पुलिस की मानवीय पहल घायल गाय का उपचार कराकर किया सुरक्षित

पुलिस की मानवीय पहल घायल गाय का उपचार कराकर किया सुरक्षित


अनूपपुर

जिले के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम खोड़री में घायल अवस्था में पाई गई बिना मालिक घूमने वाली गाय का कराया गया इलाज, सुरक्षित देखरेख हेतु सरपंच खोड़री की सुपुर्दगी में दी गई। थाना रामनगर पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था के साथ-साथ मानवीय और सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन किया जा रहा है।इसी क्रम में थाना रामनगर की गश्त टीम द्वारा ग्राम खोड़री क्षेत्र में भ्रमण के दौरान एक गंभीर रूप से घायल गाय को सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में पाया गया। मौके पर तत्काल ग्रामीणों भीम सेन चौधरी, पिंटू अहिरवार, राजेश केवट, शिवकुमार यादव, रोहित केवट, जितेंद्र चौधरी से गाय के विषय में पूछताछ की गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह गाय किसी व्यक्ति की नहीं है एवं संभवतः किसी वाहन की टक्कर से घायल हो गई है। चोट के कारण लंबे समय से उसका घाव ठीक नहीं हो रहा था।

गंभीरता को देखते हुए गश्ती दल में शामिल एएसआई अशोक सिंह, प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी, प्रधान आरक्षक अमित पटेल एवं आरक्षक अनुराग भार्गव द्वारा तत्काल पशु चिकित्सा सहायक/ गौ सेवक महेश केवट को मौके पर बुलवाया गया। घायल गाय का मौके पर प्राथमिक उपचार कराया गया। उपचार उपरांत गाय को ग्राम खोड़री के सरपंच की सुपुर्दगी में दिया गया एवं उसे सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया, जिससे उसकी समुचित देखभाल सुनिश्चित की जा सके। थाना रामनगर पुलिस द्वारा की गई यह मानवीय पहल से गाय के साथ यदि भविष्य में कोई अनहोनी घटना होती है तो होने वाली घटना/दुर्घटना से क्षेत्र में भ्रामक जानकारी तथा समाज में वैमनस्यता नहीं फैलेगी साथ ही शांति व्यवस्था कायम रहेगी ।*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget