धान का बीज अवैध तरीके से भंडारण कर शासन को चूना लगा रहा था,वही किसान खाद बीज के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे थे, जब किसानों को खाद नहीं मिला तो क्षेत्र के किसानों ने 18 जुलाई 2025 को कलेक्टर हर्षल पंचोली को शिकायत कर बताया कि एक अवैध गोदाम में खाद का भंडारण है, लेकिन प्रबंधक द्वारा हम लोग को खाद नहीं दिया जा रहा। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम बनाकर तत्काल फुनगा के लिए रवाना किया,अवैध गोदाम में  सैकड़ो बोरी खाद एवं धान बीज का भंडारण पाया गया, जांच  टीम में अनूपपुर तहसीलदार ईश्वर प्रधान ,नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा ,सहकारिता विस्तार अधिकारी अनुज ओहदार ,उपसंचालक कृषि विभाग एसडीओ कृषि विभाग एवं स्थानीय पुलिस ने जांच कर अवैध गोदाम को सील कर दिए, प्रशासन ने जब प्रबंधक को फोन करके बुलाने का प्रयास किया तो उन्होंने प्रशासन का फोन नहीं उठाया, दोषी पाए जाने वाले प्रबंधक यादुवेंद्र गौतम एवं उनके भांजा लिपिक बालकृष्ण मिश्रा पर पुलिस चौकी फुनगा में अपराधीकरण दर्ज किया गया है, बताया गया है कि धारा 318/4 317/5,,3/7ईपीसी एक्ट के तहत अपराधीक प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि प्रबंधक यादुवेंद्र,गौतम के सगे संबंधी भोपाल में बैठकर मध्य प्रदेश शासन के कई मंत्रियों को अपना खास बताते हुए जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन की जांच को असफल करने के लिए बहुत प्रयास किया गया, लेकिन जिला प्रशासन के आदेशाअनुसार जब स्थानीय प्रशासन ने जांच किया तो पूरे मामले में प्रबंधक एवं उनके लिपिक दोषी साबित हुए, अभी भी मामले की जांच जारी है, लेकिन प्रबंधक के नुमाइंदे  प्रशासन को तरह-तरह की धमकी देकर नौकरी कैसे करोगे देख लेने का चैलेंज कर रहे हैं। इतना ही नहीं प्रबंधक के लापरवाही के चलते हजारों बोरी खाद, बीज एवं खाद्य वितरण में आर्थिक अनियमितता की गई है। इस मामले की भी उच्च स्तरीय जांच  आवश्यक मानी जा रही है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

गिजरी बंधा में लापता युवक की मिली लाश

उमरिया

मुख्यालय से महज 7–8 किमी दूर स्थित ग्राम गिजरी के बंधा में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान उदय यादव पिता माधव यादव, उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी गिजरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक रविवार शाम से ही लापता था।सुबह के समय जब ग्रामीण दैनिक निस्तार के लिए बंधा की ओर गए तो उन्होंने पानी में एक शव को तैरते हुए देखा। तत्काल इसकी सूचना ग्रामवासियों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को बाहर निकालकर कब्जे में लिया।युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन प्रारंभिक स्थिति को देखते हुए पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है और हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही। ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ कर पुलिस घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।युवक का शव पानी में कैसे पहुंचा? क्या यह महज़ हादसा है या इसके पीछे कोई गहरी साज़िश है? इन सभी सवालों के जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही सामने आएंगे।फिलहाल गिजरी गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन घटना से स्तब्ध हैं।

समाचार 08 

नर हाथी का हुआ निधन

उमरिया

क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व ने बताया कि 19 मई 2025 को दो हाथियों द्वारा की गई घटना में तीन व्यक्तियों की दुखद मृत्यु हुई थी। उक्त दो हाथियों में से एक नर हाथी, जो इस घटना में प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित पाया गया था, को 21 मई 2025 को संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र से निश्चेतन कर रेस्क्यू किया गया एवं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व लाया गया। नर हाथी का रेस्क्यू के उपरांत विगत दो माह से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के रामा कैंप में उपचार किया जा रहा था। उपचार की प्रक्रिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक के सतत पर्यवेक्षण में संचालित की जा रही थी। इसके अतिरिक्त संजय टाइगर रिजर्व, मुकुंदपुर जू तथा रेस्क्यू सेंटर, एस.डब्ल्यू.एफ.एच., जबलपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा भी नियमित रूप से उसका परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा था। दुर्भाग्यवश, 22 जुलाई 2025 को प्रातः काल में उक्त नर हाथी का निधन हो गया। निधन के उपरांत शव विच्छेदन की कार्यवाही विशेषज्ञों द्वारा की जा रही है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget