चोरी से परेशान पटवारी ने चोर पकड़वाने पर रखा 51 हजार का इनाम
उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली के प्रकाश नगर स्थित राजस्व विभाग की कॉलोनी में 20 जून की रात एक पटवारी के घर चोरी हुई थी। चोरों ने लाखों के गहने और नकद रुपए चुरा लिए थे। पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ नहीं पाई है। इससे परेशान होकर पटवारी ने खुद चोरों को पकड़ने वाले को 51 हजार रुपए और 3 ग्राम सोना देने की बात कही है।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर तत्काल एसडीएम अंबिकेश सिंह भी पहुंचे और जांच शुरू की गई। पुलिस ने प्रारंभिक छानबीन की, लेकिन एक माह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी न तो चोरों का कोई सुराग मिला और न ही चोरी गया माल बरामद हो पाया।
जिसके बाद पटवारी राजेश प्रजापति ने अब खुद इनाम घोषित कर दिया है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से शपथ पत्र देकर कहा है कि जो भी व्यक्ति चोरों की पहचान बताएगा या चोरी का सामान वापस दिलाने में मदद करेगा, उसे 51 हजार रुपए नगद और तीन ग्राम सोना इनाम में दिया जाएगा। पटवारी का कहना है कि पुलिस प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया। इसी कारण उन्होंने खुद पहल कर यह इनाम घोषित किया है, ताकि चोरों की जानकारी मिल सके और चोरी गया सामान वापस आ सके।