नगर पालिका ने लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की दी चेतावनी

नगर पालिका ने लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की दी चेतावनी


अनूपपुर/कोतमा

नगर पालिका परिषद कोतमा के अध्यक्ष अजय सराफ ने एक प्रेस वार्ता में शहर में चल रहे निर्माण कार्यों और विवादों पर सफाई देते हुए लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की घोषणा की। वार्ड क्रमांक-04 में बन रहे बस स्टैंड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को लेकर चल रही भ्रामक खबरों को खारिज करते हुए सराफ ने बताया कि इस चार मंजिला भवन का टेंडर मात्र 1.5 करोड़ रुपये का हुआ है, जबकि कुछ लोग इसे 5.43 करोड़ रुपये की लागत का बता रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी केवल एक मंजिल का निर्माण हुआ है और पूरा भवन अभी निर्माणाधीन है। नगर पालिका को इसे अभी हस्तांतरित नहीं किया गया है। लीकेज और बेसमेंट में पानी जमा होने की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि लिफ्ट एरिया खुला होने के कारण बारिश का पानी अंदर आ रहा है, जिसे ठीक किया जाएगा।  

वार्ड क्रमांक-05 और 06 में कायाकल्प योजना के तहत बनाई गई सड़क की गुणवत्ता को लेकर भी नगर पालिका ने ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। सराफ ने बताया कि सड़क निर्माण के सात दिन के भीतर ही ठेकेदार को नोटिस दे दिया गया था। अब ठेकेदार को रोड को दोबारा बनाना होगा और पूरा काम पास होने के बाद ही भुगतान किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ठेकेदार अनुबंध के अनुसार काम नहीं करता है, तो उसे ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।  

वार्ड क्रमांक-02 में प्रस्तावित विशेष निधि की सड़क निर्माण योजना को लेकर कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों को भी खारिज किया गया। सराफ ने कहा कि इस परियोजना को रोकने के लिए न्यायालय का कोई आदेश नहीं है और कुछ लोग जानबूझकर नगर पालिका की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की सख्त निगरानी की जा रही है और कोई भी ठेकेदार लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget