एसईसीएल खदान में तकनीकी कर्मचारी की नियुक्ति पर उठे सवाल, मुख्य सतर्कता अधिकारी से जांच की मांग
अनूपपुर/कोतमा
कोल इंडिया की सह कंपनी एसईसीएल जमुना-कोतमा क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की ओसीपी खदान में संवेदनशील कार्य पद पर वर्षों से एक ही तकनीकी कर्मचारी (टेक्निकल स्पेक्टर) की तैनाती को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह कर्मचारी खदान की मलाईदार पोस्ट पर लगातार लंबे समय से पदस्थ है, जिससे न केवल पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह लगता है, बल्कि भ्रष्टाचार की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
ओसीपी खदान में ऐसे महत्वपूर्ण तकनीकी पदों पर बार-बार स्थानांतरण न होना और एक ही व्यक्ति की लम्बे समय तक नियुक्ति, कंपनी के आंतरिक प्रशासनिक नियमों के विरुद्ध प्रतीत होती है। यह स्थिति न केवल विभागीय अनुशासन को प्रभावित करती है, बल्कि अन्य कर्मचारियों के बीच असंतोष का कारण भी बन रही है।
इस मुद्दे पर स्थानीय जागरूक नागरिकों एवं कर्मचारियों ने मुख्य सतर्कता अधिकारी, एसईसीएल, बिलासपुर से इस नियुक्ति की जांच करने और इसमें संभावित अनियमितताओं पर ध्यान केंद्रित करने की मांग की है। यह भी अपेक्षा की जा रही है कि खदानों में कार्यरत सभी कर्मचारियों का समय-समय पर निष्पक्ष स्थानांतरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे कंपनी में पारदर्शिता बनी रहे। इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच से न केवल कंपनी की साख बरकरार रहेगी बल्कि अन्य कर्मचारियों में भी विश्वास और कार्य के प्रति उत्साह बना रहेगा।