कोचिंग ट्रेन से कॉपर चोरी करते चोर को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार, एक फरार की तलाश जारी
अनूपपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंड़ल बिलासपुर पोस्टअनुपपुर की आरपीएफ की विशेष टीम ने एकेटीएस यार्ड अमलाई में खड़ी कोचिंग ट्रेन के कोच से कॉपर केबल चोरी करते रंगे हाथ पकड़कर आरोपी के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
अमलाई स्टेशन कैंपिंग ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक एम के यादव एवं आरक्षक अविनाश कुमार द्वारा सूचना दी गई की संदिग्ध व्यक्ति AKTS यार्ड अमलाई में खड़ी कोचिंग ट्रेन के पास घूमता नजर आ रहा है, एक व्यक्ति उसकी निगरानी कर रहा है। सूचना पाकर रेसुब अनूपपुर की टीम अमलाई स्टेशन के लिए रवाना हुई , वहाँ पहुँचकर घेराबंदी की गई, एक व्यक्ति कोच के अंदर पकड़ा गया एवं 01 व्यक्ति जो बाहर निगरानी कर रहा था आर पी एफ को आते देख मौके से जंगल में फरार हो गया । पकड़े गए व्यक्ति से पुछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता कमलेश पांडे पिता स्व. पदुम नाथ पाण्डेय उम्र-29 वर्ष साकिन- वार्ड नं. 13, लखन दफ़ाई, ईटा भट्टा,थाना अमलाई जिला-अनुपपुर बताया। पूछताछ पर बताया कि कोचिंग ट्रेन से कॉपर चोरी करने के लिए आए थे और वह ट्रेन के अंदर घुसकर कॉपर वायर को काट रहा था, पुलिस को आते देख मेरा दोस्त प्रशांत गोंड मौके से फरार हो गया और मै पकड़ा गया। उक्त कॉपर केबल के बारे में वैध अधिकार पत्र की मांग किये जाने पर प्रस्तुत नही कर सका और फिटिंग कॉपर केबल को चोरी कर ले जाने का अपराध स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे में रखे इलेक्ट्रिक फिटिंग कॉपर केबल में 03 नग MCB केबल प्रत्येक की लंबाई करीबन 06- 06 इंच, स्वीच, 03 नग कापर केबल प्रत्येक की लंबाई करीबन एक-एक फिट, स्वीच, 02 नग 24 कोर के कापर केबल प्रत्येक की लंबाई करीबन 01 -01 मीटर ,01 नग मिनी हेक्सा ब्लेड फ्रेम के साथ, 01 नग पलाश, 01 नग वायर कटर एवं 01 नग कैची को जप्त किया गया। जप्तशुदा संपत्ति को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनुपपुर लाया गया और उक्त आरोपी एवं 01 फरार आरोपी नाम प्रशांत गौड़ के विरुद्ध अपराध क्रमाँक 16/2025 धारा 3(ए) आर.पी.(यू.पी.) एक्ट. का मामला पंजीबद्ध किया गया। उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश निर्णय के अनुपालन करते हुए पकड़े गए आरोपी को धारा-35 (3) भारतीय नागरीक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत नोटिस देकर परिजनों के समक्ष उचित दिशा निर्देश के साथ सही सलामत छोड़ा गया। जप्तशुदा रेलवे संपत्ति के अनुमानित कीमत ₹3000 आंका गया है। फरार आरोपी की जल्द से जल्द धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है।