केबिनेट मंत्री रामलाल रौतेल ने घटनास्थल का लिया जायजा, जताया गहरा शोक

केबिनेट मंत्री रामलाल रौतेल ने घटनास्थल का लिया जायजा, जताया गहरा शोक


अनूपपुर 

जिले में भारी बारिश के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया। अमरकंटक रोड पर सजहा नाले में एक स्विफ्ट डिजायर कार तेज बहाव में बह गई, जिसमें सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एसईसीएल कर्मचारी चंद्रशेखर यादव (38), उनकी पत्नी व जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स प्रीति यादव (37), 8 वर्षीय बेटा रेयांश और 2 वर्षीय बेटी सीबी यादव शामिल हैं। पुलिस ने चारों के शव बरामद कर लिए हैं।

घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक व कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री रामलाल रौतेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने सजहा नाले सहित अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों के घर जाकर ढांढस बंधाया। मंत्री रौतेल ने जिला प्रशासन से बातचीत कर नुकसान की भरपाई हेतु त्वरित राहत राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। साथ ही लोगों से अपील की कि बारिश के दिनों में नालों व तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और सतर्कता बरतें। मौके पर कई घरों में पानी भर गया जिससे घरेलू सामान और अनाज भी नष्ट हो गया, जिसका भी प्रशासनिक स्तर पर जायजा लिया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget