नदी, नाले उफान पर, छत्तीसगढ़ व अमरकंटक मार्ग हुआ बंद, दोनो तरफ लगा लंबा जाम

नदी, नाले उफान पर, छत्तीसगढ़ व अमरकंटक मार्ग हुआ बंद, दोनो तरफ लगा लंबा जाम

*कई गांवों का संपर्क टूटा, सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात*


अनूपपुर 

जिले में हो रही भारी बारिश के कारण सभी नदी-नाले उफान पर हैं। राजेन्द्रग्राम-अमगवा रोड पर अचलपुर के पास मझगवा नाले में आई बाढ़ के कारण स्कूल बस सहित कई वाहन जाम में फंस गए हैं। पुल के ऊपर लगभग दो फीट बाढ़ का पानी बह रहा है। इसी नाले में पिछले दिनों एक 4 साल के बालक की बहने से मौत हो गई थी।राजेंद्रग्राम-अमरकंटक मार्ग पर भी स्थिति गंभीर है। राजेंद्रग्राम में स्थित रीवा-अमरकंटक रोड पर रपटे के ऊपर पानी बह रहा है, जिससे यह मार्ग भी बंद हो गया है।

सुरक्षा की दृष्टि से इस मार्ग पर पुलिस तैनात की गई है। लोगों को पुल पार न करने की हिदायत दी जा रही है। शासन ने भी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। एसडीओपी राजेंद्रग्राम नवीन तिवारी ने बताया कि रीवा-अमरकंटक मार्ग पर पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। इस कारण यातायात पूरी तरह बंद है। दोनों तरफ गाड़ियों और बसों की लंबी कतारें लग गई हैं। सुरक्षा कारणों से स्कूली बसों को भी रोका गया है। किसी भी व्यक्ति को पुल पार करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात है।

बीते 24 घंटे में जिले में औसत 0.803 इंच पानी गिरा है। अनूपपुर में 0.209 इंच, कोतमा में 0.512 इंच, बिजुरी में 1.157 इंच, जैतहरी में 1.457 इंच, वेंकटनगर में 1.035 इंच, पुष्पराजगढ़ में 0.189 इंच, अमरकंटक में 1.575 इंच और बेनीबारी में 0.291 इंच वर्षा दर्ज की गई।

*नदी नाले उफान पर, कई गांवों का संपर्क टूटा, छत्तीसगढ़ मार्ग बंद*

शहडोल

जिले में हो रही रुक रुक कर बारिश के कारण कई नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। खासतौर पर जैतपुर के खपरखुटा नदी ने खतरे के निशान को पार कर लिया है, जिससे आसपास के कई गांवों का संपर्क टूट गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, खपरखुटा नदी का पानी पुल से चार फीट ऊपर बह रहा है। यह मार्ग छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाला एक भीतरी महत्वपूर्ण मार्ग है, जो कुंवरपुर और जनकपुर की ओर जाता है। ऐसे में, दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे यातायात पर असर पड़ा है।

थाना प्रभारी जिया उल हक ने कहा, हमें जैसे ही जानकारी मिली, हमने तुरंत मौके पर पुलिस बल को तैनात किया। दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें हैं। हम स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। स्थानीय निवासी आशीष शुक्ला ने बताया कि यह मार्ग छत्तीसगढ़ को जोड़ने का एक भीतरी प्रमुख मार्ग है। नदी के उस पर कुंवरपुर एवं अन्य गांव के लोग जैतपुर बाजार एवं अस्पताल आते है। लेकिन नदी उफान में होने से लोगों को दिक्कत हो रही है। वहीं कई यात्री बसे भी पुल से पानी उतरने के इंतज़ार में खड़ी है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी दिनों में और बारिश की संभावना है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। हालांकि प्रशासन अलर्ट है और निचले स्तरों में जल भराव जहां होने की संभावना है वहां पर लगातार प्रशासन के अधिकारी निगरानी बनाए हुए हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget