सीटी स्कैन सेंटर में कार्यरत युवती की संदिग्ध मौत
उमरिया
जिला अस्पताल उमरिया स्थित सीटी स्कैन सेंटर में कार्यरत सुभांगी सिंह (25 वर्ष) निवासी उमरिया की सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल लाए थे, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने अस्पताल परिसर में देर तक हंगामा किया। सुभांगी एक निजी कंपनी की सीटी स्कैन यूनिट में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थी। परिजनों के अनुसार, वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से तनाव में थी। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल चौकी प्रभारी अमर सिंह मौके पर पहुंचे और जरूरी जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव को मरचुरी में सुरक्षित रखवाई है।फिलहाल मौत के पीछे की असल वजह स्पष्ट नहीं है, अब सभी की नजरें पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं।