बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जप्त, पुलिस ने दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा मोटर सायकल से बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा जाकर कार्यवाही की गई है। मुखबिर की सूचना पर टी. आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक अब्दुल कलीम के द्वारा मोटर सायकल क्रमांक एम.पी. 65 एम 4975 को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो मुकेश कुमार देवानी पिता भोजराज देवानी, उम्र 38 वर्ष निवासी जैतहरी एवं मोहन सोनी पिता घनश्याम सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी जैतहरी जिला अनूपपुर से एक नीले रंग के झोला में अंग्रेजी शराब 8 पी.एम - 18 नग, पावर 10000 बियर केन - 24 नग, किंगफिशर बियर केन - 12 नग कुल अंग्रेजी शराब करीब 24 लीटर कीमती करीब 15000 रूपये जप्त की जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 339/25 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।