ईशान ने मुंबई के रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, बॉलीवुड हस्तियों से की मुलाकात
अनूपपुर/कोतमा
नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी होटल एलएमजी के संचालक रजनीश कुमार शर्मा के पुत्र युवा ईशान को हाल ही में मुंबई स्थित नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में आयोजित फिल्म "Tanvi The Great" (निर्देशक अनुपम खेर) की विशेष स्क्रीनिंग में रेड कार्पेट गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया। यह कार्यक्रम फिल्म के प्रचार और प्रीमियर के तहत आयोजित किया गया था, जहां ईशान ने देश-विदेश से आए अनेक बॉलीवुड सितारों से मुलाकात की।
ईशान लगातार बॉलीवुड में फिल्मों के मार्केटिंग और प्रमोशन के कार्य से जुड़े हुए हैं। इस विशेष अवसर पर उन्होंने अनुभवी कलाकारों से भविष्य की योजनाओं को लेकर संवाद किया। उनकी मुलाकात अनुपम खेर, अनु मलिक, गुलशन ग्रोवर, अनूप जलोटा सहित कई अन्य प्रमुख हस्तियों से हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
ईशान का यह सफर छोटे शहर कोतमा से शुरू होकर अब मायानगरी मुंबई तक पहुँच चुका है। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से खुद का रास्ता बनाया है और अब बॉलीवुड में अपनी एक विशेष पहचान बना रहे हैं। ईशान के पिता राजनीश शर्मा ने बताया कि यह पल उनके परिवार के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि ने कोतमा के युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा का कार्य किया है कि अगर मेहनत और लगन हो, तो किसी भी मंज़िल तक पहुँचना असंभव नहीं।ईशान की कुछ यादगार झलकियाँ रेड कार्पेट और बॉलीवुड हस्तियों के साथ सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं।