घोघरा नाला एवं तिपान नदी में पुल का निर्माण कार्य स्वीकृत कराने पूर्व मंत्री ने लगाया ध्यान आकर्षण सूचना

घोघरा नाला एवं तिपान नदी में पुल का निर्माण कार्य स्वीकृत कराने पूर्व मंत्री ने लगाया ध्यान आकर्षण सूचना

*भाजपा नेता अनिल गुप्ता की मांग पर राह होगी आसान*


अनूपपुर

पूर्व उपाध्यक्ष विन्ध्य विकास प्राधिकरण अनिल कुमार गुप्ता ने मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नाम एक पत्र विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह के मार्फत भेजा था।जिसमें उन्होंने अनूपपुर जिले के जैतहरी से झांईताल मार्ग में स्थित घोघरा नाला एवं तिपान नदी पर पूर्व में निर्मित स्टाप डैम कम रपटा वर्षा ऋतु में टूट जाने के कारण जनहित में पुल निर्माण कराये जाने की मांग की थी। 

विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह ने पूर्व उपाध्यक्ष विन्ध्य विकास प्राधिकरण अनिल कुमार गुप्ता से प्राप्त पत्र के आधार पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को 9 जनवरी 2025 को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने अनुसूचित जनजाति क्षेत्र को जोड़ने वाली जैतहरी-झांईताल के मध्य घोघरा नाला एवं तिपान नदी पर पुल निर्माण कार्य स्वीकृत किये जाने का अनुरोध किया था।उन्होंने पत्र में लेख किया था कि नगर परिषद जैतहरी क्षेत्र में स्थित जैतहरी-झांईताल मार्ग में घोघरा नाला स्थित है। जिसमें विगत 40 वर्ष पूर्व एक पुलिया का निर्माण किया गया था।वर्षा के समय बाढ़ आने से उसके उपर से पानी बहने लगता है और लोगों का आवागमन बाधित होता है।वर्तमान में वह पुलिया कम रपटा स्टॉप डैम टूट चुका है। उक्त मार्ग लगभग 20 जनजातीय गांव को जोडती है।जिस कारण से इन्होने जैतहरी से झांईताल मार्ग में घोघरा नाला व तिपान नदी में पुल निर्माण कार्य स्वीकृत कराये जाने का अनुरोध किया है।

अतएव जैतहरी-झांईताल के मध्य घोघरा नाला एवं तिपान नदी में पुल निर्माण कार्य स्वीकृत किये जाने हेतु कृपया संबंधित को निर्देशित करने का अनुरोध है। लेकिन 6 माह बाद भी पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।जिस पर विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह ने 29 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश विधानसभा में ध्यान आकर्षण सूचना लगाई।जिसमें उन्होंने प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधानसभा भोपाल को लेख किया है कि लोक निर्माण मंत्री का ध्यान अविलम्बनीय सार्वजनिक महत्व के विषय की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ और अनुरोध करता हूं कि अध्यक्ष महोदय उसे उठाने की अनुज्ञा प्रदान करने की कृपा करेंगे। 

उन्होंने ध्यान आकर्षण सूचना में लेख किया है कि अनूपपुर जिले के जैतहरी विकासखण्ड एवं जैतहरी तहसील अंतर्गत जैतहरी झांईताल मार्ग में घोघरा नाला एवं तिपान नदी पुल क्षतिग्रस्त एवं आवागमन योग्य नही रह गया है।साथ ही अनुसूचित जनजाति विकास विभाग से कन्या शिक्षा परिसर का निर्माण जिसकी लागत लगभग 25.00 करोड़ रुपए है।घोघरा नाला एवं तिपान नदी के मध्य निर्माणाधीन है।घोघरा नाला एवं तिपान नदी में पुल का निर्माण न कराये जाने कन्या शिक्षा परिसर में अध्ययन करने वाले छात्राओं को आने जाने में जान हानि का खतरा है।साथ ही 20 जनजातीय ग्रामों का घोघरा नाला एवं तिपान नदी के कारण आवागमन प्रभावित है।

इस संबंध में पत्र के द्वारा मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर को अवगत कराया गया है।किन्तु किसी भी मद से उक्त कार्य स्वीकृत न किये जाने से कन्या छात्राओं के साथ ही जनजातीय ग्रामीण व अन्य वर्गों का आवागमन पूर्णतः बाधित है।जिससें स्थानीय जनप्रतिनिधियों को रोष एवं आक्रोश व्याप्त है।दिनांक 25 जुलाई 2025 के तेज बारिश के दौरान दो व्यक्ति बाढ़ में बह गये।जिसमें से एक का जीवन अंत हो गया है।शासन व जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से या अन्य मद से उक्त निर्माण कार्यों को स्वीकृत कर जन-जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget