जर्जर सड़क और अधूरी पुलिया से जनता परेशान, आपातकाल में नही पहुँच पा रही है एंबुलेंस

जर्जर सड़क और अधूरी पुलिया से जनता परेशान, आपातकाल में नही पहुँच पा रही है एंबुलेंस


अनूपपुर

ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी के कुरिहा टोला तक जाने वाली सड़क की बदहाली ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सड़क में कीचड़ और सड़क जर्जर हो चुकी है और कीचड़ से भरे इस रास्ते से स्कूल जाने वाले बच्चों को रोजाना संघर्ष करना पड़ता है। वहीं, इसी मार्ग पर बन रही पुलिया का काम भी अधूरा पड़ा है, जिससे आपातकालीन स्थितियों में एंबुलेंस और अन्य वाहनों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क और पुलिया के निर्माण का काम लंबे समय से अटका हुआ है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जिससे न केवल बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है, बल्कि स्वास्थ्य संकट के समय मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सकता।  

ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं। सड़क और पुलिया का काम पूरा होने से न केवल बच्चों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित होगी, बल्कि आपातकालीन सेवाएं भी सुचारू रूप से चल सकेंगी। गाँव वालों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क और पुलिया की  का काम शुरू नहीं किया गया, तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उनकी मांग है कि जिला प्रशासन तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करे और ग्रामीणों की परेशानी दूर करने के लिए ठोस कार्रवाई करे।                                                      

*इनका कहना है।                   

सड़क के संबंध में हमने कई बार जनपद से लेकर जिला तक पत्राचार किया है इसके बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।  

*बब्बू कोल सरपंच ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget